Last Updated:December 09, 2025, 23:19 IST

पणजी: गोवा के रोमियो लेन क्लब अग्निकांड मामले में गोवा पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी लूथरा बंधुओं के पार्टनर अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. अजय गुप्ता के खिलाफ पहले से ही अरेस्ट वॉरंट जारी था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अजय गुप्ता उत्तरी दिल्ली का रहने वाला है और उसका इस क्लब में बड़ा फाइनेंशियल स्टेक (आर्थिक हिस्सेदारी) है.
जांच में सामने आया है कि अजय गुप्ता और उसका भाई राजेश गुप्ता, दोनों ही सौरभ लूथरा के बिजनेस पार्टनर हैं. गुप्ता ब्रदर्स ने उस क्लब में काफी पैसा निवेश किया हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. पुलिस अब अजय गुप्ता से पूछताछ कर रही है ताकि फरार मुख्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
घटना से 4 दिन पहले ही दुबई से लौटे थे लूथरा ब्रदर्स
पुलिस की जांच में लूथरा भाइयों को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, गौरव और सौरभ लूथरा का कनेक्शन दुबई से भी है. दुबई में उनकी प्रॉपर्टी है और वहां उनका अपना घर भी है, जहां परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं. सबसे अहम बात यह है कि जिस दिन क्लब में आग लगी, उससे करीब 4 दिन पहले ही ये दोनों भाई दुबई से वापस लौटे थे. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना के पीछे कोई और गहरी साजिश तो नहीं है. फिलहाल पुलिस अजय गुप्ता की गिरफ्तारी को इस केस में एक अहम मोड़ मान रही है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
About the Author
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें
Location :
Panaji,North Goa,Goa
First Published :
December 09, 2025, 23:19 IST

1 hour ago
