Last Updated:December 09, 2025, 13:53 IST
पीएम मोदी ने मंगलवार को एनडीए के सांसदों को संबोधित किया.Prime Minister Modi at the NDA Parliamentary Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहा कि देश अब पूरी तरह ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ के दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां सुधार तेज़ गति से और स्पष्ट इरादे के साथ हो रहे हैं. पीएम ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार के सारे रिफॉर्म्स पूरी तरह नागरिक केंद्रित हैं, ये सिर्फ आर्थिक या राजस्व बढ़ाने तक सीमित नहीं हैं.
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि हमारा लक्ष्य आम नागरिकों की रोजमर्रा की मुश्किलों को खत्म करना है ताकि हर व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता तक बढ़ सके. रिफॉर्म एक्सप्रेस को हर घर तक पहुंचाना है और दिन-प्रतिदिन की परेशानियों को दूर करना है. बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में आम लोगों की असली समस्याओं को सक्रिय रूप से सामने लाएं. उन्होंने कहा कि इन वास्तविक मुद्दों के आधार पर ही नीतियां बनेंगी, ताकि सुधारों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.
बार-बार एक ही डाटा मांगने की संस्कृति को जड़ से खत्म करना है
प्रधानमंत्री ने कागजी कार्रवाई पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि 30-40 पेज के फॉर्म भरवाने और बार-बार एक ही डाटा मांगने की संस्कृति को जड़ से खत्म करना है. हमें सेवाएं नागरिक के दरवाजे तक पहुंचानी हैं. उन्होंने जोर दिया कि सरकार ने नागरिकों पर भरोसा करते हुए सेल्फ-सर्टिफिकेशन की व्यवस्था लागू की और पिछले दस साल में इसका कोई दुरुपयोग नहीं हुआ.
पीएम ने कहा कि यह भरोसा सफल रहा है और आगे भी यही रास्ता अपनाएंगे. पीएम मोदी ने दोहराया कि उनकी सरकार के लिए ‘ईज ऑफ लाइफ’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ दोनों समान रूप से सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. उन्होंने कहा कि सुधारों का मकसद सिर्फ कारोबार को आसान करना नहीं, बल्कि आम आदमी का जीवन सरल और सम्मानजनक बनाना है.
एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री के इस विजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बैठक में मौजूद नेताओं ने इसे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की दिशा और दृष्टि का स्पष्ट खाका बताया. प्रधानमंत्री के इस संबोधन से साफ है कि आने वाले दिनों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं में और तेजी से डिजिटलीकरण, डी-ब्यूरोक्रेटाइजेशन और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण देखने को मिलेगा.
First Published :
December 09, 2025, 13:51 IST

1 hour ago
