Last Updated:November 02, 2025, 14:06 IST
Abki baar modi sarkar slogan: जानेमाने विज्ञापन लेखक पीयूष पांडे के लिखे 'अबकी बार मोदी सरकार' स्लोगन ने 2014 चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस स्लोगन को लेकर पीयूष गोयल और उनके बीच लंबी माथापच्ची हुई थी.
Abki baar modi sarkar slogan: जानेमाने विज्ञापन लेखक पीयूष पांडे अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनकी यादें और उनके लिखे हुए विज्ञापन दशकों तक उनकी याद दिलाती रहेंगी. पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी याद में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शरीक हुए. पीयूष गोयल ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की विज्ञापन रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष पांडे के साथ लंबी बैठकें की थी. इस कार्यक्रम में पीयूष गोयल ने उन्हीं दिनों को याद किया.
गोयल ने बताया कि उस चुनाव में ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन काफी हिट हुआ था. यह स्लोगन पीयूष पांडे ने दिया था. लेकिन, पीयूष पांडे के साथ इस स्लोगन को लेकर खूब माथापच्ची हुई थी. उन दोनों के बीच इस मसले पर करीब सात घंटे तक मीटिंग चली थी. देर रात तक बैठकें हुईं. इस मीटिंग में भी स्लोगन को लेकर एक राय नहीं बनी. फिर अगली सुबह पीयूष पांडे ने उनको कॉल किया और कहा कि वह ऐसा ही करेंगे. यह देश की जरूरत है. इस तरह अंतिम तौर पर ‘अबकी बार मोदी सरकार’ स्लोगन को स्वीकार किया गया.
2014 का लोकसभा चुनाव
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हालात काफी अलग थे. देश पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हुए घोटालों से आजीज हो गया था. हर तरफ एक नाकारात्मकता थी. ऐसे में भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष बनाए गए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश को उम्मीदें टिकी थी. इसी उम्मीद के बीच पीयूष पांडे का यह स्लोगन ‘अबकी बार मोदी सरकार’ खूब हिट हो गया.
इस ‘अबकी बार मोदी सरकार’को बेस बनाकर तमाम नारे बनाए गए. जैसे- बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार. फिर चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को शानदार जीत मिली. देश में करीब ढाई दशक बाद किसी एक दल को लोकसभा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. भाजपा को लोकसभा में 290 सीटें मिली थी. हालांकि इसके बाद 2019 के चुनाव में भाजपा को जीत और बड़ी थी. वह अपने दम पर 300 के आंकड़े को पार करने सफल हुई.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 02, 2025, 13:56 IST

10 hours ago
