बेतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणू देवी जीतीं, कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 18:18 IST

Bettiah Chunav Result 2025: बेतिया बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बेतिया विधानसभा सीट पर 2025 में रेणू देवी, वशी अहमद, अनिल कुमार सिंह सहित कई उम्मीदवार मैदान में हैं, पिछली बार रेणू देवी ने कांग्रेस को हराया था. मतदान 11 नवंबर को हुआ.

बेतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणू देवी जीतीं, कांग्रेस प्रत्याशी को दी मातबेतिया सीट के प्रमुख दावेदार. (News18)

Bettiah Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एक के बाद एक सीट के नतीजे सामने आने लगे हैं. किसी सीट पर बीजेपी तो किसी पर कांग्रेस या जेडीयू ने सफलता पाई है. इसी तरह का मामला बेतिया विधानसभा में भी देखने को मिला. बेतिया सीट से भाजपा की रेणू देवी ने जीत दर्ज कर ली है. शुरुआती राउंड से ही उनकी पकड़ मजबूत बनी रही. हालांकि, बीच में कुछ समय कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद भी आगे रहे. लेकिन, अंत में बीजेपी यह बढ़त निर्णायक साबित हुई. रेणु देवी 24 राउंड की गिनती के बाद 22373 वोटों के अधिक अंतर से चुनाव जीत चुकी हैं.

बेतिया बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. बेतिया की सीमा छह अन्य विधानसभा क्षेत्रों से लगती है. यह विधानसभा क्षेत्र बेतिया प्रखंड और मझौलिया प्रखंड के सभी 18 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित करता है. बेतिया विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 290424 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 153193 पुरुष, 137226 महिला और 5 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल पंजीकृत 284268 मतदाता थे, जिनमें 151263 पुरुष, 133004 महिला और 1 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.

बेतिया निर्वाचन क्षेत्र लगभग 217.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, बेतिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 56.06% मतदान हुआ, जबकि 2015 में यह 59.35% था.

2025 के प्रमुख उम्मीदवार (बेतिया सीट से)

रेणू देवी (बीजेपी)- वर्तमान विधायक
वशी अहमद (कांग्रेस)
अनिल कुमार सिंह (जन सुराज पार्टी)

बता दें कि इनके अलावा, बेतिया सीट से जागरूक जनता पार्टी से छठू शर्मा, निर्दलीय से रोहित कुमार सिकारिया और सुधारवादी पार्टी से सतीश कुमार भी मैदान में हैं. बता दें कि, बेतिया एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यहां पिछले चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. फिलहाल बेतिया सीट से बीजेपी से रेणू देवी विधायक हैं, जो 2025 के चुनाव में फिर से मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.

बेतिया विधानसभा चुनाव 2025 अपडेट्स

बीजेपी की प्रत्याशी रेणू देवी 2000 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. तीन चरणों की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद आगे निकल चुके हैं. बेतिया सीट पर 6 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी वसी अहमद 1108 वोट से आगे चल रहे हैं. 12वें राउंड की मतगणना के बाद फिर बीजेपी प्रत्याशी रेणू देवी ने 3619 वोट से बढ़त बना ली है. 15 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी रेणू देवी 7458 वोट से आगे. इसके बाद रेणू देवी लगातार आगे रहते हुए चुनाव जीत गईं.

बेतिया में 2020 में ये था जीत का अंतर

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की रेणु देवी ने इस सीट पर कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 18079 वोटों के अंतर से हराया था, जो इस सीट पर हुए कुल वोटों का 11.3% था. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा की रेणु देवी को 52.83% वोट शेयर मिला था.

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 06:17 IST

homebihar

बेतिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणू देवी जीतीं, कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात

Read Full Article at Source