Last Updated:November 12, 2025, 11:46 IST
Senior Citizen Quota- कई बार रिजर्वेशन कराते समय सीनियर सिटीजन को ट्रेन में मिडिल या अपर बर्थ मिल जाती है और उनको कोटा का लाभ नहीं मिलता है.इस वजह से सफर के दौरान चढ़ने उतरने में उन्हें परेशानी होती है और मजा खराब हो जाता है. आखिर क्या है सीनियर सिटीजन कोटे का लाभ लेने का आसान तरीका, जानें-
बुकिंग के समय छोटी सी गलती की वजह से नहीं मिल पाती है लोवर बर्थ.Easy way to get lower berth. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और ग्रुप में ट्रेन से सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं. आपको यह नियम पता है कि सीनियर सिटीजन को लोवर बर्थ अलाट होती है, लेकिन जब टिकट बनकर सामने आता है तो मिडिल या अपर बर्थ मिल जाती है तो आप परेशान हो जाते हैं, क्योकि इस उम्र में मिडिल या अपर में बर्थ में चढ़ना मुश्किल होता है. ऐसे आप रेलवे को जमकर कोसते हैं. पर कई बार आप की एक छोटी सी गलती की वजह से सीनियर सिटीजन को लोवर बर्थ नहीं मिलती है. आइए लोवर बर्थ मिलने का सटीक तरीका बताते हैं.
रेल मंत्रालय के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रेनों में सीनियर सिटीजन (पुरुष 60 वर्ष से अधिक, महिला 58 वर्ष से अधिक) के अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए लोवर बर्थ का एक संयुक्त कोटा होता है, जो स्लीपर से लेकर एसी क्लास में अलग-अलग होता है. इसके तहत आरक्षण करने पर सीनियर सिटीजन या महिलाओं को लोवर बर्थ दी जाती है.
लोवर बर्थ पाने का सटीक तरीका
सीनियर सिटीजन टिकट बुक कराते समय सीनियर सिटीजन को विकल्प चुनना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ सबसे जरूरी बात यह है कि एक पीएनआर यानी एक टिकट में एक या दो सीनियर सिटीजंस को लोवर बर्थ दी जा सकती है. अगर आपने एक टिकट पर दो से अधिक तीन या चार सिटीजंस का टिकट बुक कराते हैं तो इस कोटा का लाभ नहीं मिलेगा. आपको मिडिल या अपर बर्थ मिल सकती है.
View this post on Instagram
बर्थ खाली होने पर ही मिलेगा कोटा का लाभ
सीनियर सिटीजंस कोटे का लाभ ट्रेन में बर्थ खाली होने पर मिलेगा. यानी अगर किसी ट्रेन में अंतिम समय टिकट बुक कराते हैं तो संभावना है कि लोवर बर्थ फुल हो चुकीं हों और लोवर बर्थ का लाभ न मिल पाए. अगर बर्थ खाली हुई तो स्वत: ही लोवर बर्थ मिल जाएगी.
महिलाओं का संयुक्त कोटा
सीनियर सिटीजंस कोटे के साथ ही महिलाओं का कोटा भी शामिल है. यानी अगर किसी ट्रेन में पहले से महिला या गर्भवती महिलाओं का कोटा लग गया तो संभावना है सीनियर सिटीजन का लाभ न मिले.
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जो नई दिल्ली– डिब्रूगढ़ राजधानी है. इसमें कुछ बुजुर्ग ट्रेन में टीटीई से शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने सीनियर सिटीजन कोटा अप्लाई किया था लेकिन सभी को मिडिल और अपर बर्थ मिली है. इसमें टीटीई समझा रहा है कि एक पीएनआर यानी टिकट में एक या दो सीनियर सिटीजन को अप्लाई करना चाहिए, वरना इसका लाभ नहीं मिलेगा.
सीनियर सिटीजन या महिलाओं का कोटा
स्लीपर क्लास में 6 से 7 लोवर बर्थ प्रति कोच, थर्ड एसी में 4 से 5 लोवर बर्थ प्रति कोच, सेकंड एसी 3 से 4 लोवर बर्थ प्रति कोच कोटा होता है. इसी के तहत बर्थ मिलती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 11:40 IST

1 hour ago
