Last Updated:April 01, 2025, 13:36 IST
गुजरात के बनासकांठा के स्थित दीसा में एक पटाखे फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. मौत का आंकड़ा अभी ओर बढ़ सकता है. माना जा रहा ...और पढ़ें

गुजरात में यह बड़ा हादसा हुआ. (PTI)
नई दिल्ली. गुजरात के बनासकांठा स्थित दीसा के GIDC इलाके की मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. आग की शुरुआत एक बॉयलर में विस्फोट से हुई. शुरुआती खबरों में तीन लोगों के मरने की बात थी, लेकिन बाद में छह और शव मिलने से मृतकों की संख्या नौ हो गई. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री रखी थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. बचाव दल अभी भी इलाके की तलाशी ले रहे हैं ताकि कोई और फंसा न रह जाए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय विधायक प्रवीण माली सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि विस्फोट से इमारत का एक हिस्सा ढह गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हैं और जांच चल रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में बॉयलर में तकनीकी खराबी को विस्फोट का कारण माना जा रहा है. फैक्ट्री में पटाखे होने के कारण स्थिति बेहद जल्दी बेकाबू हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि बॉयलर के फटने से चिंगारी निकली और उसने पास रखे पटाखों को आग लगा दी. आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.
बनासकांठा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया हो. बॉयलर की नियमित जांच और रखरखाव में लापरवाही की बात सामने आ रही है. साथ ही, ज्वलनशील पदार्थों को ठीक ढंग से स्टोर न करने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, सटीक कारण जानने के लिए जांच जारी है. फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं. जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी से हुआ या मानवीय चूक से.
First Published :
April 01, 2025, 13:16 IST