तकलीफ-चेस्ट पेन और कफ, डइग्नोसिस-डॉग बाइट, इलाज-रैबीज वैक्सीन...कभी सुने हैं?

44 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 08:12 IST

Motihari News : बिहार के मोतिहारी जिले में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यहां एक पीएचसी में चेस्ट पेन और खांसी का इलाज कराने पहुंचे मरीज को डॉक्टर ने रेबीज़ यानी डॉग बाइट का टीका लगा दिया गया. जैसे ही मरीज ने गांव में लोगों को अपना पर्चा दिखाया, मामला आग की तरह फैल गया.

तकलीफ-चेस्ट पेन और कफ, डइग्नोसिस-डॉग बाइट, इलाज-रैबीज वैक्सीन...कभी सुने हैं?मोतिहारी के संग्रामपुर पीएचसी में खांसी वाले मरीज को लगा दी डॉग बाइट की सुई.

मोतीहारी/अवनीश कुमार सिंह. पूर्वी चंपारण जिले में स्वास्थ्य विभाग एक अजीबो-गरीब कारनामे को लेकर सुर्खियों में है. मोतिहारी अस्पताल में चेस्ट पेन और खांसी का इलाज कराने गए मरीज को डॉक्टर ने डॉग बाइट की सुई दिलवा दी. खांसी का आराम नहीं होने पर मरीज ने जब ग्रामीणों को पुर्जा दिखाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. मरीज डॉग बाइट की सुई पड़ने से किसी अनहोनी से डरा हुआ है. मामला संग्रामपुर पीएचसी का बताया जा रहा है और पुर्जा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है. जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं. इधर संग्रामपुर पीएचसी प्रभारी ने इसे किसी अस्पताल कर्मी द्वारा साजिश का हिस्सा बताया है. वहीं उक्त मरीज को देखने से भी इंकार किया जा रहा है. लेकिन पुर्जा पर देखने वाले डॉक्टर का नाम डॉ पंकज कुमार ही लिखा गया है.

संग्रामपुर पीएचसी की लापरवाही का मामला

मोतीहारी जिला के संग्रामपुर पीएचसी के कारनामे के कारण इलाज कराने आए मरीज के पैर तले जमीन खिसक गई है. सोशल मीडिया पर वायरल पुर्जा के अनुसार रामकिशुन राम संग्रामपुर पीएचसी में चेस्ट पेन और खांसी का इलाज कराने गए थे. अस्पताल में 11.04 मिनट पर पुर्जा कटाया गया. पुर्जा पर डॉक्टर पंकज कुमार का नाम अंकित है. पुर्जा पर मरीज की शिकायत में चेस्ट पेन और कफ लिखा हुआ है. वहीं प्रोविजनल डायग्नोसिस में डॉग बाइट लिखा हुआ है. पुर्जा के अनुसार मरीज को रेबीज का वैक्सीन 28 नवंबर को पहला डोज दिया गया है. वहीं दूसरे डोज के लिए भी बुलाया गया है.

मोतीहारी के पीएचसी में मरीज को गलत वैक्सीन

इधर कफ और चेस्ट पेन की शिकायत ठीक नहीं होने पर मरीज द्वारा गांव के कुछ लोगों को पुर्जा दिखाया गया. पुर्जा पर डॉग बाइट की सुई देख कर मरीज डर गया. मरीज रामकिशुन ने कहा कि- हमको सिर्फ खांसी और सीना में दर्द था. कुकुर (कुत्ता) काटा है, ई बात हमने अस्पताल में कहीं नहीं कही थी. दूसरी ओर वायरल हो रहे पर्चे पर अब पीएचसी प्रभारी ने इसे अस्पताल कर्मियों की साजिश बताया है और मरीज को दोबारा देखने से भी इंकार कर दिया है. लेकिन, पर्चे पर साफ लिखा नाम-डॉ. पंकज कुमार है और इस दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा- मामले की जांच होगी

मरीज के अनुसार उसने अस्पताल में कुत्ता काटने की बात नहीं कही थी, सिर्फ खांसी और सीना में दर्द की बात कही थी.मामला तूल पकड़ने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. संग्रामपुर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर पंकज कुमार के इस करतूत मामले में स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हुआ है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला अपर चिकित्सा पदाधिकारी एस एन सत्यार्थी ने कहा कि अस्पताल में पुर्जा कैसे कटा और कौन मरीज को कफ और चेस्ट पेन में डॉग बाइट की सुई दी गई, इसके लिए विभाग ने 4 सदस्यीय टीम बनाई है जो जांच करेगी और

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

First Published :

December 02, 2025, 08:12 IST

homebihar

तकलीफ-चेस्ट पेन और कफ, डइग्नोसिस-डॉग बाइट, इलाज-रैबीज वैक्सीन...कभी सुने हैं?

Read Full Article at Source