Last Updated:December 09, 2025, 10:11 IST
बहादुरगढ़ में रफ्तार का कहर।दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार स्विमिंग कोच की मौत।बहादुरगढ़ में बालोर बाईपास फ्लाईओवर पर बीती रात को हुआ हादसा।तेज रफ्तारी ट्राइबर कार ने मारी स्कूटी में टक्करमृतक कोच नवनीत खत्री दिल्ली का रहने वाला था।दिल्ली शिक्षा विभाग में कोच था, बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में भी अभ्यास कराने आता थासोमवार रात एच
HR_0912_JHAJJAR_SWIMING COACH DEATH_PRADEEP DHANKHARबहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार स्विमिंग कोच की मौत का मामला सामने आया है. बहादुरगढ़ के बालौर बाईपास फ्लाईओवर के पास बीती रात यह हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार रेनॉल्ट ट्राइबर कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते स्कूटी सवार स्विमिंग कोच नवनीत खत्री की मौके पर ही मौत हो गई.
नवनीत खत्री मूल रूप से बहादुरगढ़ के कुलासी गांव का रहने वाला था. फिलहाल वह अपने परिवार सहित दिल्ली में रहता था. नवनीत दिल्ली के शिक्षा विभाग में बतौर कोच काम करने के साथ-साथ बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में भी अभ्यास कराने आता था.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात एचएल सिटी से घर जाते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया. हादसा दिल्ली रोहतक मार्ग पर देर रात का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने मृतक स्विमिंग कोच के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
वहीं आरोपी कार चालक कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था. उसकी तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है. परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने के बाद स्विमिंग कोच नवनीत खत्री के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
स्कूटी के उड़े परखच्चे
गौरतलब है कि इस हादसे में कार के अगले हिस्से से स्कूटी की टक्कर हुई और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. स्कूटी को पहचानना भी मुश्किल है.
About the Author
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Location :
Jhajjar,Jhajjar,Haryana
First Published :
December 09, 2025, 10:11 IST

2 hours ago
