Last Updated:December 09, 2025, 10:08 IST
कपिल शर्मा के कैफे पर कनाडा में हुई फायरिंग मामले में इंटरनेशनल गैंगवार और एक्सटॉर्शन सिंडिकेट का खुलासा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शैरी और दिलजोत रेहल ने तीन बार फायरिंग की. इस पूरे हमले के मास्टरमाइंड 'सीपू' की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है, जिसके इशारों पर यह पूरी वारदात करवाई गई.
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में खुले 'कैप्स कैफे' पर तीन बार फायरिंग की गई.कनाडा में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले ने अब इंटरनेशनल गैंगवार और एक्सटॉर्शन सिंडिकेट का खतरनाक चेहरा उजागर कर दिया है. इस हाई-प्रोफाइल हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर और एक इंटरनेशनल मास्टरमाइंड के नाम सामने आए हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक पंजाबी मूल के शूटर शैरी और दिलजोत रेहल ने ही कपिल शर्मा के कैफे पर तीन अलग-अलग मौकों पर फायरिंग को अंजाम दिया. ये दोनों शूटर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में खुले ‘कैप्स कैफे’ पर यह फायरिंग इसी साल जुलाई महीने में की गई थी. पहली फायरिंग 10 जुलाई, दूसरी 7 अगस्त और तीसरी 16 अक्टूबर को हुई थी. तीनों हमलों में वही दो शूटर शामिल थे. अब इस पूरे हमले के पीछे बैठे मास्टरमाइंड सीपू की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है, जिसके इशारों पर यह पूरी वारदात करवाई गई.
गैंगस्टर सीपू (बाएं) ने अपने दो शूटर शैरी (मध्य) और दिलजोत रेहल (दाएं) से कैप्स कैफे पर फायरिंग करवाई.
लुधियाना से गिरफ्तार बंधु मान सिंह ने क्या खोले राज़?
इस केस में पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया बंधु मान सिंह इस पूरे इंटरनेशनल गैंग नेटवर्क की एक अहम कड़ी बनकर सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंधु मान सिंह कनाडा में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करता था. वह लॉरेंस के करीबी गोल्डी ढिल्लों और पाकिस्तानी डॉन हैरी चट्टा के सीधे संपर्क में था. हैरी चट्टा वही नाम है जो भारत में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार गिराने की तस्करी में सामने आया है और जिस पर ISI के लिए काम करने के आरोप हैं.
जांच में यह भी सामने आया है कि कपिल शर्मा के कैफे पर हुई तीनों फायरिंग के लिए हथियारों की व्यवस्था बंधु मान सिंह ने ही गैंगस्टर सोनू उर्फ राजेश खत्री के कहने पर की थी. गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर सोनू खत्री ने अपने चचेरे भाइयों दलजोत और गुरजोत से यह फायरिंग करवाई थी. हथियार और गाड़ी दोनों बंधु मान सिंह ने ही मुहैया कराए थे. बंधु मान सिंह इसी साल 23 अगस्त को कनाडा से भारत आया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया.
कनाडा में गैंगस्टरों के निशाने पर अब कौन?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बंधु मान सिंह ने पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा किया है. उसके मुताबिक अब लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग भारत से ज्यादा कनाडा में एक्टिव हो चुके हैं. वहां पर ये गैंग डब्बा कॉल सेंटर के जरिये एक्सटॉर्शन का बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं, जहां से कारोबारियों, म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री और कबड्डी लीग्स से जुड़े लोगों को धमकी भरी कॉल्स की जाती हैं.
कबड्डी लीग्स को गैंगस्टर करोड़ों की वसूली के लिए नया टारगेट बना चुके हैं. कबड्डी प्लेयर्स को न सिर्फ टारगेट किया जा रहा है बल्कि कई मामलों में उन्हें हायर तक किया जा रहा है. कनाडा, यूके और ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी प्रवासियों के बीच कबड्डी लीग्स बेहद लोकप्रिय हैं, जहां लाखों-करोड़ों रुपये के इनाम दांव पर लगाए जाते हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि नशे के कारोबार से कमाया गया काला पैसा इन टूर्नामेंट्स में लगाकर मनी लॉन्ड्रिंग की जाती है.
कनाडा में कौन संभाल लॉरेंस का काम?
राजेश खत्री उर्फ सोनू इस पूरे नेटवर्क का एक और बड़ा चेहरा बनकर सामने आया है. सोनू इस समय अमेरिका में बैठा है और उसके खिलाफ करीब 45 आपराधिक केस दर्ज हैं. यही सोनू लॉरेंस गैंग को हाईटेक हथियार सप्लाई करता है और कनाडा की कबड्डी लीग्स में आकर पूरा सेटअप तय करता है. इसके अलावा गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर गैंगस्टर सीपू भी कनाडा में बैठकर एक्सटॉर्शन का पूरा खेल संभाल रहा है.
गौरतलब है कि पंजाब में अब तक 9 कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने न्यूजीलैंड में कबड्डी प्लेयर गोपी बैंस के घर फायरिंग का भी दावा किया था, जिसका वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया था. इससे साफ है कि कबड्डी अब सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि पैसा, पावर और अपराध की दुनिया का बड़ा केंद्र बन चुका है.
कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद अब कनाडा पुलिस के साथ-साथ भारत की सेंट्रल एजेंसियां भी इस पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई हैं. इंटरनेशनल स्तर पर रेड कॉर्नर नोटिस और प्रत्यर्पण की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं. कुल मिलाकर, कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की यह घटना अब सिर्फ एक हमले की कहानी नहीं रह गई है, बल्कि यह इंटरनेशनल गैंगवार, हथियार तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और एक्सटॉर्शन के खतरनाक गठजोड़ की बड़ी परतें खोल रही है.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 10:08 IST

2 hours ago
