खादी देश के लोगों की भावना, खादी पर टोकने वाले नेताओं को राहुल गांधी का जवाब

40 minutes ago

वंदे मातरम् पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने ऊपरी सदन में इस चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आखिर आज वंदे मातरम् पर चर्चा की ज़रूरत क्यों है, लेकिन देश की आत्मा से जुड़े इस नारे की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू पर प्रहार करते हुए दावा किया कि अगर उस समय राष्ट्रीय गीत को तुष्टीकरण के नाम पर दो टुकड़े में बांटा नहीं गया होता, तो शायद देश का विभाजन भी नहीं होता. राहुल गांधी ने संसद में खादी पर सवाल उठाने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि देश के लोगों की भावना है. खादी पर टोकने वाले नेता भारत की आत्मा को नहीं समझते. यह महात्मा गांधी की विरासत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

उधर लोकसभा में चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर 10 घंटे की महाबहस चल रही है. निचली सदन में करीब 10 घंटे तक यह चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि रामपुर का उपचुनाव निष्पक्ष तरीके से नहीं कराया गया. वहीं लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां कई सदस्यों को भारत के चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने पड़ रहे हैं.’

उधर इंडिगो एयरलाइंस संकट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने लोकसभा में मंगलवार को बयान दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. राम मोहन नायडू ने सदन को बताया कि इंडिगो में आंतरिक क्रू रोस्टरिंग की गड़बड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं. उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराया जा रहा है.

मंगलवार सुबह संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ अहम बैठक की है. एनडीए संसदीय दल की बैठक में उन्होंने SIR को लेकर सीख दी. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सांसदों को जीत के उत्साह के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी स्पष्ट संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने जितना बड़ा जनादेश दिया है, उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं भी अब सरकार और जनप्रतिनिधियों से जुड़ गई हैं. ऐसे में अब सभी सांसदों को पहले से कहीं अधिक मेहनत, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ जनता के बीच काम करना होगा.

December 9, 202516:19 IST

खादी देश की भावना, टोकने वालों को राहुल का जवाब

राहुल गांधी ने संसद में खादी पर सवाल उठाने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि खादी केवल एक वस्त्र नहीं, बल्कि देश के लोगों की भावना है. खादी पर टोकने वाले नेता भारत की आत्मा को नहीं समझते. यह महात्मा गांधी की विरासत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

December 9, 202516:02 IST

बिहार में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल: RJD सांसद अभय कुमार सिन्हा

RJD सांसद अभय कुमार सिन्हा ने बिहार की राजनीति और परिवारवाद पर बात करते हुए कहा कि राज्य में चुनावी प्रणाली खतरे में है. उन्होंने एक घटना का उदाहरण दिया, जिसमें वीवीपैट स्लिप्स कॉलेज के पास फेंकी हुई मिली थीं, और पूछा कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित क्यों किया गया. सिन्हा ने कहा कि वीवीपैट की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने भी मांग की कि ईवीएम के बजाय चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं, ताकि सभी को स्पष्ट हो सके कि वे जनता के बीच वास्तव में कहाँ खड़े हैं.

December 9, 202516:01 IST

BJP सांसद एल. मुरुगन और तिरुचि शिवा के बीच तीखी बहस

DMK सांसद तिरुचि शिवा जब धीरन चिन्‍नामलाई पर बोल रहे थे, तभी केंद्रीय राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने हस्तक्षेप किया और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई. मुरुगन ने आरोप लगाया कि शिवा बार-बार गलत दावे कर रहे हैं. इसके बाद सदन में जोरदार शोर-शराबा होने लगा. शिवा ने कहा कि मंत्री ने बिना क्रम के बोलते हुए हस्तक्षेप किया है और उनकी टिप्पणी रिकॉर्ड में नहीं जानी चाहिए. सभापति ने माहौल शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आवाज़ें उठाते रहे. शिवा ने कहा कि उनके वक्तव्य में बार-बार बाधा डाली गई, जिस पर सभापति राधाकृष्णन ने उन्हें अपना भाषण जारी रखने को कहा. तिरुचि शिवा और मुरुगन के बीच विवाद पोल्लन पर हुआ, जो धीरन चिन्‍नामलाई के सेनापति थे . माहौल शांत होने के बाद शिवा ने फिर कहा कि सरकार को चेम्पकरामन पिल्लै के नाम पर एक युद्धपोत का नामकरण करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आज़ादी की लड़ाई में तमिलों के योगदान को लगातार नजरअंदाज किया गया है, जबकि उनका योगदान किसी से कम नहीं रहा. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को भी समान सम्मान मिलना चाहिए और उनके योगदान को सामने लाना सरकार की जिम्मेदारी है. अंत में सभापति राधाकृष्णन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तिरुचि शिवा इसी भावना को तमिलनाडु में भी आगे बढ़ाएंगे.

