Bihar Election Result ECI LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे एनडीए के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 170 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 70 सीटों के आसपास है. रुझानों में भाजपा और जदयू की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में अब भी नीतीश कुमार की जदयू ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के नतीजों से शाम तक साफ हो जाएगा कि असल में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के लिए 243 सीटों पर मतगणना जारी है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. हर सीट पर शुरुआती रुझान आ रहे हैं. रुझानों में एनडीए सरकार की झलक दिख चुकी है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर तो दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इस चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसदी मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. रुझानों में एनडीए ने यह आंकड़ा पार कर लिया है. बहरहाल, ज्यादतर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत की संभावना जताई गई है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.
November 14, 202510:30 IST
Bihar Chunav Result Live: नीतीश ही बनेंगे सीएम... जीतन राम मांझी का ऐलान
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. अगर रुझान ही नतीजों में तब्दील होते हैं तो बिहार में एनडीए की सरकार बरकरार रहेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए के सीएम होंगे? अब तक इस पर तस्वीर साफ नहीं हुई है. हालांकि, चुनावी नतीजों के बीच हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
November 14, 202510:27 IST
results.eci.gov.in | ECI Bihar Chunav Result LIVE: चुनाव आयोग के डेटा में कौन कितनी सीट पर आगे
results.eci.gov.in | ECI Bihar Chunav Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए चुनाव आयोग ने 225 सीटों का रुझान दे दिया है. बिहार चुनाव रिजल्ट में अब तक के रुझान में चुनाव आयोग ने नीतीश कुमार की जदयू को सबसे बड़ी पार्टी बताया है. रुझानों के मुताबिक, जदयू 71 और भाजपा 69 सीटों पर आगे चल रही है. राजद 43 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान वाली लोजपा 17 सीटों पर और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है.
जदयू- 71
भाजपा- 69
राजद- 43
लोजपा (रामविलास)- 17
कांग्रेस-9
सीपीआई एमएल- 5
हम- 4
एआईएमएआईएम-2
सीपीआई एम-1
आरएलएएम-1
निर्दलीय-1
November 14, 202510:21 IST
Bihar Chunav Result Live Updates: रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता नहीं खुला
Bihar Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में बड़ा उलटफेर दिखा है. अब तक प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी दो सीटों पर आगे चल रही थी, मगर अब वह गायब हो गई है. इसका मतलब है कि अभी के रुझानों में प्रशांत किशोर की पार्टी का खाता नहीं खुलता दिख रहा है. रुझानों में एनडीए को बंपर बहुमत मिल गया है, जबकि तेजस्वी वाला महागठबंधन 70 सीटों से नीचे ही संघर्ष कर रहा है.
November 14, 202510:19 IST
ECI Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव रिजल्ट के बीच कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया पर उठाया सवाल
ECI Bihar Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज18 इंडिया से बातचीत में कृष्णा अलावरू ने चुनावी प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि हमने वोट चोरी का सबूत दिया है. प्रक्रिया पर ही सवाल है तो फिर हम परिणाम की क्या बात करें. परिणाम के बाद बात करेंगे.
November 14, 202510:15 IST
Bihar Chunav Result 2025 Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट के बीच अभी कहां और क्या कर रहे नीतीश?
Bihar Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए मतगणना के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास में अपने काम में जुटे हुए हैं. एनडीए सरकार की झलक मिलते ही जेडीयू में हलचल बढ़ गई है. जदयू नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब तक के रुझानों में जेडीयू कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 173 सीटों पर आगे है और महागठबंधन 66 सीटों पर आगे है.
November 14, 202510:10 IST
Tejashwi Yadav Result LIVE: तेजस्वी यादव आगे या पीछे, जानिए राघोपुर का रिजल्ट
Bihar Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025: वैशाली जिले के राघोपुर से पहले राउंड की वोटिंग के बाद तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
राजद तेजस्वी यादव – 4463
भाजपा सतीश राय – 3570
तेजस्वी यादव राजद 893 वोट से आगे
-मीनापुर विधानसभा से तीसरे राउंड मे जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा 2328 वोटों से आगे.
-जहानाबाद सीट पर तीसरे चरण की काउंटिंग पूरी. 781 वोट से RJD आगे.
बेतिया नरकटियागंज से आरजेडी के दीपक यादव 542 वोट से आगे.
