Bihar Election Result ECI LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की हलचल बढ़ चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे 2025 के लिए 234 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी फाइट दिख रही है. हालांकि, एनडीए को बढ़त है. नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव… बिहार चुनाव 2025 के नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि अबकी बार बिहार किसका होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए 243 सीटों पर मतगणना जारी है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. हर सीट पर शुरुआती रुझान आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए आगे है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. शुरुआती रुझानों से बिहार में सरकार की धुंधली तस्वीर दिख जाएगी. एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज के रिजल्ट पर भी सबकी नजरें होंगी. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.
इलेक्शन कमीशन यानी चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए आज यानी शुक्रवार सुबह 8 बजे से काउटिंग शुरू होगी. इस मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली है. यह चुनाव न केवल शांतिपूर्ण रहा, बल्कि इसमें शून्य पुनर्मतदान के अनुरोध और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के दौरान शून्य अपील दर्ज की गई, जो लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है.
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं. 2,616 उम्मीदवारों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की ओर से कहीं भी पुनर्मतदान का कोई अनुरोध नहीं किया गया. इसी तरह, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान 38 जिलों में दलों की ओर से शून्य अपील प्राप्त हुईं. इससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का प्रमाण मिलता है.
November 14, 202508:29 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार में एनडीए को बंपर बढ़त
Bihar Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे 2025 के लिए रुझान आ रहे हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट में एनडीए को गजब बढ़त मिलती दिख रही है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए अभी 64 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, महागठबंधन करीब 38 सीटों पर आगे चल रहा है. अगर यही रुझान आगे रहे तो यह क्लोज फाइट नहीं मानी जाएगी. प्रशांत किशोर की जनसुराज अभी 2 सीटों पर आगे है. अभी तक वीआईपी का खाता नहीं खुला है.
November 14, 202508:17 IST
Bihar Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में जनसुराज का खुला खाता
Bihar Result Live: बिहार चुनाव 2025 के रिजल्ट में प्रशांत किशोर की जनसुराज का खाता खुल गया है. बिहार की एक सीट पर प्रशांत किशोर की जनसुराज आगे चल रही है. मनिहार सीट से कांग्रेस का भी खाता खुल गया है. अभी तक के रुझान के मुताबिक, एनडीए 31 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 19 सीटों पर आगे है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अभी एक सीट पर आगे चल रही है.
November 14, 202508:15 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर, कौन आगे?
Bihar Assembly Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझान आ रहे हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके रुझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच टाइट फाइट देखने को मिल रही है. हालांकि, शुरुआती ट्रेंड में एनडीए और महागठबंधन काफी करीब हैं. एनडीए 24 सीटों पर तो महागठबंधन 16 सीटों पर आगे है. खुद तेजस्वी यादव अपनी राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. अभी तक 40 सीटों के रुझान आ चुके हैं.
November 14, 202508:11 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट के शुरुआती रुझान में एनडीए आगे
बिहार चुनाव रिजल्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों का पहला रुझान जदयू के पक्ष में गया है. पोस्टल बैलेट के खुलते ही एनडीए 6 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी तेजस्वी यादव के महागठबंधन का खाता तक नहीं खुला है. प्रशांत किशोर भी अभी खाता खोलने में असफल रहे हैं. बिहार में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है.
November 14, 202508:09 IST
Bihar Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए आने लगे रुझान, कौन आगे?
Bihar Result LIVE Updates: बिहार की सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसगे बाद ईवीएम से वोट गिने जाएंगे. बिहार विधानसभा परिणाम का पहला रुझान आ गया. पहला रुझान एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. उधर तेजस्वी यादव का महागठबंधन शुरुआती रुझानों में पिछड़ता दिख रहा है. अभी के रुझानों के मुताबिक, एनडीए सीटों पर आगे है तो महागठबंधन पर चल रहा है. बिहार में दो चरणों में वोटिंग हुई है और शाम तक नतीजे साफ हो जाएंगे.
