बिहार चुनाव में RJD के 18 में 16 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे, AIMIM-JDU ने किया खेल

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 16:03 IST

Bihar Chunav Result : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार सबसे चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला है. जहां कभी मुस्लिम बहुल इलाकों में RJD की पकड़ मजबूत मानी जाती थी, वहीं इस बार पार्टी के 18 में से 16 मुस्लिम उम्मीदवार हार की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. कई सीटों पर एआईएमआईएम ने अप्रत्याशित रूप से बढ़त ली तो कई जगह जेडीयू और बीजेपी ने सीधे मुकाबले में RJD को पीछे धकेल दिया. यह नतीजे सिर्फ सीटों का हिसाब नहीं बदल रहे, बल्कि राज्य की राजनीति के एक बड़े मिथक को भी तोड़ रहे हैं.

बिहार चुनाव में RJD के 18 में 16 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे, AIMIM-JDU ने किया खेलबिहार चुनाव: मुस्लिम इलाकों में RJD हारी, AIMIM-JDU-BJP को बढ़त. तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

पटना. मुस्लिम बहुल इलाकों में इस बार मुकाबला सीधा नहीं रहा. एआईएमआईएम, जेडीयू और बीजेपी तीनों ही दलों ने RJD के पारंपरिक समीकरण को तोड़ दिया.सबसे अहम बात यह कि जहां भी एआईएमआईएम या जेडीयू मजबूत मौजूदगी में थी, वहां RJD के उम्मीदवार तीसरे–चौथे स्थान तक खिसक गए. इन नतीजों का पैटर्न साफ संकेत देता है कि- जहां एआईएमआईएम एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी, वहां मुस्लिम वोट सीधे उसी के पास गया. जहां जेडीयू ने स्थानीय स्तर पर मजबूत उम्मीदवार उतारे, वहां मुस्लिम-अति पिछड़ा-स्थानीय जातीय समीकरण RJD के खिलाफ गया. जहां BJP ने दबदबा बनाकर रखा, वहां मुकाबला दोतरफा हो गया और RJD तीसरे नंबर तक खिसक गई.

दरअसल, मुस्लिम बहुल इलाकों में इस बार RJD को दोनों दिशाओं से चुनावी चोट पड़ी है. एक ओर एआईएमआईएम ने उनका कोर वोट लिया तो दूसरी ओर जेडीयू-BJP ने व्यापक गठजोड़ से उन्हें पटखनी दी. आइए हम सीटवार नजर डालते हैं कि 18 सीटों में किन 16 सीटों पर राजद पिछड़ गई और किन दो सीटों पर वह आगे है.

बायसी- पूर्णिया की बायसी सीट पर एआईएमआईएम के गुलाम सरवर पहले स्थान पर, जबकि BJP के विनोद कुमार दूसरे और RJD के अब्दुल सुभान तीसरे स्थान पर हैं. यह नतीजा साफ दिखाता है कि मुस्लिम वोट पूरी तरह एआईएमआईएम की ओर खिसक गया. केवटी- दरभंगा के केवटी में BJP के मुरारी मोहन झा आगे चल रहे हैं, जबकि RJD के फराज फातिमी तीसरे नंबर पर खिसक गए. दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम के मोहम्मद अनिसुर रहमान हैं. यह भी एक बड़ा संकेत है कि मुकाबला दोतरफा नहीं रहा. जोकीहाट- सबसे दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला जोकीहाट का रहा है. यहां पहले स्थान पर एआईएमआईएम के खुर्शीद आलम तो दूसरे स्थान पर जेडीयू के मंजर आलम रहे. तीसरे पर जन सुराज के सरफराज आलम और चौथे नंबर पर RJD के शाहनवाज आलम रहे हैं. यहां यह भी बता दें कि सरफराज और शाहनवाज पूर्व सांसद दिवंगत तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. ठाकुरगंज– फिर वही पैटर्न रहा जहां पहले नंबर पर एआईएमआईएम के गुलाम हुसैन, दूसरे पर BJP–जेडीयू के गोपाल कुमार अग्रवाल और RJD के सऊदी आलम तीसरे स्थान पर रहे. सिमरी बख्तियारपुर- यहां भी RJD के युसूफ सलाउद्दीन LJP (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं. कांटी- RJD के मोहम्मद इसराइल मंसूरी दूसरे नंबर पर पहुंचे, जबकि पहली पोज़िशन पर जेडीयू के अजीत कुमार बने हुए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाकों में RJD के 16 उम्मीदवार पीछे, AIMIM, JDU और BJP ने पारंपरिक समीकरण बदले.

इन सीटों पर भी राजद को झटका

गोरिया कोठी- यहां BJP के देवेश कांत सिंह आगे और RJD के अनवर उल हक पीछे हैं. समस्तीपुर- RJD के इस्लाम शाहीन, जेडीयू की अश्वमेघ देवी से पीछे हैं. नरकटिया- RJD के शमी मोहम्मद जेडीयू के विशाल कुमार से पिछड़े. ढाका- RJD के फैसल रहमान, BJP के पवन जायसवाल से पीछे. सुरसंड- RJD के सईद अबू दोजाना जेडीयू के प्रोफेसर नागेंद्र रावत से पिछड़ते हुए. कोचाधामन- एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर पहले, RJD के मुजाहिद आलम दूसरे और BJP की बीना देवी तीसरे स्थान पर रहीं. प्राणपुर- RJD की इशरत परवीन दूसरे नंबर पर, जबकि BJP की निशा सिंह आगे हैं. नाथ नगर- RJD के शेख जियाउल हसन दूसरे स्थान पर, पहले नंबर पर LJP (रामविलास) के मिथुन कुमार हैं. रफीगंज- RJD के गुलाम शाहिद पीछे और जेडीयू के प्रमोद कुमार सिंह आगे हैं. जमुई- BJP की श्रेयसी सिंह बड़ी लीड में हैं, RJD के मोहम्मद सब आलम दूसरे स्थान पर.

जहां RJD आगे है (2 सीटें)

रघुनाथपुर – यहां RJD के ओसामा साहब आरामदायक बढ़त में हैं. दूसरे स्थान पर जेडीयू के विकास कुमार सिंह. इसे पार्टी की पक्की जीत मानी जा रही है.
बिस्फी- यहां तस्वीर उलझी हुई है. RJD के आसिफ अहमद पहले नंबर पर, लेकिन BJP के हरीभूषण ठाकुर कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
सीट किसी भी ओर जा सकती है.

मुस्लिम इलाकों में RJD क्यों कमजोर पड़ी?

बिहार चुनाव के परिणाम सिर्फ यह नहीं बता रहे कि RJD के मुस्लिम उम्मीदवार क्यों हार रहे हैं, बल्कि यह भी कि राज्य की सामाजिक-राजनीतिक संरचना अब पुरानी धारणाओं पर नहीं चल रही. मुस्लिम मतदाता इस बार मोनोलिथिक ब्लॉक नहीं रहे-उन्होंने सीट-दर-सीट अलग-अलग विकल्प चुना. RJD के लिए यह सिर्फ हार नहीं, बल्कि अपने पारंपरिक वोट बैंक के बदलते स्वरूप को समझने की सबसे बड़ी चेतावनी है. आने वाले चुनावों में यह पैटर्न पार्टी की रणनीति को पूरी तरह बदल सकता है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 16:03 IST

homebihar

बिहार चुनाव में RJD के 18 में 16 मुस्लिम उम्मीदवार पीछे, AIMIM-JDU ने किया खेल

Read Full Article at Source