November 14, 202510:07 IST
Bihar Chunav Result Live: रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत, जदयू का दिखा जलवा
Bihar Chunav Result Live: बिहार में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी कौन होगी? इसके लिए एनडीए में भाजपा और जदयू में कांटे की टक्कर हो रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. भाजपा दूसरे नंबर और राजद तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है. सीमांचल में भी भाजपा-जदयू की जोड़ी की लहर दिख रही है. रुझानों में एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिल गया है.
November 14, 202509:59 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार में NDA को प्रचंड बहुमत, रुझानों में फिर नीतीश सरकार
Bihar Chunav Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार की3 243 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाता दिख रहा है. बिहार चुनाव रिजल्ट में नीतीश कुमार की जदयू का जलवा दिख रहा है.रुझानों के मुताबिक जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. अभी एनडीए 169 सीटों पर और महागठबंधन 69 सीटों पर आगे है. प्रशांत किशोर की जनसुराज 2 सीटों पर लीड कर रही है.
November 14, 202509:57 IST
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार में किस सीट से कौन आगे और कौन पीछे
Bihar Chunav Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए 243 सीटों के रुझान आ गए हैं. चलिए जानते हैं किस सीट से कौन आगे है और कौन पीछे है.
-पटना के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सियाराम सिंह 2662 वोट से आगे
-दीघा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया 2613 वोट से आगे
-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन 4544 वोट से आगे
-कुम्हरारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार 4958 वोट से आगे
-राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला 2900 वोट से आगे.
-दरभंगा बहादुरपुर विधानसभा से भोला यादव 1656 मत से आगे
-दूसरे राउंड में वैशाली से राजद उम्मीदवार अजय कुशवाहा जदयू के सिद्धार्थ पटेल से 204 वोट से आगे
-राजपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला 2900 वोट से आगे .
-सहरसा सोनवर्षा विधानसभा रत्नेश सादा जेडीयू आगे
-सकरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के आदित्य कुमार दूसरे राउंड मे 3863 वोट से आगे
-दानापुर से राजद के रितलाल यादव 12983 वोट से आगे
-सिकटी से VIP के हरिनारायण प्रामाणिक 1742 वोट से आगे
-विक्रम विधानसभा क्षेत्र से सिद्धार्थ सौरभ 138 वोट से आगे
-कस्बा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी नितेश सिंह 4970 वोट से आगे.
November 14, 202509:52 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक कौन-कितनी सीटों पर आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट का हर अपडेट हम दे रहे हैं. न्यूज18 इंडिया के डेटा के अलावा हम आपको चुनाव आयोग की वेबासइट का डेटा भी बार-बार बता रहे हैं. न्यूज18 इंडिया के मुताबिक, अभी 243 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए 164 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 72 सीटों पर आगे है. वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट की मानें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे?
BJP- 44
JDU- 43
LJP-10
RJD- 23
INC-6
November 14, 202509:44 IST
Bihar Result Live: बिहार में किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे?
Bihar Chunav Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट का एक-एक अपडेट न्यूज18 इंडिया बता रहा है. बिहार चुनाव रिजल्ट की तस्वीर साफ हो रही है. बिहार की 243 सीटों पर रुझान आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. चलिए सीटवाइज जानते हैं कि कौन कहां से आगे है और कौनन पीछे है.
-महुआ सीट से तेजप्रताप पीछे और LJP के प्रत्याशी आगे
-छपरा सीट से खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं
-जनसुराज के कैंडिडेट सिंगर रितेश पांडेय पीछे चल रहे हैं
-गया टाउन से प्रेम कुमार आगे
-बांका अमरपुर से भाजपा आगे
-भागलपुर से जेएसपी पीछे
-कटिहार से भाजपा तारकिशोर प्रसाद आगे
-जमुई से भाजपा की श्रेयसी सिंह आगे
-बक्सर से भाजपा के आनंद आगे
-अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर आगे
November 14, 202509:35 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझान में एनडीए 150 पार
Bihar Assembly Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 के रुझानों में एनडीए ने 150 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. बिहार चुनाव परिणाम के लिए आए रुझानों में एनडीए अभी 152 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महागठबंधन अभी 77 सीटों पर लड़खड़ा रहा है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अभी 3 सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक न्यूज18 इंडिया के मुताबिक 235 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. छपरा सीट से खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं.
