बिहार की बेटी का मालदीव में कमाल, कैरम वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

1 hour ago

Last Updated:December 09, 2025, 16:33 IST

मंगलवार 02 दिसंबर से 07 दिसंबर तक मालदीव में आयोजित सातवीं कैरम वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में ज़िले की चनपटिया निवासी काजल कुमारी ने इतिहास रच दिया है.काजल ने महिला डब्ल्स मुकाबलों में दो गोल्ड और महिला सिंगल्स में एक सिल्वर जीतकर चम्पारण ही नहीं, बल्कि सूबे का नाम भी रौशन किया है.

बिहार की बेटी का मालदीव में कमाल, कैरम वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडलकाजल कुमारी

पश्चिम चम्पारण. मंगलवार 02 दिसंबर से 07 दिसंबर तक मालदीव में आयोजित सातवीं कैरम वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में जिले की चनपटिया निवासी काजल कुमारी ने इतिहास रच दिया है. काजल ने महिला डबल्स मुकाबलों में दो गोल्ड और महिला सिंगल्स में एक सिल्वर जीतकर चम्पारण ही नहीं, बल्कि सूबे का नाम भी रोशन किया है. बता दें कि 6 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कनाडा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान सहित अन्य कई देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था. बड़ी बात यह है कि इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

मिली जानकारी के अनुसार, महिला सिंगल्स के फाइनल में काजल और एल. कृथना आमने-सामने थी, जिसमें काजल उपविजेता रही. वह (काजल) मुख्य रूप से चनपटिया नगर निवासी संजय कुमार गुप्ता और किरण देवी की पुत्री हैं. साल 2005 में उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ गईं. तब से लेकर अब तक (दो दशक) वो लगातार कैरम खेल रही हैं और बिहार सहित पूरे देश का मान बढ़ा रही हैं.

2018 में बनी कोरिया चैंपियन
वर्तमान में उनकी जीत की उपलब्धि को इसलिए विशेष माना जा रहा है, क्योंकि वह अपनी चार महीने की बेटी को लेकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने मालदीव पहुंची थीं. वैवाहिक जीवन के साथ मातृत्व की भूमिका को भी बखूबी निभाते हुए उन्होंने इस प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया है. वर्ष 2018 में वो कोरिया चैंपियन बनी थीं, जिसे मेंस और वीमेंस श्रेणी में अब तक की उनकी सबसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि वह अब तक कुल तीन बार वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

मालदीव में दर्ज की जीत
चनपटिया नगर के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में काजल मुंबई स्थित इंडियन आयल कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी सफलता में उनके शुरुआती कोच धर्मेंद्र कुमार की बड़ी भूमिका रही है. मालदीव में मिली अपनी शानदार जीत पर काजल का कहना है कि ‘देश के लिए खेलते हुए मेडल लाना हमेशा गर्व का क्षण होता है. मातृत्व और खेल दोनों को संतुलित करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन परिवार के सहयोग ने इसे आसान कर दिया’.

About the Author

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover...और पढ़ें

Location :

Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar

First Published :

December 09, 2025, 16:33 IST

homesports

बिहार की बेटी का मालदीव में कमाल, कैरम वर्ल्ड कप में जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

Read Full Article at Source