Last Updated:December 02, 2025, 12:32 IST
Bihar Politics News : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी हलचल और दिलचस्प घटनाओं का दौर जारी रहा. पहले दिन अधिकांश विधायकों ने शपथ ली थी, जबकि मंगलवार को बचे हुए विधायकों ने शपथ ग्रहण किया. इसी दौरान लोरिया सीट से निर्वाचित विधायक विनय बिहारी ने ऐसा अंदाज़ अपनाया जिसने सदन का माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया. खास बात यह कि उनके पीछे मशहूर गायिका और अब विधायक मैथिली ठाकुर भी पीछे बैठी हुई थीं.
बिहार विधानसभा में शपथ से पहले विनय बिहारी ने सुनाई भोजपुरी कविता, पीछे बैठी थीं मैथिली ठाकुर. पटना. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने गंभीर राजनीतिक माहौल को कुछ क्षणों के लिए हल्का, मनोरंजक और यादगार बना दिया. लोरिया से निर्वाचित विधायक विनय बिहारी ने शपथ लेने से पहले भोजपुरी कविता के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके बाद सदन में हंसी और ताली से माहौल खुशनुमा हो गया. खास बात यह कि इस भोजपुरी गायक के पीछे लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर बैठी हुई थीं जो दरभंगा के अलीनगर से विधायक चुनी गई हैं. हुआ कुछ यूं कि जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष ने विनय बिहारी का नाम पुकारा, उन्होंने औपचारिक शपथ से पहले भोजपुरी में कविता सुनाना शुरू कर दिया. यह दृश्य देखकर सदन में मौजूद विधायकों में मुस्कुराहट की लहर दौड़ गई. दरअसल, जैसे ही स्पीकर ने विनय बिहारी का नाम पुकारा, उन्होंने शपथ से पहले अचानक भोजपुरी में कविता सुनानी शुरू कर दी. यह देखकर सदन में मौजूद कई विधायक हंस पड़े.
भोजपुरी कविता से शुरू हुई शपथ
जब विनय बिहारी ने गाना गाने के पक्ष में दलील दी तो विपक्ष के कुछ सदस्यों ने चुटकी ली. इस पर विनय बिहार ने तपाक से कहा- गाना गाकर विधायक बने हैं तो अब शपथ में भी गाना जोड़ दिया. मजाक का पल और बढ़ा और टिप्पणियां हुईं तो विनय बिहारी मुस्कुराते हुए बोले- बिल्कुल सही बात है, मैं गाना गाकर ही विधायक बना हूं इसलिए शपथ से पहले भोजपुरी कविता सुनाई. लगता है यहां कुछ लोगों को भोजपुरी पसंद नहीं. उनकी इस टिप्पणी ने सदन में और ठहाके गूंजा दिए. बिहार विधानसभा के इस सत्र का यह दृश्य आने वाले समय में याद रखा जाएगा.
स्पीकर का हस्तक्षेप-अभी सिर्फ शपथ लीजिए
हंसी-मजाक के बाद स्पीकर ने हंसते हुए कहा- विधायक जी, अभी सिर्फ शपथ लीजिए भाषण बाद में दीजिए.इसके बाद विनय बिहारी ने औपचारिक रूप से शपथ ली और रजिस्टर में हस्ताक्षर किया. विनय बिहारी के इस अंदाज की मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है. कई यूजर्स ने इसे सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भाषाई पहचान और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक बताया है. बहरहाल, विनय बिहारी की
About the Author
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
First Published :
December 02, 2025, 12:32 IST

1 hour ago