November 14, 202509:32 IST
Mokama Seat Result LIVE: अनंत सिंह या वीणा देवी.. मोकामा सीट पर कौन आगे चल रहा?
Mokama Seat Result LIVE: इलेक्शन कमीशन यानी निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मोकामा में जदयू के अनंत कुमार सिंह पहले दौर की मतगणना के बाद 2,716 मतों से आगे चल रहे हैं. राजद की वीणा देवी पीछे हैं. टिकारी से हम प्रत्याशी आगे चल रहा है. दीघा से भाजपा के संजय चौरसिया आगे हैं.
November 14, 202509:28 IST
ECI Bihar Chunav Result Live: चुनाव आयोग के मुताबिक कौन-कितनी सीटों पर आगे
Bihar Chunav Result @ ECI: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की घोषणा हो रही है. चुनाव आयोग भी अब अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर हर सीट का अपडेट दे रहा है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों में एनडीए को बढ़त है. चलिए जानते हैं बिहार की 243 सीटों में से कौन-कितनी सीटों पर आगे है.
BJP- 16
JDU- 9
LJP-3
RJD- 4
IND-2
November 14, 202509:21 IST
Bihar Chunav Result LIVE: results.eci.gov.in पर देखें सभी चुनाव रिजल्ट
Bihar ECI Result Live: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 के रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अभी एनडीए 139 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 64 सीटों पर चल रहा है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी 4 सीटों पर आगे है. वहीं, ओवैसी की पार्टी का भी एक सीट पर खाता खुलता दिख रहा है. चुनाव आयोग लगातार अब अपनी वेबसाइट results.eci.gov.in पर रुझान दे रहा है.
November 14, 202509:18 IST
Muzaffarpur Seat Results: मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर किसका दबदबा?
Bihar Muzaffarpur Seats Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान अब चुनाव आयोग भी देने लगा है. मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की ज्यादातर सीटों पर एनडीए आगे है. चुनाव आयोग की वेबसाइट (results.eci.gov.in) के मुताबिक जानिए कौन-कितनी सीटों पर आगे.
भाजपा- 5 सीटों पर आगे
राजद- 2 सीटों पर आगे
जदयू- 1 सीटों पर आगे
निर्दलीय- 1 सीट पर आगे
लोजपा- 2 सीटों पर आगे
November 14, 202509:12 IST
Mahua Vidhan Sabha Chunav Result LIVE: महुआ सीट पर कौन आगे, कौन पीछे?
महुआ विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइवः बिहार की महुआ विधानसभा सीट के भी रुझान आने लगे हैं. महुआ विधानसभा सीट पर नतीजों की तस्वीर सामने आने लगी है. शुरुआती रुझानों में तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. इतना ही नहीं, राजद उम्मीदवार मुकेश रौशन भी पीछे चल रहे हैं. जबकि एनडीए समर्थित एलजेपी (रा) के उम्मीदावर संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं.
November 14, 202509:11 IST
Bihar Chunav Result Live: बिहार चुनाव में कौन-कितनी सीटों पर आगे?
Bihar Chunav Result Me Kaun Aage Jaun Pichhe: बिहार चुनाव में कौन-कितनी सीटों पर आगे है. अब तक के रुझानों की मानें तो बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एनडीए अभी 129 सीटों पर आगे है. नीचे दिए चार्ट से आप समझ सकते हैं कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर आगे चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 122 है.
बिहार चुनाव रिजल्ट के ट्रेंड
November 14, 202509:06 IST
बिहार चुनाव रिजल्ट LIVE: results.eci.gov.in पर देखिए बिहार में कौन आगे-कौन पीछे?
Bihar Chunav Result Trend Live: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट (results.eci.gov.in) के लिए 200 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बिहार चुनाव के नतीजों के रुझान एनडीए के पक्ष में है. अब तक के रुझानों से साफ है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनती दिख रही है. रुझानों की मानें तो एनडीए अभी 130 सीटों पर आगे है, जबकि महागठबंधन 67 सीटों पर आगे है. अब तक के ट्रेंड में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों में भाजपा 60 और जदयू 54 सीटों पर आगे है. मोकामा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
November 14, 202508:56 IST
Bihar Election Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को बहुमत
Bihar Election Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. अब तक के रुझानों में एनडीए ने 122 के मैजिक नंबर को छू लिया है. तेजस्वी यादव का महागठबंधन 63 सीटों पर चल रहा है.

3 hours ago
