Last Updated:November 12, 2025, 22:36 IST
Delhi Lal Qila Blast: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया कि पाकिस्तान इस हमले के पीछे है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. जांच में फिदायीन हमले और जैश से जुड़े मॉड्यूल का लिंक सामने आया है.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू बोले- पाकिस्तान इस ब्लास्ट के पीछे है.Delhi Lal Qila Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. जहां सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री की ओर से एक बड़ा बयान आया है. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दावा किया है कि “इस धमाके के पीछे पाकिस्तान का हाथ है” और सरकार दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं.
उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह हैं, इसलिए देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जो लोग इस साजिश में शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे.”
कैसे हुआ लाल किला ब्लास्ट?
#WATCH | Chandigarh, Punjab: On Delhi blast, Union Minister Ravneet Bittu says, “… As India’s Home Minister is Amit Shah, people need not worry. The perpetrators will not be spared as Operation Sindoor continues. Pakistan is behind this blast. Recently, a huge amount of… pic.twitter.com/b9lVOF7TBz
सोमवार शाम करीब 6:52 बजे एक सफेद Hyundai i20 कार में तेज धमाका हुआ. यह घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर हुई, जो दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है. धमाके में कार सवार व्यक्ति समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) और Explosives Act के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को आतंकी हमले के रूप में दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में इसे फिदायीन हमला बताया गया है, जो जल्दबाजी में तब किया गया जब एक बड़ा टेरर मॉड्यूल उसी दिन कश्मीर और हरियाणा में ध्वस्त किया गया था.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का बयान
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस हमले के सूत्र पाकिस्तान से जुड़े हैं. उन्होंने कहा,
पाकिस्तान इस ब्लास्ट के पीछे है. हाल ही में बॉर्डर इलाकों से हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा मिला है. यह उसी नेटवर्क का हिस्सा है. ऑपरेशन सिंदूर जारी है, और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
तथ्य और जांच की मौजूदा स्थिति
तारीख और समय: 10 नवंबर, शाम 6:52 बजे स्थान: लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1, पुरानी दिल्ली कार: सफेद Hyundai i20, जिसमें विस्फोट हुआ मौत: 13 लोग, जिनमें कार सवार भी शामिल घायल: 20 से अधिक कानूनी कार्रवाई: UAPA और Explosives Act के तहत मामला दर्ज संदिग्ध गिरफ़्तारी: अब तक 8 लोग, जिनमें 3 डॉक्टर भी शामिल संदिग्ध संगठन: जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा मॉड्यूलटेरर लिंक: डॉक्टरों से लेकर अकादमिक नेटवर्क तक
जांच एजेंसियों ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें डॉ. मुअज्जमिल और उनके दो साथी डॉक्टर शामिल हैं. ये सभी संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” का हिस्सा बताए जा रहे हैं.
इनका नेटवर्क कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. इसी मामले में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से तीन और डॉक्टरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जांच से यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले फरीदाबाद में 3,000 किलो विस्फोटक दो घरों से बरामद किया गया था. यह नेटवर्क उसी खेप से जुड़ा बताया जा रहा है.
पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक नायक अस्पताल (LNJP) पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ “सबसे सख्त कार्रवाई” करेगी. भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद पीएम मोदी ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 12, 2025, 22:36 IST

2 hours ago
