कीचड़ में 3 दिन पड़ा रहा यह फोन, फिर भी खराब हुआ न स्विच ऑफ

1 hour ago

Last Updated:November 12, 2025, 16:44 IST

Story of iPhone 17 Pro : ऐपल ने हाल में ही आईफोन 17 सीरीज के मोबाइल उतारे थे. अब इसकी मजबूती की कहानी भी सामने आ गई है. फिलिपींस में पिछले दिनों आए तूफान के समय एक आईफोन कीचड़ में गिर गया और तीन दिन बाद मिला, लेकिन एकदम सही सलामत.

कीचड़ में 3 दिन पड़ा रहा यह फोन, फिर भी खराब हुआ न स्विच ऑफआईफोन 17 प्रो मोबाइल पानी में गिरकर भी खराब नहीं हुआ.

नई दिल्‍ली. मोबाइल खरीदते समय सभी की तलाश होती है एक ऐसे फोन की जो लंबे समय तक चले और जल्‍दी खराब न हो. आज हम आपको ऐसे ही एक मोबाइल फोन की अविश्‍वसनीय कहानी बताने जा रहे, जो इसे करीब-करीब अमरता की श्रेणी में ला खड़ा करती है. इस फोन की तकनीक इतनी जबरदस्‍त है कि कीचड़ और पानी में कई दिन पड़े रहने के बावजूद न तो कोई खरोंच आई और न ही स्विच ऑफ हुआ. अब आपके मन में यह सवाल उठना शुरू हो गया है कि आखिर यह कौन सा मोबाइल है.

अब आपका संशय खत्‍म कर देते हैं, यह मोबाइल है हाल में लॉन्‍च हुआ ऐपल का आईफोन 17. यह कहानी सामने आई है फिलीपींस से, जहां हाल में समुद्री तूफान की वजह से बाढ़ आई थी. आईफोन 17 के एक ऑनर ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर जाहिर की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट और शेयरिंग की बाढ़ आ गई. मोबाइल के ऑनर ने इसकी तकनीक और मजबूती को लेकर खूब तारीफ के पुल बांधे हैं.

कैसे पानी में डूबा मोबाइल
मोबाइल के ऑनर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा कि फिलीपींस में आए टाईफून कलमेगी के बाद कई इलाकों में बाढ़ आ गई और पानी भर गया. पानी से बचने के लिए लोग घर की छतों पर चढ़ गए. फोन के ऑनर ने बताया कि इसी कवायद में उनके हाथ से मोबाइल फोन छूट गया और पानी में जा गिरा. तूफान जाने के बाद उन्‍होंने आसपास अपने मोबाइल को बहुत खोजा, लेकिन नहीं मिला. उनका घर भी काफी अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया था.

3 दिन बाद फोन पर पड़ी नजर
आईफोन 17 के ऑनर ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि तूफान के दौरान वह घायल भी हो गए थे, इसलिए ज्‍यादा खोजबीन नहीं कर सके. 3 दिन बाद जब वह ठीक हुए तो कीचड़ में अपना मोबाइल खोजना शुरू किया. थोड़ी कोशिश के बाद उन्‍हें कीचत में धंसा हुआ अपना iPhone 17 Pro मोबाइल दिखा. उठाकर घर लाए और साफ करके चार्जिंग में लगाया. अगले ही पल वह चौंक उठे जब मोबाइल की स्‍क्रीन चमकी और देखा कि यह तो पूरी तरह ठीक से काम कर रहा है. फोन पर न तो कोई स्‍क्रैच था और न ही पानी की वजह से इसमें कोई खराबी आई.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
फोन के ऑनर ने जब अपनी स्‍टोरी को सोशल मीडिया मंच पर साझा किया तो कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई. कुछ ने इसे मॉडर्न जमाने की तकनीक का कमाल बताया तो कुछ ने चमत्‍कार. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जबरदस्‍त, कितना मजबूत मोाबइल फोन है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जैसा कि आईफोन 17 के साथ सामने आया है. तीन दिनों तक कीचड़ और पानी में पड़े रहने के बावजूद इसका सही-सलामत होना किसी अजूबे से कम नहीं है.’

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 12, 2025, 16:44 IST

hometech

कीचड़ में 3 दिन पड़ा रहा यह फोन, फिर भी खराब हुआ न स्विच ऑफ

Read Full Article at Source