कार खरीदने का है इरादा? जानिए वो फीचर्स जो आपको रखेंगे सेफ

1 hour ago

अगर आप कार खरीदने का प्लान बना चुके हैं और ऐसी कार की तलाश में हैं जो सिर्फ कॉम्फर्ट या लुक्स नहीं, बल्कि सच में आपको सेफ रखे, तो ये गाइड आपके लिए ही है. भारत में सड़क हादसे हर 24 मिनट में एक जान ले लेते हैं, और यह आंकड़ा हमें याद दिलाता है कि कार चुनते समय सेफ्टी को सबसे ऊपर रखना अब लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत है. इसलिए, कार खरीदने से पहले जानिए कौन से सेफ्टी फीचर्स आपको रखेंगे सेफ.

यह है NCAP और BNCAP

कार खरीदते समय '5-स्टार सेफ्टी', 'NCAP टेस्टेड' जैसे शब्द अक्सर दिखते हैं, लेकिन इनके पीछे का असली मतलब जानना जरूरी है.

Global NCAP (GNCAP) दुनिया की सबसे भरोसेमंद क्रैश-टेस्टिंग एजेंसियों में से एक है, जो 2014 से भारतीय कारों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर टेस्ट कर रही है. इसकी रेटिंग्स बताती हैं कि आपकी कार ग्लोबल स्तर पर कितनी सेफ है.

Bharat NCAP (BNCAP) अगस्त 2023 से शुरू हुआ भारत का अपना क्रैश-टेस्ट प्रोग्राम है. यह विशेष रूप से भारतीय सड़कों, भारतीय रफ्तार और यहां के ड्राइविंग कंडीशंस को ध्यान में रखकर टेस्ट करता है. इसलिए इसके रिजल्ट इंडियन बायर्स के लिए सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल और रेलेवेंट माने जाते हैं.

5-स्टार कारें सबसे ज्यादा सुरक्षित होती हैं और हर क्रैश में बेहतरीन प्रोटेक्शन देती हैं. 4-स्टार कारें अच्छी सुरक्षा देती हैं, बस मामूली कमियां रहती हैं. 3-स्टार कारें ठीक-ठाक सेफ्टी देती हैं लेकिन कुछ गैप्स होते हैं. 2-स्टार कारों में सुरक्षा सीमित होती है, जबकि 1-स्टार कारें सिर्फ नाम भर की सेफ्टी देती हैं.

Passive Safety: क्रैश होने पर जान बचाने वाले फीचर्स

Multiple Airbags

भारत में डुअल फ़्रंट एयरबैग्स अब मैंडेटरी हैं, लेकिन असली सेफ्टी तब मिलती है जब कार में फ़्रंट, साइड और करटेन एयरबैग्स मौजूद हों. एयरबैग्स क्रैश के समय आपकी बॉडी और हार्ड सरफेसेज के बीच एक कुशन बना देते हैं, जिससे फ्रैक्चर्ड रिब्स, ब्रोकन नोज या ब्लंट हेड इंजरी जैसी मेजर चोटों को रोका जा सकता है.

High-Strength Steel Body Structure

कार का स्ट्रक्चर इसकी सेफ्टी का बेस होता है. हाई–टेंसाइल स्टील से बने क्रम्पल जोन्स क्रैश एनर्जी को डिसिपेट करते हैं, ताकि इम्पैक्ट का प्रेशर केबिन तक न पहुंचे. साइड इम्पैक्ट के दौरान स्ट्रॉन्ग डोर बीम्स आपकी जान बचाने में बड़ा रोल निभाते हैं.

Seatbelts with Pre-Tensioners

मॉडर्न सीटबेल्ट्स सिर्फ स्ट्रैप नहीं होतीं—प्री-टेन्शनर्स टक्कर का सिग्नल मिलते ही बेल्ट को तुरंत कस देते हैं, जिससे आप आगे जर्क नहीं होते और एयरबैग से सही पॉइंट पर इम्पैक्ट होता है. यह .सबमरीनिंग इफेक्ट. को भी रोकता है, जिसमें बॉडी बेल्ट के नीचे से फिसलने लगती है.

Active Safety: क्रैश से पहले बचाने वाली टेक्नॉलजीज

ABS & EBD
ABS (Anti-Lock Braking System) सडन ब्रेकिंग में व्हील्स को लॉक होने से बचाता है, ताकि कार स्किड न करे और स्टीयरिंग कंट्रोल बना रहे. EBD (Electronic Brakeforce Distribution) रोड कंडीशन और लोड के हिसाब से हर व्हील को बैलेंस्ड ब्रेकफोर्स देता है, जिससे पैनिक ब्रेकिंग में कार स्पिन नहीं करती. 2019 से यह मैंडेटरी है, पर हर ब्रांड की क्वालिटी अलग होती है.

ESC (Electronic Stability Control)
ESC कार का इनविजिबल सेफ्टी गार्ड है. यह हर सेकंड स्टीयरिंग और मोशन सेंसर्स को 100 बार मॉनिटर करता है. कॉर्नरिंग में अगर कार फिसलने लगे तो ESC किसी खास व्हील पर ब्रेक लगाकर कार को तुरंत स्टेबल कर देता है.

Traction Control
स्लिपरी रोड पर एक्सेलेरेशन के दौरान जब व्हील्स स्पिन होते हैं, तो traction control या तो इंजन पावर कम करता है या व्हील्स को ब्रेक देता है. इससे कार को सही ग्रिप मिलती है और स्किडिंग रुकती है—खासकर बारिश में ये फीचर लाइफसेवर है.

स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स

ISOFIX Child Seat Anchors
ISOFIX इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है जो चाइल्ड सीट को सीधे कार बॉडी से लॉक करता है, जिससे क्रैश या साइड-इम्पैक्ट में सीट बेहद स्टेबल रहती है.

Rear Parking Sensors और Camera

इंडिया की टाइट पार्किंग और ब्लाइंड स्पॉट्स को देखते हुए रियर सेंसर्स और कैमरा जरूरी हो गए हैं. ये बच्चों, पिलर्स, पेट्स या किसी भी हिडन ऑब्जेक्ट को स्क्रीन पर दिखाकर एक्सीडेंट रोकते हैं. आज कई कार्स 360° कैमरा तक देती हैं.

ये है कुछ इंडिया की सेफेस्ट कार्स

Mahindra XEV 9e : 5 Star Perfect Score
Mahindra BE 6 : 5 Star
Tata Harrier EV : 5 Star
Tata Safari / Harrier : 5 Star
Hyundai Verna (2024) : 5 Star
Toyota Innova Hycross : 5 Star
Tata Nexon & Nexon EV : 5 Star
Skoda Kyliaq : 5 Star

Read Full Article at Source