November 14, 202508:02 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए काउंटिंग शुरू
Bihar Chunav Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई. बिहार चुनाव के वोटों की गिनती के लिए सबसे पहले बैलेट पेपर खुल रहे हैं. अगले आधे घंटे तक पोस्टल बैलेट से गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती होगी. इसके साथ ही अब बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए रुझान आने शुरू हो चुके हैं.
November 14, 202507:54 IST
Tejashwi Yadav Result Live: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले क्या बोले तेजस्वी यादव?
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 से पहले राजद कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ाई गई है. अत्तिरिक्त पुलिस बलो की नियुक्ति की गई है और मतों की गणना आज हो रही है. इससे पहले न्यूज18 इंडिया के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार देने वाली सरकार आज आ रही है. तेजस्वी यादव खुद राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सीट पर का भी नतीजे हम आपको बताएंगे.
November 14, 202507:47 IST
Bihar Election Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल में क्या?
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में हैं. बिहार चुनाव के लिए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की गई है. महागठबंधन को फिर से सत्ता से दूर दिखाया गया है. हालांकि, महागठबंधन दावा कर रहा है कि उसकी जीत होगी. न्यूज18 इंडिया के पोल में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. अब से कुछ देर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. इससे एग्जिट पोल का सच भी पता चल जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाण का हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.
November 14, 202507:33 IST
Bihar Chunav Vote Counting Live: बिहार चुनाव रिजल्ट में सबसे पहले बैलेट पेपर की वोटिंग
Bihar Chunav Vote Counting Live Updates: चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए मतगणना अब से कुछ देर बाद सुबह 8 बजे शुरू होगी. पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जो ईवीएम गिनती के अंतिम दौर से पहले पूरी होनी चाहिए. डाक मतपत्रों की गिनती आरओ या सहायक आरओ की देखरेख में उम्मीदवारों या उनके एजेंटों के समक्ष होगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे ईवीएम की गिनती आरंभ होगी.
November 14, 202507:23 IST
Bihar Election Result Live Updates in Hindi: बिहार चुनाव रिजल्ट, कुछ घंटों का इंतजार, किसकी बनेगी सरकार
Bihar Election Result Live Updates in Hindi | Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए मतगणना शुरू होने में अब कुछ मिनट बचे हैं. आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और शुरुआती रुझान आने लगेंगे. करीब 9 बजे तक ईवीएम के पहले राउंड का काउंटिंग पूरा होगा. 9 बजे से पहले कोई भी रुझान आना किसी भी आधाकारिक जरिए से संभव नहीं है. इस बीच नेताओ का पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया है. बिहार की 243 सीटों पर वोटों की गिनती एक साथ शुरू होगी.
November 14, 202507:14 IST
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार चुनाव रिजल्ट पर क्या बोले राजद सांसद मनोज झा
Bihar Election Result Live: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 की मतगणना से पहले राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ‘हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं. राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव होगा. उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि एग्ज़िट पोल पूंजी का खेल है, बाज़ार का खेल है, ‘शहंशाह’ का खेल है. हम यह खेल नहीं खेलते…”
November 14, 202507:08 IST
Bihar chunav Result 2025 Live: बिहार चुनाव रिजल्ट का सबसे सटीक विश्लेषण न्यूज18 इंडिया पर देखें
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam Live Upates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट की घड़ी आ गई है. एनडीए या महागठबंधन किसकी सरकार बनेगी, अब से कुछ देर बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. बिहार की सभी 243 सीटों का रिजल्ट आज आ रहा है. इसके लिए न्यूज18 इंडिया ने पूरी तैयारी कर ली है. अलग-अलग सीटों से न्यूज18 इंडिया के रिपोर्टर आपको सबसे पहले और सटीक रिजल्ट बताएंगे. इतना ही नहीं, न्यूज18 इंडिया के स्टूडियों में बैठे तमाम दिग्गज राजनीतिक विश्लेषक हार-जीत का एनालिसिस भी करेंगे. इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम का सबसे बेहतर नतीजा देखने के लिए न्यूज18 इंडिया चैनल को देखते रहें. अगर आप पढ़कर अपडेट लेना चाहते हैं तो न्यूज18 हिंदी की वेबसाइट पर बने रहें और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
बिहार चुनाव रिजल्ट का सबसे सटीक विश्लेषण न्यूज18 इंडिया पर.
