तिरुपति में 4 नॉन-हिंदू कर्मचारी, आस्था के खिलाफ काम, दिखाया बाहर का रास्ता

7 hours ago

Last Updated:July 20, 2025, 07:23 IST

Tirupati Temple Employee Suspended News: तिरुपति मंदिर देवस्थानम ने अपने 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. उनपर दूसरे धर्म के प्रति आस्था का आरोप है.

तिरुपति में 4 नॉन-हिंदू कर्मचारी, आस्था के खिलाफ काम, दिखाया बाहर का रास्ता

तिरुपति मंदिर में 4 लोग कर रहे थे गैर हिंदू काम.

Tirupati Temple: आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के प्रबंधन कमेटी (टीटीडी) ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. उन पर गैर-हिंदू होने और अन्य धार्मिक आस्थाओं के प्रैक्टिस का आरोप लगा है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने इसकी जानकारी दी. निलंबित कर्मचारियों में डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (गुणवत्ता नियंत्रण) बी एलिज़ार, स्टाफ नर्स, बीआईआरआरडी अस्पताल, एम प्रेमवती, ग्रेड-1 फार्मासिस्ट, बीआईआरआरडी अस्पताल, और एसवी आयुर्वेद फार्मेसी की डॉ. जी असुंथा शामिल हैं.

टीटीडी ने इस घटना पर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘इन कर्मचारियों पर संस्थान की आचार संहिता का उल्लंघन करने और एक हिंदू धार्मिक संगठन का प्रतिनिधित्व और उसके लिए काम करते हुए अपने कर्तव्यों का गैर-जिम्मेदाराना ढंग से पालन करने का आरोप है.’ बयान में कहा गया है कि टीटीडी सतर्कता विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद नियमों के अनुसार उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई और चारों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Tirumala,Chittoor,Andhra Pradesh

homenation

तिरुपति में 4 नॉन-हिंदू कर्मचारी, आस्था के खिलाफ काम, दिखाया बाहर का रास्ता

Read Full Article at Source