नोएडा में खुला ऐपल का पहला स्‍टोर, कब से बिकना शुरू होगा सामान

1 hour ago

Last Updated:December 09, 2025, 20:01 IST

Apple Store in Noida : ऐपल ने देश में एक और स्‍टोर खोल दिया है. दिल्‍ली और मुंबई के बाद अब नोएडा में पांचवां स्‍टोर खोला गया है. कंपनी का कहना है कि अगले साल तक मुंबई में एक और स्‍टोर खोले जाने की तैयारी है.

नोएडा में खुला ऐपल का पहला स्‍टोर, कब से बिकना शुरू होगा सामानऐपल का पांचवां स्‍टोर नोएडा में खोला गया है.

नई दिल्‍ली. आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने भारत में अपना पांचवां स्‍टोर भी खोल दिया है. भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ती पहुंच को और विस्‍तार देते हुए कंपनी ने अब नोएडा में भी स्‍टोर खोल दिया है. कंपनी ने नोएडा के सेक्‍टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में अपना स्‍टोर खोला है. ऐपल की उपाध्यक्ष (स्टोर एवं खुदरा परिचालन) वनेसा ट्रिगब ने कहा कि कंपनी हर नए स्टोर के खुलने पर अविश्वसनीय ऊर्जा और उत्साह देख रही है. इसे देखते हुए कंपनी अगले साल मुंबई में एक और स्टोर खोलेगी.

इससे पहले कंपनी ने मुंबई और दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और पुणे में भी अपने स्टोर खोले हैं. ट्रिगब ने कहा कि नए स्टोर के लिए नोएडा को इसलिए चुना गया, क्योंकि यहां छात्रों, रचनाकारों और उद्यमियों का जीवंत और तेजी से बढ़ता समुदाय है. उन्होंने कहा कि यह स्टोर एक ऐसी जगह के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी आपस में मिलती हैं. आप महसूस कर सकते हैं कि लोग ऐसी जगह को कितना महत्व देते हैं, जहां वे हमारे उत्पादों का अनुभव कर सकें, नए कौशल सीख सकें, जरूरी मदद पा सकें और उन लोगों से जुड़ सकें जो रचना करना पसंद करते हैं. इस नजरिये के आधार पर ही हमने अपनी अगली जगह चुनी है.

स्‍टोर खुलने से ग्राहकों को खींचने में मदद
ट्रिगब ने कहा कि ऐपल नोएडा स्टोर की शुरुआत देशभर में दिख रही गति को बढ़ाती है और इस क्षेत्र में हमें ग्राहकों के और करीब लाया है. हम लगातार नवाचार कर रहे हैं, ताकि कहीं भी मौजूद ग्राहकों तक पहुंचा जा सके. हम अपने ऑनलाइन और भौतिक स्टोर को एक निर्बाध खरीदारी अनुभव प्रदान करने के रूप में देखते हैं. ऐपल की व्यापक खुदरा दृष्टि पर चर्चा करते हुए ट्रिगब ने कहा कि हर नया स्टोर कंपनी के भारतीय ग्राहकों के साथ संबंधों को मजबूत करता है, जो अब स्टोर पर सिर्फ उत्पाद खरीदने ही नहीं, बल्कि सीखने, खोज करने और यह जानने जाते हैं कि आईफोन, मैक और अन्य उत्पादों से क्या-क्या संभव है.

मुंबई में एक और स्‍टोर खुलेगा
कंपनी की उपाध्‍यक्ष ने बताया कि ऐपल अगले साल मुंबई में एक और खुदरा स्टोर खोलने की योजना बना रही है. उन्‍होंने कहा कि हमारा भारत से संबंध पहले से कहीं अधिक गहरा है और कंपनी की खुदरा वृद्धि भारत में 25 वर्षों से अधिक समय से बने संबंधों को दर्शाती है. जब हम रिटेल स्‍टोर खोलते हैं तो उस शहर के ग्राहकों के साथ सीधे तौर पर जुड़ जाते हैं. इससे हमारे प्रोडक्‍ट के साथ उनके संबंध भी मजबूत बनते हैं और कारोबार को फायदा होता है.

कब से बिकने लगेंगे प्रोडक्‍ट
कंपनी ने नोएडा में डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना स्‍टोर खोला है. इसमें प्रोडक्‍ट की बिक्री 11 दिसंबर, 2025 को दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. कंपनी ने इस बार के स्‍टोर की थीम मोर (Peacock) रखी है. नोएडा और आसपास के ग्राहकों के लिए यह स्‍टोर काफी मददगार होगा. इससे पहले कंपनी ने दिल्‍ली में भी स्‍टोर खोला था. नोएडा में स्‍टोर खोले जाने के बाद ग्राहकों को ऑनलाइन प्रोडक्‍ट खरीदने से पहले उसे छूकर देखने का मौका मिलेगा.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 09, 2025, 20:01 IST

homebusiness

नोएडा में खुला ऐपल का पहला स्‍टोर, कब से बिकना शुरू होगा सामान

Read Full Article at Source