गोवा ट्रैजेडी: थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स पर कौन-सी धाराओं में केस, सजा कितनी?

3 hours ago

Last Updated:December 09, 2025, 17:30 IST

Goa Night Club Fire Latest Update: गोवा अग्निकांड के बाद फरार लूथरा बंधुओं के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. हादसे में 25 लोगों की मौत के बाद अंजुना पुलिस ने BNS की कड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. क्लब से जुड़े पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मालिकों की तलाश तेज है. उधर वागाटोर के रोमियो लेन क्लब पर अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो गई है. मामले की जांच कई एजेंसियां मिलकर कर रही हैं.

 थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स पर कौन-सी धाराओं में केस, सजा कितनी?लूथरा बंधु भारत से बाहर भाग चुके हैं.

नई दिल्‍ली. गोवा अग्निकांड मामले में थाईलैंड भाग चुके नाइट क्‍लब के मालिक गौरव और सौरव लूथरा के खिलाफ इंटरपोल की मदद से ब्‍लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है. इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई. गोवा सरकार अब इस नाइट क्‍लब पर बुलडोजर एक्‍शन की तैयारी कर रही है. नॉर्थ गोवा की डीआईजी वर्षा शर्मा ने बताया कि इस संबंध में लूथरा बंधुओं और उनके तीसरे भगौड़े पार्टनर के खिलाफ अंजुना पुलिस स्टेशन में 07.12.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की बेहद कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने एफआईआर संख्‍या 154/2025 में बीएनएस की धारा 105, 125, 125(a), 125(b), 287 r/w 3(5) को शामिल किया है. इन धाराओं में किस प्रकार की सजा का प्रावधान है. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार से बताते हैं.

BNS 2023 धाराएं और सजा BNS 2023 की धारासंबंधित अपराध (संक्षेप में)अधिकतम सज़ा का प्रावधान
धारा 105आग या विस्फोटक पदार्थ से जानबूझकर नुकसान या शरारत करना।7 साल तक की कैद और जुर्माना.
धारा 125मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले उपकरण (जैसे मशीनरी या भवन) से संबंधित लापरवाही या दुर्व्यवहार।छह महीने तक की कैद या ₹1,000 तक का जुर्माना, या दोनों.
धारा 125(a)लापरवाही से कोई ऐसा काम करना जिससे मानव जीवन को खतरा हो।छह महीने तक की कैद या ₹1,000 तक का जुर्माना, या दोनों.
धारा 125(b)किसी भी भवन को गिराने या मरम्मत करने के संबंध में लापरवाही।छह महीने तक की कैद या ₹1,000 तक का जुर्माना, या दोनों.
धारा 287 रीडब्ल्यू 3(5)लापरवाही या साजिश/आपराधिक प्रयास से जुड़ा प्रावधान; BNS की संरचना व सामान्य परिभाषा से संबंधित हो सकता है।मुख्य संबंधित अपराध की सज़ा के अनुसार — संबंधित धारा के दायरे के अनुसार लागू.

लूथरा बंधुओं की तलाश तेज
पुलिस द्वारा इन कठोर धाराओं का उपयोग करना यह दर्शाता है कि यह मामला काफी गंभीर है. लूथरा बंधु अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है. यह मामला नए कानून (BNS) के तहत एक अहम मुकदमा साबित हो सकता है.

अबतक 5 लोगों की गिरफ्तारी
गोवा डीआईजी (DIG) वर्षा शर्मा और एसपी नॉर्थ गोवा हरीशचंद्र मदकैक़र ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीआईजी शर्मा ने बताया कि अब तक क्लब प्रबंधन से जुड़े पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पुष्टि की कि मालिकों और साझेदारों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किए गए हैं. तीन मालिकों के खिलाफ वारंट भी जारी किए गए हैं.लूथरा बंधुओं के मामले में डीआईजी ने बताया कि वे देश छोड़कर चले गए हैं. पुलिस अब उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए सीबीआई (CBI) और इंटरपोल की मदद ली जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना के समय मालिक दिल्ली में थे, गोवा में नहीं.

बुलडोजर एक्शन शुरू
इस बीच वागाटोर स्थित रोमियो लेन क्लब के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान शुरू हो गया है. पर्यटन उप निदेशक धीरज वागले ने बताया कि समुद्र तट पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा. कुल 198 वर्ग मीटर क्षेत्र में तोड़फोड़ की जानी है. अधिकारियों ने कहा कि निजी संपत्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. डीआईजी ने बताया कि इस घटना में अब तक 25 शवों को अस्पताल पहुँचाया गया है. मामले की मजिस्ट्रियल जाँच भी चल रही है.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 09, 2025, 17:30 IST

homenation

गोवा ट्रैजेडी: थाईलैंड भागे लूथरा ब्रदर्स पर कौन-सी धाराओं में केस, सजा कितनी?

Read Full Article at Source