फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब से 1.61 करोड़ के फोन गायब, पुलिस के हाथ-पैर फूले

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 12:04 IST

एर्नाकुलम के फ्लिपकार्ट डिलीवरी हब्स से 1.61 करोड़ के 332 मोबाइल फोन गायब हुए हैं. इस कारण केरल पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब से 1.61 करोड़ के फोन गायब, पुलिस के हाथ-पैर फूलेइस घटना ने केरल पुलिस के हाथ पैर फूला दिए हैं.

केरल के एर्नाकुलम जिले में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब्स पर 1.61 करोड़ रुपये मूल्य के 332 मोबाइल फोन के गायब होने की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. फ्लिपकार्ट के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर एर्नाकुलम ग्रामीण साइबर पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस के अनुसार यह धोखाधड़ी एर्नाकुलम जिले के कंजूर, कुरुप्पमपडी, मेक्कड और मुवत्तुपुझा स्थित फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब्स पर सामने आई.

एफआईआर में सिद्दीकी के. अलियार, जसीम दिलीप, हारिस पी.ए. और माहिन नौशाद को आरोपी बनाया गया है, जो क्रमशः कंजूर, कुरुप्पमपडी, मेक्कड और मुवत्तुपुझा हब्स के प्रभारी थे. प्राथमिकी के अनुसार इन आरोपियों ने 8 अगस्त से 10 अक्टूबर के बीच फर्जी पतों और विभिन्न मोबाइल नंबरों का उपयोग कर फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म से 332 मोबाइल फोन ऑर्डर किए.

गायब हुए फोन का कुल मूल्य 1.61 करोड़ रुपये है. इसमें ऐपल (आईफोन), सैमसंग गैलेक्सी, वीवो और आईक्यूओ जैसे ब्रांड शामिल हैं. प्राथमिकी के विवरण के अनुसार कंजूर हब से 38 फोन (18.14 लाख रुपये), कुरुप्पमपडी हब से 87 फोन (40.97 लाख रुपये), मेक्कड हब से 101 फोन (48.66 लाख रुपये) और मुवत्तुपुझा हब से 106 फोन (53.41 लाख रुपये) के ऑर्डर किए गए थे. ये सभी फोन संबंधित डिलीवरी सेंटरों पर पहुंचने के बाद लापता हो गए. पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित धाराओं के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी है. हम और जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ करेंगे.पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य संभावित संदिग्धों और नेटवर्क की तलाश में गहन जांच कर रही है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 14, 2025, 12:02 IST

homenation

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी हब से 1.61 करोड़ के फोन गायब, पुलिस के हाथ-पैर फूले

Read Full Article at Source