Last Updated:November 14, 2025, 19:17 IST
बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए की जीत का राज बताया. आइए जानते हैं पीएम मोदी के विजयी भाषण की एक एक बातें...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार स्टाइल में गमछा हिलाकर लोगों को मैसेज दिया.बिहार में चमत्कारिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और आभार जताया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार स्टाइल में गमछा लहराया और बिहार के लोगों को एक मैसेज देने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, यह सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत है. आइए जानते हैं पीएम मोदी की स्पीच के लेटेस्ट अपडेट…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी मइया से संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा, जय छठी मइया. उन्होंने कहा, यह प्रचंड जीत, यह अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया. आज हर घर में बनेगी मखाने की खीर. प्रधानमंत्री ने वोट चोरी के आरोपों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, हम तो अपनी मेहनत से जनता का दिल चुराकर बैठे हैं.
प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बिहार में ये चुनाव जंगलराज बनाम विकास का डबल इंजन का मुद्दा वाला चुनाव था. अब बिहार में जंगलराज की नोएंट्री. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता ने अटूट विश्वास और प्रेम का नतीजा दिखा है.
जेपी नड्डा ने कहा, जो लोग बिहार की जनता को बदनाम करने में लगे थे, घुसपैठियों को बचाने में लगे थे, उन्हें तो जनता ने जवाब दिया ही है. जो कांग्रेस परजीवी पार्टी को भी जवाब दिया है.
जेपी नड्डा ने कहा, 2014 में जब हमें कम सीटें मिलीं तो बिहार की जनता को नागवार गुजरी. अब बिहार के लोगों ने उसकी भरपाई कर दी है. भारत की जनता ने बताया है कि सुशासन ही उसके लिए मायने रखता है. बिहार के नतीजों में भी यही देखने को मिला है. सर्वाधिक स्ट्राइक रेट बिहार की जनता ने हमें दिया है.
जेपी नड्डा ने कहा, यह विकास बनाम जंगल राज का चुनाव था … और लोगों ने विकास को जनादेश दिया. बिहार की जनता ने सुनामी के रूप में जनादेश दिया. डबल इंजन की सरकार है, बिहार की जनता ने उसे और मजबूत किया है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 18:55 IST

2 hours ago
