एसीबी की जांच में नए सबूत! निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें बढ़ीं

3 hours ago

Last Updated:December 09, 2025, 09:04 IST

Jharkhand ACB Raids : निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार उनके खिलाफ नए सुबूत और साक्ष्य जुटाने के लिए एसीबी छापेमारी और पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में विनय कुमार चौबे के करीबी श्रवण जालान भी एसीबी की नजर में आ गए हैं. उनके घर और प्रतिष्ठान में एसीबी की दबिश देखने को मिली, जहां करोड़ों की जमीन के डीड सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं. वहीं दो मोबाइल फोन भी एसीबी ने जब्त किए हैं.

एसीबी की जांच में नए सबूत!  निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें बढ़ींरांची के श्रवण जालान के आवास और रानी सती प्लाई एंड डेकोर में एसीबी ने छापेमारी की,

रांची. झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड स्थित व्यवसायी श्रवण जालान के आवास और अरगोड़ा बायपास रोड स्थित श्री रानी सती प्लाई एंड डेकोर में झारखंड एसीबी की दबिश देखने को मिली. श्रवण जालान के आलीशान आवास में एसीबी की एक बड़ी टीम ने दबिश दी और तमाम दस्तावेजों की जांच की. खासतौर पर इस जांच में एसीबी की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या निलंबित आईएएस विनय चौबे की काली कमाई का हिस्सा श्रवण जालान के पास निवेश किया गया है या नहीं. इस रेड में एसीबी को कई अहम जानकारियां मिली हैं.

एसीबी जांच में नए साक्ष्य

रांची के अरगोड़ा चौक स्थित श्रवण जालान के रानी सती प्लाई एंड डेकोर में एसीबी की टीम पहुंची और जांच की. शो रूम के ट्रांजेक्शन को लेकर यह जांच की गई. एसीबी को यह सूचना मिली थी कि आईएएस विनय चौबे की काली कमाई को इस शोरूम में निवेश किया गया है. कांके रोड स्थित व्यवसायी श्रवण जालान के आवास के साथ-साथ अरगोड़ा बायपास रोड स्थित श्री रानी सती प्लाई एंड डेकोर में लगभग 6 घंटे तक छापेमारी चली. इस छापेमारी के दौरान आवास से करोड़ों रुपये के दो जमीन के डीड के साथ दो मोबाइल जब्त किए गए. इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम ने शहर सीओ शिवशंकर पांडेय की मौजूदगी में इन्हें जब्त किया. साथ ही छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए.

मुश्किल में निलंबित आईएएस

बता दें कि शराब घोटाले के आरोपी विनय चौबे से नजदीकी होने के शक के आधार पर एसीबी ने यह कार्रवाई की है. एसीबी की जांच में अब तक यह जानकारी सामने आई है कि निलंबित आईएएस विनय चौबे ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर भी जमीन और संपत्तियां खरीदी हैं, लेकिन उनका भुगतान उनकी पत्नी के खाते से किया गया है. वहीं विदेश दौरे को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है. इस सिलसिले में एक बार फिर आईएएस अमित कुमार को भी पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया गया है.

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

December 09, 2025, 09:04 IST

homejharkhand

एसीबी की जांच में नए सबूत! निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की मुश्किलें बढ़ीं

Read Full Article at Source