Last Updated:November 14, 2025, 14:48 IST
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. सत्तारूढ़ एनडीए ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, आरजेडी की तरह ही कांग्रेस का सपना भी छन्न से टूट गया है. महागठबंधन की तरह ही कांग्रेस को भी करारा झटका लगा है.
Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 महागठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस बार तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी.Bihar Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो चुकी है. किस गठबंधन को कितनी सीटें आईं, यह भी साफ हो चुका है. सत्तारूढ़ एनडीए ने तमाम संभावनाओं को दरकिनार करते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. NDA ने दो तिहाई से भी ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, महागठबंधन को इस बार के चुनाव में न भूलने वाली हार का सामना करना पड़ा है. महागठबंधन के तमाम दल मिलकर 50 सीट भी हासिल नहीं कर सके. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी 30 सीट के अंदर सिमट गई तो कांग्रेस का हाल और भी बुरा रहा. चुनाव से पहले 80 से ज्यादा सीटों पर दावा ठोकने वाली कांग्रेस महज 5 सीटों पर ही सिमट गई. करारी हार से महागठबंधन के खेमे में उदासी और निराशा का आलम है. विपक्षी खेमे में पटना से लेकर नई दिल्ली तक खामोशी छाई हुई है. जो दो युवा साथ में मिलकर बिहार बदलने का ख्वाब देख रहे थे, उनका सपना अधर में ही रह गया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी बुरी तरह से फेल हो गई. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 14, 2025, 14:48 IST

1 hour ago