November 14, 202506:54 IST
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले BJP का खास निर्देश
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 LIVE Updates (Bihar Chunav Result LIVE): बिहार चुनाव रिजल्ट के लिए भाजपा ने एक निर्देश जारी किया है. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सभी नेताओं और पार्टी के अन्य लोगों को जश्न में अति न करने का निर्देश दिया है. पार्टी मुख्यालय में केवल सादे समारोहों की संभावना है. कार्यकर्ताओं को पटाखे न लाने और बैंड आदि न बजाने के लिए कहा गया है. शीर्ष नेताओं ने कहा है कि दिल्ली विस्फोट की संवेदनशीलता को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
November 14, 202506:48 IST
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने क्या भविष्यवाणी की?
Bihar Assembly Election Result 2025 Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट 2025 में आज नतीजों का दिन है. बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में अब बस कुछ घंटों का इंतजार है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ‘चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी. परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं. लेकिन बिहार की जनता ‘जंगलराज’ के ‘युवराज’ को कड़ा संदेश देगी…” बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. दो चरणों में वोटिंग हुई है.
#WATCH | Lakhisarai | #BiharElection2025 | Bihar’s Deputy Chief Minister and BJP candidate from the Lakhisarai Assembly seat Vijay Kumar Sinha says, “The public will decide who will win the elections, ‘parivarvaadi log’ consider politics as their fiefdom. But the public of Bihar… pic.twitter.com/5c3dGAgS09
— ANI (@ANI) November 14, 2025
November 14, 202506:40 IST
Bihar Chunav Mokama Seat Result Live: मोकामा में अनंत सिंह के लगे पोस्टर- जेल का फाटक टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा.
Bihar Chunav Mokama Anant Singh Seat Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट में मोकामा सीट भी काफी अहम है. मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच कड़ी टक्कर है. बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले दोनों के आवास जीत तैयारी हो रखी है. दोनों के घर पर भोज के पकवान बन रहे हैं. जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के आवास के बाहर एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है जेल का फाटक टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा.
* मतगणना केंद्र के लिए अनंत सिंह के मतगणना एजेंट निकल चुके हैं.
* अनंत सिंह के समर्थकों और काउंटिंग एजेंट ने मतगणना से पहले दावा किया कि जीतेंगे 50 हजार से अधिक वोट से.
November 14, 202506:31 IST
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: बिहार में दोनों चरणों में कितनी वोटिंग हुई?
Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार में दो चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 121 तो दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई. बिहार में 11 नवंबर को 122 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 68.79 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक की सर्वाधिक संख्या है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने यह जानकारी दी. गुंजियाल ने बताया कि पहले चरण का मतदान छह नवंबर को हुआ था और उसमें 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दोनों चरणों को मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 66.90 (अस्थायी) रहा, जो पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है. गुंजियाल ने कहा, ‘दोनों चरणों में कुल 2,616 उम्मीदवार मैदान में हैं और 7.45 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं.’
November 14, 202506:18 IST
Bihar Election Result 2025 News: एनडीए या महागठबंधन...किसके सिर सजेगा बिहार का ताज? नतीजे आज
Bihar Election Result 2025 Live: महागठबंधन या एनडीए, बिहार में सत्ता की चाबी जनता किसके हाथ में देगी? नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव… कौन होगा बिहार का सरताज? आज उसका फैसला हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए आज नतीजों का दिन है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. सबकी निगाहें आज के नतीजों पर टिकी हैं. एक ओर नीतीश कुमार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने को बेताब हैं तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव पहली बार सीएम की कुर्सी पर नजर गड़ाए हुए हैं. उधर प्रशांत किशोर के प्रदर्शन पर भी देश की नजर है. तो चलिए जानते हैं बिहार इलेक्शन रिजल्ट्स से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट्स.