December 9, 202515:57 IST

श्रीकांत शिंदे की मांग-चुनाव लड़ने की उम्र 18 या 21 साल हो

चुनावी सुधारों पर लोकसभा में हुई चर्चा के दौरान शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि जब 18 वर्षीय युवा वोट देकर सरकार चुन सकते हैं, तो उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार भी मिलना चाहिए. इसलिए चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 या 21 वर्ष तय की जानी चाहिए. उन्होंने एसआईआर का समर्थन करते हुए कहा कि पंचायत से लेकर संसदीय चुनाव तक, सभी चुनावों के लिए एक एकीकृत वोटर लिस्ट होनी चाहिए. बालासाहब ठाकरे को याद करते हुए उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधा और कहा कि वे उसी कांग्रेस के साथ खड़े हैं जिसने कभी बालासाहब का नाम वोटर लिस्ट से हटाया था.

December 9, 202515:28 IST

उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसद की मांग बैलट से कराए जाएं चुनाव

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने लोकसभा में कहा कि महाराष्ट्र में एंटी-डिफेक्शन कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं और पूरा देश इसका गवाह है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देने पड़े, जिसके बाद ही स्पीकर ने निर्णय दिया. देसाई ने आरोप लगाया कि नियमों के बावजूद सरकार चुनाव से छह महीने पहले तक राजनीतिक विज्ञापनों पर भारी खर्च कर रही है और पेड न्यूज़ पर भी पैसा लगाया जा रहा है. उन्होंने ईवीएम की खामियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सभी मशीनों में वीवीपैट अनिवार्य किया जाए ताकि वोटर को स्पष्ट दिखे कि उसका वोट किसे गया. उनकी मांग है कि चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं.

December 9, 202515:27 IST

जो भी चुनाव हों, वे फेयर हों- सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार नामांकन फॉर्म में गड़बड़ी, आरक्षण में अनियमितता और एक बीजेपी नेता के घर से हार्ड कैश बरामद होने जैसी घटनाएं सामने आईं. उन्होंने दावा किया कि यह अकेला मामला नहीं है ऐसे कम से कम दस उदाहरण दिए जा सकते हैं. सुले ने कहा कि महाराष्ट्र में पहले कभी चुनावी हिंसा नहीं हुई, लेकिन इस बार बंदूकें दिखाई गईं, गाड़ियां तोड़ी गईं और पत्थर फेंके गए. उन्होंने याद दिलाया कि नोटबंदी पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने काला धन खत्म करने का वादा किया था, लेकिन अब इतना कैश कहां से आ रहा है? इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि बड़ा रैकेट चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव पारदर्शी होने चाहिए और यह देशभक्ति का विषय है. परिवारवाद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुले ने कहा, हां, मैं परिवारवाद हूं और इस पर गर्व है. लेकिन परिवारवाद उधर भी कम नहीं है. प्रधानमंत्री सबसे लोकप्रिय हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई न कोई चुनाव लड़ता है.” सुले ने महाराष्ट्र में कथित गड़बड़ियों की सूची गिनाई और आरोप लगाया कि कई जगह चुनाव हुए ही नहीं, और जीत ministerial families के पास जाती गई. उन्होंने जामनेर सीट का उदाहरण देते हुए गिरीश महाजन की पत्नी साधना महाजन समेत कई नामों का उल्लेख किया. एंटी-डिफेक्शन कानून पर सवाल उठाते हुए सुले ने कहा कि एक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल गया लेकिन किसी ने पार्टी संविधान नहीं देखा. “मुझे सिंबल के लिए कोर्ट जाना पड़ा. अगर कोर्ट नहीं जाती, तो आज मैं सांसद भी नहीं होती

December 9, 202515:25 IST

चर्चा के दौरान ट्रेज़री बेंच खाली: तिरुचि शिवा

DMK सांसद तिरुचि शिवा ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि सरकार ने देश के कई गंभीर मुद्दों को दरकिनार कर वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा शुरू कराई, लेकिन अब ट्रेज़री बेंच खाली पड़ी है. सदन में न तो नेता सदन मौजूद हैं और न ही संसदीय कार्य मंत्री या अन्य वरिष्ठ नेता. उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ वंदे मातरम् पर चर्चा लानी ही नहीं चाहिए, बल्कि चर्चा में उपस्थित भी रहना चाहिए.

