Last Updated:November 14, 2025, 22:46 IST
Bihar Chunav Result: शशि थरूर ने बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार पर कांग्रेस और राजद को सर्जिकल जांच की सलाह दी. उन्होंने एनडीए की रणनीति और महिला मतदाताओं को लाभ देने पर भी सवाल उठाए. बिहार चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है, जबकि महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिहार चुनाव को लेकर पार्टी पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)तिरुवनंतपुरम. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन की करारी हार ने कांग्रेस के भीतर भी हलचल मचा दी है. इसी माहौल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी पर सीधा वार किया है. मीडिया से बातचीत में थरूर ने साफ कहा कि कांग्रेस और राजद समेत पूरे गठबंधन को अपने प्रदर्शन की सर्जिकल जांच करनी होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि चुनावी नतीजों को किसी एक बहाने या एक मुद्दे पर टालकर नहीं छोड़ा जा सकता. यह हार कई मोर्चों पर विफलता का परिणाम है.
थरूर का बयान और भी तीखा तब हो गया जब उन्होंने कहा कि चुनावी विश्लेषण में आधे-अधूरे तर्क नहीं चलेंगे… हर पहलू पर कठोरता से समीक्षा करनी होगी क्योंकि जनता ने जिस स्पष्टता से संदेश दिया है, उसे अनदेखा करना गठबंधन को और गर्त में धकेल देगा. उनके शब्दों में, यह सिर्फ हार नहीं, पूरे गठबंधन के लिए चेतावनी की घंटी है.
उन्होंने कहा कि बिहार में मुझे वहां प्रचार के लिए नहीं बुलाया गया था, इसलिए जो लोग वहां गए थे, उन्हें बेहतर पता होगा कि वहां क्या हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में वरिष्ठ सहयोगी कांग्रेस पार्टी नहीं थी. थरूर ने एनडीए सरकार पर आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले महिला मतदाताओं को कथित तौर पर लाभ देने का आरोप भी लगाया.
उन्होंने महाराष्ट्र में इसी तरह की प्रथाओं का हवाला देते हुए कहा कि चाहे हम इसे पसंद करें या नहीं… यह हमारे कानूनों के तहत वैध है. मुझे डर है कि यह पहली बार नहीं है कि हमने राज्य सरकारों को इस तरह के काम करते हुए देखा है, जिससे समाज के कुछ वर्गों को लाभ मिल रहा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Thiruvananthapuram,Kerala
First Published :
November 14, 2025, 22:35 IST

1 hour ago
