जीरो... ई लो नस काट लो... PK पर सोशल मीडिया में मीम्स का सैलाब

2 hours ago

Last Updated:November 14, 2025, 19:39 IST

Bihar Chunav Result PK Memes: बिहार चुनाव के नतीजों में जनसुराज पार्टी ‘0’ पर पहुंच गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई. JSP ने 238 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट पर बढ़त नहीं दिखी. शुरुआती दो रुझानों के बाद पार्टी फिर शून्य पर लौट आई. सोशल मीडिया यूज़र्स ने PK को लेकर कई तंज भरे और मीम्स शेयर किए.

जीरो... ई लो नस काट लो... PK पर सोशल मीडिया में मीम्स का सैलाबसोशल मीडिया यूज़र्स ने ‘0’ को लेकर दर्जनों मीम्स बना दिए हैं.

Bihar Chunav Result PK Memes: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जहां प्रदेश की राजनीतिक दिशा साफ कर दी, वहीं प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज (JSP) के लिए यह चुनाव सोशल मीडिया पर एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया. NDA की सरकार बिहार में एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ बनने जा रही है. शुरुआती रुझानों में दो सीटों पर बढ़त देखने के बाद JSP अचानक शून्य पर आ गई, और यही बात इंटरनेट पर मज़ाक और मीम्स का कारण बन गई.

सोशल मीडिया यूज़र्स ने ‘0’ को लेकर दर्जनों मीम्स बना दिए हैं और PK की राजनीतिक शुरुआत को लेकर तंज कस रहे हैं. बिहार में जहां चुनाव को शुरू में त्रिकोणीय बताया जा रहा था, वहीं नतीजों में JSP का प्रदर्शन बिल्कुल अलग तस्वीर पेश करता दिखा.

PK की राजनीतिक पारी की शुरुआत नतीजों में झटका

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने इस चुनाव में 238 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और पूरे एक साल की जन सुराज पदयात्रा के बाद PK ने बड़े जनाधार का दावा किया था. लेकिन मतगणना ने बिल्कुल विपरीत तस्वीर सामने रखी. नतीजों के मौजूदा रुझान बताते हैं कि JSP न सिर्फ सीट जीतने में नाकाम रही, बल्कि अधिकांश क्षेत्रों में तीसरे या चौथे नंबर पर ही दिखाई दी.

सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़

चुनावी नतीजों के बीच X, Facebook और Instagram पर मीम्स की झड़ी लग गई. कई यूजर्स JSP के ‘0’ प्रदर्शन पर कटाक्ष करते दिखे. कुछ मीम्स हल्के-फुल्के थे, तो कुछ में तीखी राजनीतिक टिप्पणी भी दिखाई दी.

जीरो चेक कर लो… जीरो

नीचे से चेक करो… नीचे से

कनेक्शन हो ही नहीं पाया

ई लो नस काट लो…

— Savitri Mumukshu – सावित्री मुमुक्षु (@MumukshuSavitri) November 14, 2025

एक साल की पदयात्रा, लेकिन राजनीतिक फायदा नहीं

JSP ने बिहार की राजनीति में अपने प्रवेश को “लोगों की सरकार” के नारे से जोड़ा था. PK महीने–महीने गांवों में जाते रहे, जनता से सीधे संवाद करते रहे और खुद को “पॉलिटिकल इंजीनियर” से “राजनीतिक विकल्प” बताने की कोशिश करते रहे. लेकिन चुनाव परिणाम बताते हैं कि यह व्यापक ग्राउंड कैंपेन वोटों में तब्दील नहीं हो पाया.

क्या JSP को दूसरा मौका मिलेगा?

विशेषज्ञ मानते हैं कि किसी भी नई पार्टी को राज्य की जमीनी राजनीति में जगह बनाने में समय लगता है. लेकिन सोशल मीडिया पर PK को जिस तरह ट्रोल किया जा रहा है, उससे यह भी साफ है कि उनकी छवि एक बड़े चुनावी रणनीतिकार की रही है और लोग उसी चश्मे से उनके परिणाम को आंक रहे हैं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 14, 2025, 19:39 IST

homenation

जीरो... ई लो नस काट लो... PK पर सोशल मीडिया में मीम्स का सैलाब

Read Full Article at Source