Last Updated:December 09, 2025, 17:48 IST
क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के D-कंपनी से भी बड़ा एक आतंकी नेटवर्का बन रहा है? भारतीय जांच एजेंसियां लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर क्या खुलासा किया है, जिससे हड़कंप मचने वाला है? क्या अनमोल बिश्नोई ने खुलासा किया है कि लॉरेन्स गैंग के 25-27 देशों में नेटवर्क चल रहे हैं? दाऊद और लॉरेंस गैंग की तुलना क्या संकेत दे रहे हैं?
क्या दाऊद इब्राहिम से आगे निकल गया यह युवा डॉन?क्या अपराध की दुनिया में एक नया डॉन पैदा ले लिया है? क्या टेंशन में आ गया है अंडरलर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम? क्या डी कंपनी से भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है भारत का यह युवा डॉन? चेहरे में गुरुर, मूंछों पर ताव और बेखौफ अंदाज. भारत का वह डॉन जो जेल में रहकर भी 26-27 देशों में चला रहा है क्राइम ऑपरेशन. जिसकी धमक और गरजना से बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में खलबली मच जाती है. क्या वह डॉन दाऊद इब्राहिम से भी बड़ा डॉन बन रहा है? अपराध की दुनिया में एक बड़ा तुलनात्मक विश्लेषण शुरू हो गया है. भारतीय जांच एजेंसियां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर इंडिया लाकर उससे पूछताछ में जो खुलासे कर रही है, वह हैरान करने वाले हैं.
एक से बढ़कर एक खुलासे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी को युवा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पहुंच और दायरे के बारे में पता चल रहा है. लॉरेन्स गैंगे के करानामे 90 के दशक के सबसे कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम को भी पीछे छोड़ दिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऑपरेशन की शैली और विस्तार को देखकर जांच एजेंसियां चौंक गई हैं, जो दाऊद इब्राहिम की D-कंपनी से काफी अलग है.
क्या दाऊद से भी आगे निकल जाएगा यह डॉन
दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी का राज मुंबई, खाड़ी देश, दुबई, पाकिस्तान और कुछ हद तक यूरोप तक ही चलता था. डी-कंपनी का ऑपरेशन का आधार सोने की तस्करी, रिएल एस्टेट कारोबार, ड्रग्स, हथियार और फिरौती-फिल्मी कलाकारों और बिल्डरों से अवैध वसूली तक सीमित था. डी कंपनी का तकरीबन 10 हजार करोड़ का साम्राज्य तैयार हो गया था. लेकिन 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के बाद दाऊद अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हो गया. उसके अलकायदा और अन्य आतंकी समूहों से लिंक हो गए.
ल़ॉरेंस और दाऊद में किसका नेटवर्थ ज्यादा?
वहीं, ल़ॉरेंस बिश्नोई की भारत के आलावा 25-26 देशों में उपस्थिति है. कनाडा, अमेरिका, थाईलैंड, कंबोडिया, यूरोप के देशों के साथ-साथ पुर्तगाल और रूस में भी उपस्थिति है. ल़ॉरेंस का स्टाइल सोशल मीडिया, वर्चुअल नंबर से टारगेट किलिंग, धमकाकर पैसे की उगाही करना. लॉरेंस गैंग भी दाऊद की तरह फिल्मी दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए बाबा सिद्दिकी जैसे लोगों को मर्डर कर खौफ पैदा किया है. सलमान खान और पवन सिंह जैसे भोजपुरी स्टार को धमकाकर अपनी रौब जमा रहा है. कहा जा रहा है कि अभी फिलहाल लॉरेंस गैंग की चल-अचल संपत्ति तकरीबन 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. अनमोलल बिश्नोई से पूछचाछ में इस गैंग के भी सीमा पार से खालिस्तानी लिंक सामने आए हैं.
एनआईए की पूछताछ
एनआईए की जांच के दौरान यह पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग कम समय में पूरी दुनिया में फैल गया है. यह फैलाव मुख्य रूप से डिजिटल तकनीक पर आधारित है. कनाडा और अमेरिका में गैंग का मजबूत आधार है, जहां से गोल्डी बरार जैसे प्रमुख गुर्गे ऑपरेशन चलाते थे, जो अब बगावत कर चुके हैं. पुर्तगाल, रूस और पूर्वी एशियाई देशों में भी गैंग की उपस्थिति दर्ज की गई है. जांच एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो जिन प्रमुख देशों में लॉरेंस गैंग की दादागिरी या वित्तीय लेनदेन चल रहा हैं, उनमें कनाडा, अमेरिका, थाईलैंड, पुर्तगाल, रूस, जॉर्जिया, अजरबैजान, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात (और कुछ अफ्रीकी देश प्रमुख हैं.
जानकारों की मानें तो अभी लॉरेंस को दाऊद से आगे मानना जल्दबाजी होगा. दाऊद इब्राहिम की D-कंपनी की वित्तीय जड़ें, राजनीतिक संरक्षण और सुरक्षा एजेंसियों के अंदर तक पहुंच अद्वितीय थी. उसका करोड़ों का साम्राज्य तीन दशकों से अधिक समय तक चला. लेकिन लॉरेंस गैंग ने इंटरनेट, वर्चुअल नंबर और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भौगोलिक सीमाओं को तोड़ा है. यह तकनीक उसे कम समय में ज्यादा देशों में भर्ती और फिरौती के ऑपरेशन चलाने की क्षमता देती है. ऐसे में दाऊद इब्राहिम का अपराध साम्राज्य वित्तीय और राजनीतिक प्रभाव के मामले में अभी भी बड़ा है, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग अंतर्राष्ट्रीय फैलाव और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके 21वीं सदी का सबसे खतरनाक और तेजी से बढ़ता हुआ संगठित अपराध सिंडिकेट बन सकता है.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 17:48 IST

2 hours ago
