न्यूज18 मलयालम
Kerala BJP Candidate Sonia Gandhi: केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार पंचायत चुनाव में इस बार एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. इस नाम ने पूरे प्रदेश से लेकर देशभर में लोगों का ध्यान खींच लिया है. यह नाम BJP उम्मीदवार सोनिया गांधी की है. नाम सुनते ही पहली प्रतिक्रिया यही होती है कि यह कोई गलती या संयोग होगा. लेकिन स्थानीय राजनीति में यह नाम एकदम असली है और इसी वजह से यह मुकाबला सबसे दिलचस्प बन गया है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से मिलते-जुलते नाम वाली इस उम्मीदवार की कहानी उतनी ही अनोखी है जितनी कि यह चुनावी स्थिति. दिलचस्प यह है कि उनका जन्म एक ऐसे घर में हुआ जहां कांग्रेस की मजबूत राजनीतिक विरासत मौजूद थी. लेकिन आज वे उसी पार्टी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी BJP की ओर से चुनाव मैदान में हैं. यही उलटफेर मतदाताओं के बीच भारी चर्चा का कारण है.
कांग्रेस के घर में जन्म, BJP में नई पहचान
सोनिया गांधी के पिता दिवंगत दुरे राज कांग्रेस के वरिष्ठ स्थानीय नेता थे और नल्लथानी कल्लार क्षेत्र में पार्टी के सक्रिय चेहरे रहे. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के प्रति सम्मान और अपनी नवजात बेटी के प्रति भावनात्मक लगाव के चलते उन्होंने उसका नाम सोनिया गांधी रखा था. लेकिन जीवन की राहें अक्सर राजनीति के समीकरण बदल देती हैं. सोनिया की राजनीतिक यात्रा भी कुछ ऐसी ही रही.
पिता कांग्रेस नेता थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने BJP का रास्ता चुना.
शादी के बाद बदला राजनीतिक रास्ता
सोनिया गांधी की शादी के बाद उनकी राजनीतिक पहचान नई दिशा में मुड़ी. उनके पति सुभाष एक सक्रिय BJP कार्यकर्ता हैं और इस समय पंचायत के जनरल सेक्रेटरी के पद पर हैं. डेढ़ साल पहले वे मुन्नार के पुराने मोलक्कडा वार्ड में उपचुनाव में BJP उम्मीदवार भी रहे थे. पति के राजनीतिक रुख और परिवारिक माहौल ने धीरे-धीरे सोनिया को भी BJP से जोड़ दिया, और अब वे उसी पार्टी के टिकट पर पंचायत चुनाव मैदान में हैं.
प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनौती
कांग्रेस प्रत्याशी मंजुला रमेश के लिए यह मुकाबला बेहद असामान्य हो गया है. कारण यह कि मतपत्र पर “सोनिया गांधी (BJP)” लिखा देख कई वोटर पहली नजर में असमंजस में पड़ जाते हैं. राजनीतिक इतिहास में ऐसे कई अवसर रहे हैं जब नाम की समानता से वोट बंटे हैं और स्थानीय निकाय चुनावों में यह फैक्टर और अधिक प्रभावी होता है. इसी वजह से कांग्रेस खेमे में हल्की बेचैनी है कि कहीं यह चुनावी मनोविज्ञान परिणाम पर असर न डाल दे.
कौन हैं मुन्नार की सोनिया गांधी?
मूल रूप से नल्लथानी कल्लार की रहने वाली. पिता दुरे राज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रेरित होकर रखा गया नाम. पति सुभाष BJP के सक्रिय नेता और पंचायत महासचिव. अब खुद BJP समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में.केरल चुनाव 2025: कब, कहां, कैसे?
2025 के स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में 9 और 11 दिसंबर को होंगे, जबकि काउंटिंग 13 दिसंबर को होगी. पहले चरण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, अलप्पुझा और एर्नाकुलम जिले शामिल हैं. दूसरे चरण में त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड़ में मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोग वोट डालेंगे. ट्रेंड 2025 पोर्टल के जरिए रियल-टाइम रिजल्ट जारी किए जाएंगे. कुल 1,199 स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. इनमें ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम शामिल हैं.
क्यों बन गई यह सीट राष्ट्रीय चर्चा का केंद्र?
एक पंचायत स्तर का चुनाव आमतौर पर राष्ट्रीय समाचारों में जगह नहीं बनाता, लेकिन “सोनिया गांधी- BJP” का यह अनोखा समीकरण राजनीतिक जिज्ञासा जगाने के लिए काफी था. मुन्नार में लोग सिर्फ उम्मीदवार के वादों पर नहीं, बल्कि नाम के अनूठे प्रभाव पर भी चर्चा कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर यह नाम जिज्ञासा पैदा कर रहा है, जबकि राजनीतिक विश्लेषक इसे एक “मनोवैज्ञानिक चुनावी फैक्टर” मान रहे हैं, जो अंतिम नतीजों को दिलचस्प बना सकता है.

53 minutes ago