December 9, 202515:24 IST

‘वंदे मातरम् ने भारत को जोड़ा है और आज भी जोड़ रहा है’: देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह गीत देश को एकजुट करता आया है और आज भी वही भूमिका निभा रहा है. विपक्ष के एक सदस्य ने चेयर से पूछा कि डीएमके को बोलने का मौका क्यों नहीं मिला, जिस पर सभापति राधाकृष्णन ने स्पष्ट किया कि समय सीमा और देवगौड़ा की आयु को ध्यान में रखते हुए उन्हें बोलने के लिए बुलाया गया है. देवगौड़ा ने कहा कि आज भारत के हर राज्य का अपना राज्य-गीत है, जिसकी भावना वंदे मातरम् से प्रेरित है. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को इस 150वीं वर्षगांठ पर वंदे मातरम् को गाने के 150 विभिन्न तरीकों को रिकॉर्ड करना चाहिए.

December 9, 202515:23 IST

महाराष्ट्र के सांसदों ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई और राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में चुनावों के दौरान हुई अनियमितताओं पर बात की. अनिल देसाई ने कहा कि दलबदल विरोधी कानून पूरी तरह बेअसर साबित हुआ है. सुप्रिया सुले ने हिंसा, भ्रष्टाचार और अन्य गंभीर गड़बड़ियों सहित चुनाव प्रक्रिया में कई खामियों की ओर ध्यान दिलाया.

December 9, 202515:23 IST

राष्ट्रीय गीत का अपमान कोई न करे: तृणमूल

तृणमूल सांसद सुखेन्दु शेखर रॉय ने कहा कि वे वंदे मातरम् पर एक स्वस्थ बहस की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सदन का माहौल बिल्कुल अलग दिख रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विचार विभिन्न हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय गीत का अपमान किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए. इसके बाद उन्होंने बंगला में बोलते हुए बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की पंक्तियों को स्मरण किया.

December 9, 202515:21 IST

विपक्ष चुनावी सुधार नहीं, बल्कि चुनावी व्यवस्था को कमजोर करने की बात कर रहा है: पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह

पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि दुनिया भर में माना जाता है कि भारत में चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाते हैं. हमें उम्मीद थी कि चर्चा मौजूदा व्यवस्था को मजबूत या और बेहतर बनाने तक सीमित रहेगी, लेकिन कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने जिन सवालों को उठाया, वे चुनाव आयोजन से जुड़े थे, जो एक संवैधानिक विषय है. उन्होंने कहा, लोकसभा में चुनाव आयोजन पर चर्चा नहीं की जा सकती. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर चुनाव आयोग मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है, तो वह सही कर रहा है. उन्होंने पूछा कि अगर वे मतदाता सूची के लिए यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि नागरिक कौन हैं, तो इसमें गलत क्या है.आप ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जब आप कुछ राज्यों में जीतते हैं तो ईवीएम ठीक होती है, और जब हारते हैं तो ईवीएम में समस्या दिखाई देती है.उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनावी सुधार लाने की कोशिश नहीं कर रहा, बल्कि पूरी चुनावी व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

December 9, 202515:20 IST

खरगे के भाषण के कुछ हिस्से रिकॉर्ड से निकाले गए

कांग्रेस नेता मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा, ज‍िसे रिकॉर्ड से निकाल द‍िया गया. दरअसल सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने कहा, हम किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन आज की बहस वंदे मातरम् पर है.हम अर्थव्यवस्था या अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी बात कर सकते हैं, लेकिन अभी हमें वंदे मातरम् पर चर्चा करनी है. नड्डा के हस्तक्षेप के बावजूद खरगे अपना भाषण जारी रखते हैं. ट्रेज़री बेंच के सदस्य इस पर आपत्ति जताते हैं. इस पर सभापत‍ि ने कहा, आप कृपया विषय पर ही रहें. खरगे और नड्डा दोनों बोलते रहते हैं. उपराष्ट्रपति कहते हैं कि विषय से असंबंधित कुछ भी रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा.

December 9, 202514:15 IST

लाइव अपडेट: खरगे ने भी लगाया आरोप- बंगाल चुनाव के कारण वंदे मातरम् पर हो रही चर्चा

लाइव अपडेट: प्रियंका गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कहा कि सरकार सदन में वंदे मातरम् पर चर्चा सिर्फ बंगाल चुनाव के चलते करा रही है. ये मेरा मानना है. हालांकि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इन आरोपों का जवाब दिया था.

