भारत में अभी भी साइक्लोन दितवाह का असर? भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी

1 hour ago

Last Updated:December 02, 2025, 11:04 IST

साइक्लोन दितवाह का असर कम होने लगा है. भारतीय तट के पास बंगाल की खाड़ी में यह एक डीप डिप्रेशन में बदल गया है. हालांकि, यह डिप्रेशन तट की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कम असर के साथ. वही, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए चेन्नई और आसपास के शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश और पानी भरने की वजह से छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं, लोगों को घर के अंदर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

भारत में अभी भी साइक्लोन दितवाह का असर? भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज में छुट्टीसाइक्लोन की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्यों में स्कूल बंद हैं.

श्रीलंका में 334 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ अब भारत के तटीय इलाकों पर पहुंच चुका है. हालांकि, दितवाह का लैंडफॉल नहीं हुआ. मगर, कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सोमवार देर रात तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश की वजह रिहायसी इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, मंगलवार को भी चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश को देखते हुए 2 दिसंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की करने की घोषणा की गई है. चेन्नई कलेक्टर रोशनी सिद्धार्थ जगड़े ने बताया कि तेज बारिश और इलाके में पानी भरने की संभावना को देखते हुए छुट्टी की घोषणा की जा रही है. चलिए 10 प्वाइंट्स में समझते हैं.

चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों में 2 दिसंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारियों ने यह फैसला देर रात भारी बारिश और जलभराव के खतरे को देखते हुए लिया. उनका कहना है कि बच्चों और आमजन की सुरक्षा सबसे जरूरी है.

साइक्लोन दितवाह की वजह से तमिलनाडु में बारिश से जुड़े कई हादसे हुए. बारिश से हुईं हादसों में तीन लोगों की जान जा चुकी है. आपदा प्रबंधन मंत्री केके एसएसआर रामचंद्रन ने यह जानकारी दी. मृतकों के परिवारों को जल्द मुआवजा मिलेगा.

चेन्नई के वेलाचेरी में AGS कॉलोनी पूरी तरह डूब गई है. लोग घरों में कैद हैं. पूनमल्ली में एक सरकारी बस और एक कार पानी में फंस गई. कई गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं.

काठीपारा फ्लाईओवर, जो कि एशिया के सबसे बड़े क्लोवरलीफ़ फ्लाईओवरों में से एक माना है, वह भी बारिश में डूब गया. इसकी वजह से चेन्नई के कई हिस्सों में किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. लोग घंटों फंसे रहे और ऑफिस-स्कूल जाने वाले परेशान हुए. बारिश ने पूरा शहर ठप कर दिया.

IMD ने मंगलवार सुबह तक चेन्नई-तिरुवल्लुर में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. तूफान का अवशेष अभी तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के पास है. 100-200 मिमी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने SDRF से तुरंत मुआवजा देने के आदेश दिए हैं. फसल, मकान, पशु और जान गंवाने वालों को मदद मिलेगी. वे खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई के कमांड सेंटर से स्थिति का जायजा लिया. मेयर प्रिया और मंत्री सेकर बाबू भी मौके पर रहे. 24×7 राहत कार्य जारी है.

चेन्नई में 22 सब-वे से पानी निकाल लिया गया और 1496 मोटर पंप तैनात हैं. सुपर-सकर ट्रक और 22 हजार कर्मचारी सड़कों पर जुटे हैं. जलभराव तेजी से हटाया जा रहा है. अडयार, कोसस्थलैयार और अरनियार नदियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

साइक्लोन दितवाह की वजह से तामिलनाडु के अलावा पु़डुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके भी प्रभावित हुए हैं. पुडुचेरी में भी भारी बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. साथ कई सरकारी ऑफिसों की छुट्टी कर दी गई. आंध्र प्रदेश में भी दक्षिण तटीय नेल्लोर, तिरुपति, रायलसीमा में भारी बारिश हो रही है. 3 दिसंबर तक बारिश हो रही है.

IMD के अनुसार, तूफान का केंद्र तमिलनाडु-पुडुचेरी तट से 25-80 किमी दूर समानांतर गुजर गया, लेकिन इसके बावजूद उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी नुकसान हुआ. चेन्नई और आसपास के जिलों में जलभराव, कई दर्जन फ्लाइट कैंसिल और तीन मौतें दर्ज हो चुकी हैं.

साइक्लोन दितवाह का असर केवल तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में ही नहीं रहा. बल्कि बंगलुरु और केरल तक हुआ. मंगलवार को जहां केरल में मूसलाधार बारिश हो रही है तो बेंगलुरु में बूंदाबांदी से पारा गिर गया है. ठंडी से लोग परेशान हैं.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

December 02, 2025, 10:50 IST

homenation

भारत में अभी भी साइक्लोन दितवाह का असर? भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी

Read Full Article at Source