November 14, 202506:05 IST
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले जानिए सभी खास बातें
* राज्यभर में सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था की गई है.
* मतगणना का संचालन 243 रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में होगा, जिनके साथ 243 काउंटिंग ऑब्ज़र्वर और उम्मीदवार या उनके एजेंट उपस्थित रहेंगे.
* कुल 4,372 मतगणना टेबल स्थापित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइज़र, एक काउंटिंग असिस्टेंट और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया गया है.
* इसके अलावा उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक काउंटिंग एजेंट भी मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
* मतगणना आज यानी 14 नवंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी.
* आयोग के निर्देशानुसार, पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद EVM मतगणना सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.
* डाक मतपत्रों की गिनती EVM की अंतिम से पहले वाली राउंड से पहले पूरी कर ली जाएगी.
* डाक मतपत्रों की गिनती उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में RO/ARO द्वारा की जाएगी.
* EVM मतगणना के दौरान, कंट्रोल यूनिट्स को राउंडवार टेबल पर लाया जाता है और गिनती एजेंटों को दिखाया जाता है ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि सीलें सुरक्षित हैं और क्रमांक फॉर्म 17C (भाग I) के रिकॉर्ड से मेल खाते हैं.
* EVM में दर्ज वोटों की संख्या को फॉर्म 17C की प्रविष्टियों से मिलाया जाता है. यदि किसी प्रकार का अंतर पाया जाता है, तो उस मतदान केंद्र की VVPAT पर्चियों की गिनती अनिवार्य रूप से की जाएगी.
* EVM मतगणना पूरी होने के बाद, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केंद्रों का यादृच्छिक चयन VVPAT सत्यापन के लिए किया जाएगा.
* VVPAT की पर्चियों को EVM परिणामों से मिलाया जाएगा, और यह प्रक्रिया उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों की उपस्थिति में होगी.
November 14, 202505:56 IST
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam Live: चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने कुछ दिशा निर्देश जारी किया है. इसका पालन करना सबके लिए अनिवार्य है चाहे वो आम जनता हो या मीडिया चैनल्स.
* मतगणना को लेकर किसी भी अफवाह या अनौपचारिक स्रोत पर भरोसा न करें.
* टीवी चैनल और इंटरनल मीडिया चैनल के लोग भी मतगणना के लेकर दिशानिर्देश.
* चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर रुझान और नतीजे हर राउंड के बाद आएंगे.
* आयोग सभी से आग्रह करता है कि वे आधिकारिक पोर्टल का ही उपयोग करें ताकि सटीक और सत्यापित जानकारी प्राप्त हो सके.
November 14, 202505:52 IST
Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट पर क्या बोले मंत्री श्रवण कुमार
Bihar Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले बिहार के मंत्री और नालंदा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार श्रवण कुमार ने कहा, ‘2020 में भी विपक्ष दावा कर रहा था कि वे सरकार बनाएंगे… इसलिए जनता का विश्वास अर्जित करने के बजाय, आप (विपक्षी नेता) अहंकार में ये सब कह रहे हैं. इसलिए विपक्षी नेता जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें अहंकार है, और जो अहंकारी होते हैं वे कभी भी लोगों का दिल नहीं जीत सकते, न ही वे लोगों के हितों की रक्षा कर सकते हैं.’ श्रवण कुमार ने महागठबंधन की जीत के दावे पर यह बयान दिया.
#WATCH Nalanda | Bihar minister and JDU candidate from Nalanda assembly seat, Shrawon Kumar says, “In 2020 also the opposition was claiming that they will form the government…So, instead of earning the public’s trust, you (opposition leaders) are saying all these things out of… pic.twitter.com/lWWY6ptar1
— ANI (@ANI) November 13, 2025

1 hour ago