December 9, 202514:13 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट:  राज्यसभा में विपक्ष के मल्लिकार्जुन खरगे ने PM पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1937 में नेहरू पर ओरिजिनल वंदे मातरम् से खास लाइनें हटाने का आरोप लगाया. अब आप ये बातें उठा रहे हैं- लेकिन जब आपने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल में सरकार बनाई थी, तब क्या हुआ था? जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में सरकार बनाने के लिए शामिल हुए थे, तब आपकी देशभक्ति कहां थी?

December 9, 202513:53 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: 'वंदे मातरम् के दो टुकड़े नहीं करते तो देश का बंटवारा नहीं होता', अमित शाह का नेहरू पर वार

Parliament Vande Mataram Debate Live Updates: राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चल रही चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘तुष्टीकरण की राजनीति उसी दिन शुरू हो गई थी, जिस दिन वंदे मातरम् को बांट दिया गया.’ अमित शाह ने दावा किया कि अगर उस समय राष्ट्रीय गीत को तुष्टीकरण के नाम पर दो टुकड़े में बांटा नहीं गया होता, तो शायद देश का विभाजन भी नहीं होता.

December 9, 202513:42 IST

Sansad Live Updates: वंदे मातरम् का विरोध जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज के कांग्रेस नेतृत्व तक है- राज्यसभा में बोले अमित शाह

‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर राज्यसभा में बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वंदे मातरम् ने एक ऐसे राष्ट्र को जागरूक किया जो अपनी दिव्य शक्ति को भुला चुका था. राष्ट्र की आत्मा को जागरूक करने का काम वंदे मातरम् ने किया इसलिए महर्षि अरविंद ने कहा वंदे मातरम् भारत के पुनर्जन्म का मंत्र है…’

उन्होंने कहा, ‘कल 150वें साल के मौके पर लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा हुई, तो गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद थे. वंदे मातरम् का विरोध जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज के कांग्रेस नेतृत्व तक है.’

December 9, 202513:29 IST

Parliament Live: वंदे मातरम् को राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आधार बनाएगी आने वाली पीढ़ियां- अमित शाह

‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर राज्यसभा में बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘वंदे मातरम् की दोनों सदनों में इस चर्चा से, वंदे मातरम् के महिमा मंडन से, वंदे मातरम् के गौरव गान से हमारे बच्चे, किशोर, युवा और आने वाली कई पीढ़ियां वंदे मातरम् के महत्व को भी समझेगी और उसको राष्ट्र के पुनर्निर्माण का एक प्रकार से आधार भी बनाएगी…’

December 9, 202513:20 IST

संसद शीतकालीन सत्र का लाइव अपडेट: वंदे मातरम् पर इस चर्चा को बंगाल के चुनाव से जोड़ना संकीर्ण सोच- प्रियंका गांधी के वार पर अमित शाह का पलटवार

Parliament Vande Mataram Debate Live Updates: गृह मंत्री ने प्रियंका गांधी के उन आरोपों पर भी निशाना साधा जिनमें उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम् पर यह चर्चा पश्चिम बंगाल के चुनावों को ध्यान में रखकर कराई जा रही है. अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बहस सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं बड़ी है.

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘वंदे मातरम् सिर्फ़ पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है. यह पूरे देश का नारा है, यह भारत की आत्मा की आवाज़ है.’ आज भी जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर सबसे बड़ा बलिदान देते हैं, जब हमारे पुलिस वाले अपनी जान देते हैं, तो एक ही आवाज़ उठती है… वंदे मातरम.’

December 9, 202513:15 IST

Parliament Vande Mataram Debate Live Updates: वंदे मातरम् पर चर्चा की जरूरत 2047 में भी रहेगी- राज्यसभा में बोले अमित शाह

वंदे मातरम् पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने ऊपरी सदन में इस चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ‘कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आखिर आज वंदे मातरम् पर चर्चा की ज़रूरत क्यों है, लेकिन देश की आत्मा से जुड़े इस नारे की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहेगी.

अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा, ‘वंदे मातरम् के प्रति समर्पण और उस पर चर्चा की ज़रूरत पहले भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी.’ उन्होंने इसे भारत की आत्मा, संघर्ष और बलिदान से जुड़ा हुआ बताया.

December 9, 202513:05 IST

Parliament SIR Debate Live Updates: रामपुर उपचुनाव में हमारी शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई- अखिलेश यादव

Parliament SIR Debate Live Updates: बहस में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर के उपचुनाव में हमने कई शिकायतें की लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Read Full Article at Source