बाहुबली अनंत सिंह चुनाव तो जीत गए लेकिन क्या विधानसभा जा पाएंगे, ले सकेंगे शपथ

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 15:30 IST

बाहुबली नेता अनंत सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. हालांकि इस मामले में अभी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है. चूंकि ये हत्या का गंभीर मामला है लिहाजा ये सवाल जरूर है कि चुनाव जीतने के बाद भी क्या वह शपथ ग्रहण कर पाएंगे या नहीं. अगर शपथ ले भी ली तो क्या बिहार विधानसभा की कार्यवाही में शिरकत कर पाएं.

बाहुबली अनंत सिंह चुनाव तो जीत गए लेकिन क्या विधानसभा जा पाएंगे, ले सकेंगे शपथमोकामा में इस बार अनंत सिंह का आरजेडी की वीणा देवी से सीधा मुकाबला है.

बिहार के बाहुबली नेता और जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह 29,700 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. करीब एक पखवाड़ा पहले ही उन्हें दुलारचंद यादव की हत्या में गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से वह जेल में ही हैं.

वह इस जीत के बाद क्या शपथ ग्रहण ले सकेंगे और विधानसभा पहुंचेंगे, ये एक जटिल कानूनी और राजनीतिक प्रश्न है. अनंत सिंह के रिहा होने की संभावना कई कारकों पर निर्भर करेगी. उनका शपथ लेना और विधानसभा पहुंचना भी अदालत के रुख पर निर्भर करेगा.

अनंत सिंह पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसी में एक मामले में उन्हें दस साल की सजा हुई थी. जिसके बाद उन्हें अयोग्य ठहराया गया और उनकी सदस्यता चली गई.

2020 में अनंत सिंह आरजेडी के टिकट पर मोकामा से विधायक बने थे लेकिन आर्म्स एक्ट केस में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.इसके बाद पटना हाईकोर्ट ने अगस्त 2024 में अनंत कुमार सिंह को दो आर्म्स एक्ट मामलों में बरी कर दिया. हाईकोर्ट ने दोनों निचली अदालतों के फैसलों को रद्द कर दिया.

चार्जशीट कब दाखिल होगी

इसी फैसले के बाद अनंत सिंह रिहा भी हुए और चुनाव लड़ने के योग्य भी हो गए. लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों के बीच ही जब दुलारचंद की हत्या हुई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी चार्जशीट दाखिल करनी है. इसमें दो से तीन महीने का समय भी लग सकता है. हो सकता है कि ये पहले भी हो जाए लेकिन जब तक चार्जशीट दाखिल नहीं होती, तब तक उनके जेल से बाहर आना आसान नहीं होगा.

शपथग्रहण पर भी संशय 

लिहाजा वो नई विधानसभा की शपथग्रहण के लिए बाहर आ पाएंगे, उस पर सवाल भी है और ये इतना आसान भी नहीं. क्योंकि कोर्ट हत्या के ऐसे संगीन मामलों में जमानत नहीं देती. अलबत्ता जो कुछ भी होगा वो चार्जशीट के बाद होगा.

चार्जशीट के बाद उन्हें शपथग्रहण के लिए अदालत जमानत दे सकती है लेकिन ये पक्का नहीं है कि इस मामले की अदालती प्रक्रिया शुरू होने से पहले वो जेल से बाहर आ पाएं. जैसा कि पंजाब के सांसद अमृतपाल सिंह के साथ हुआ. कोर्ट ने उन्हें रिहा नहीं किया. वह अब तक लोकसभा की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाए हैं. अलबत्ता उन्हें शपथ ग्रहण के लिए जमानत दी गई थी.

पंजाब के सांसद अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. यानि वह जेल से बाहर आकर शपथ ग्रहण तो कर पाए लेकिन लोकसभा की बैठकों में सक्रिय रूप से भागीदारी नहीं कर पाए हैं.

चार्जशीट पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा

कुछ ऐसा ही अनंत सिंह के साथ भी हो सकता है. उन्हें विधानसभा में सदस्यता की शपथग्रहण के लिए बेशक कोर्ट से राहत मिल जाए लेकिन ये इस पर भी निर्भर करेगा कि चार्जशीट में उन पर कोई सी धाराओं में केस फ्रेम किया जा रहा है. अनंत सिंह का लगातार कहना है कि वह दुलार चंद यादव की हत्या में वहां मौजूद नहीं थे. दूर थे. उसमें उनका हाथ नहीं है. अगर जांच में उनकी संलिप्तता को हल्की धाराओं में दिखाया गया तो उन्हें कोर्ट से जमानत बेशक मिल सकती है और तब वह विधानसभा की कार्यवाहियों में हिस्सा भी ले सकेंगे.

हालांकि उनके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, और भारतीय अस्त्र अधिनियम जैसे मामले शामिल हैं.

किन हालात में विधानसभा में दाखिल हो सकते हैं

अनंत सिंह जमानत और शपथग्रहण के बाद ही विधानसभा में जा सकते हैं औऱ वहां की कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं. जमानत मिलना या न मिलना कई बातों पर निर्भर करेगा, जैसे उनके आरोप कितने गंभीर हैं और सबूत कितने मजबूत हैं. वह रिहा होने पर वह गवाहों को कितना प्रभावित कर सकते हैं. क्या उनकी रिहाई से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का डर है.
लिहाजा इस मामले में अंतिम फैसला अदालत का ही होगा. हालांकि उनके तुरंत रिहा होने की संभावना कम लगती है, क्योंकि उन पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं.

Sanjay Srivastavaडिप्टी एडीटर

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...और पढ़ें

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

November 14, 2025, 15:30 IST

homeknowledge

बाहुबली अनंत सिंह चुनाव तो जीत गए लेकिन क्या विधानसभा जा पाएंगे, ले सकेंगे शपथ

Read Full Article at Source