संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. संसद के दोनों सदनों में SIR पर जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच मंगलवार को अहम बैठक हुई. बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेताओं ने सरकार से स्पष्ट आश्वासन मांगा कि कल यानी बुधवार को SIR पर चर्चा कराई जाएगी और इसकी औपचारिक घोषणा आज दोपहर 2 बजे सदन में की जाए. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि सरकार ने इस मांग को फिलहाल स्वीकार नहीं किया. सरकार की ओर से कहा गया कि किसी भी चर्चा के लिए अभी टाइमलाइन देना संभव नहीं है.
विपक्षी सांसदों ने मंगलवार सुबह से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. उन्होंने संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग के साथ-साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. फिर लोकसभा और राज्यसभा के अंदर भी विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा.
इससे पहले सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों को खूब हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर भारी विरोध दर्ज कराया और राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. वहीं सरकार की ओर से साफ किया गया कि SIR पर चर्चा से परहेज़ नहीं है, लेकिन इसके लिए समयसीमा तय नहीं की जा सकती.
उधर शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार लोकसभा में केंद्रीय एक्साइज (संसोधन) विधेयक 2025 पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बिल के जरिये तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगी. पहले दिन ही वित्त मंत्री दो बिल पेश कर चुकी हैं, जिनका मकसद तंबाकू, पान मसाला जैसे ‘Sin Goods’ पर लगने वाले सेस को दोबारा संगठित करना है, क्योंकि GST क्षतिपूर्ति उपकर जल्द खत्म होने वाला है.
December 2, 202516:07 IST
Parliament Winter Session Live: अगले सप्ताह सोमवार को वंदेमातरम और मंगलवार को चुनाव सुधारों पर होगी चर्चा
Parliament Winter Session Live: संसद के विंटर सेशन में आने वाले सोमवार और मंगलवार के दो दिन बेहद अहम रहने वाले हैं. सोमवार को वंदे मातरम पर व्यापक चर्चा निर्धारित की गई है, जिसमें इसके ऐतिहासिक महत्व, संवैधानिक मूल्यों और सदन में इसके पाठ को लेकर उठे राजनीतिक विवादों पर बहस होगी। इस विषय पर 10 घंटे बैठक होगी. इसके अगले दिन यानी मंगलवार को चुनाव सुधारों यानी SIR पर चर्चा होगी, जिसमें पारदर्शिता, चुनावी खर्च, तकनीकी सुधार और चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे। दोनों चर्चाओं को लेकर राजनीतिक तापमान पहले ही बढ़ चुका है और सदन में तीखी बहस की पूरी संभावना हैग्
December 2, 202515:37 IST
Parliament Winter Session Live: मणिपुर GST संशोधन बिल संसद से पारित, राज्यसभा ने चर्चा के बाद इसे लोकसभा को लौटाया
Parliament Winter Session Live: संसद ने ‘मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025’ को मंजूरी दे दी. राज्यसभा में बिल पर विस्तृत चर्चा हुई और संशोधन प्रस्तावों की समीक्षा के बाद सदन ने इसे बिना बदलाव के अनुमोदित कर लोकसभा को वापस भेज दिया. बिल का उद्देश्य मणिपुर में जीएसटी ढांचे को और अधिक सरल, पारदर्शी और राज्यों के बीच लागू एकरूप नियमों के अनुरूप बनाना है. विंटर सेशन 2025 के दौरान सरकार ने जोर देकर कहा कि यह संशोधन कर प्रणाली में दक्षता बढ़ाएगा और व्यापारियों के अनुपालन बोझ को कम करेगा. विपक्ष ने भी चर्चा में भाग लिया और राज्य के हालातों पर जवाबदेही की मांग की.
December 2, 202515:30 IST
Parliament Winter Session Live: वंदे मातरम पर चर्चा कभी भी हो सकती है', मल्लिकार्जुन SIR पर चर्चा पर अड़े, रिजिजू ने दिया करारा जवाब
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में आज सुबह विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग लगातार तेज रही. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वंदे मातरम पर चर्चा कभी भी हो सकती है लेकिन 267 के तहत पहले SIR पर विस्तार से बहस करवाई जाए. इसी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार विपक्ष के किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन समय सीमा जैसी कोई शर्त मंजूर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि संसद में हर मुद्दे पर खुलकर बहस होनी चाहिए.
December 2, 202515:27 IST
Parliament Winter Session Live: SIR को लेकर चर्चा पर अड़ा विपक्ष, उधर लोकसभा में आज सियासी रणनीति की बड़ी बैठक, रिजिजू ने शाह से मिलकर बनाई ज़मीन
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित करने के लिए लोकसभा स्पीकर की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की अहम बैठक आज दोपहर 3 बजे होने जा रही है. बैठक में केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू, लोकसभा स्पीकर और विपक्ष के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सरकार और विपक्ष के बीच हंगामे की आशंकाओं को देखते हुए कार्यसूची पर व्यापक सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी. बैठक से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात मौजूदा सत्र के तनावपूर्ण माहौल और संभावित टकराव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
December 2, 202513:44 IST
Parliament Winter Session Live: 'कांग्रेस कुछ तो शर्म करे' SIR पर संसद में हंगामे पर बोले बीजेपी सांसद रविशंकर
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘SIR का मुद्दा पिछले सत्र में भी उठाया गया था इतनी बड़ी बिहार में इनकी हार हुई और एक इंसान ने शिकायत नहीं किया कि वोट काटे गए हैं… कांग्रेस कुछ तो शर्म करो इतनी बड़ी हार के बाद भी यहां पर खड़े हो… ये कहानी कहां से आ रही है ये इसलिए आ रही क्योंकि बंगाल में घुसपैठियों को बचाने की कोशिश चल रही है ताकि बंगाल में घुसपैठिए उनकी सरकार को वोट दें। ये है बड़े सवाल…ये लोग संसद का समय बर्बाद करते हैं…’
December 2, 202513:22 IST
Parliament Winter Session Live: संसद में SIR पर चर्चा के लिए विपक्ष ने सरकार से मांगा आश्वासन, रिजिजू का इनकार
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक हुई. बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी नेताओं ने सरकार से स्पष्ट आश्वासन मांगा कि कल यानी बुधवार को SIR पर चर्चा कराई जाएगी और इसकी औपचारिक घोषणा आज दोपहर 2 बजे सदन में की जाए.
हालांकि, सूत्र बताते हैं कि सरकार ने इस मांग को फिलहाल स्वीकार नहीं किया. सरकार की ओर से कहा गया कि किसी भी चर्चा के लिए अभी टाइमलाइन देना संभव नहीं है, और इस मुद्दे पर निर्णय संसदीय कार्य मंत्री और उच्च स्तरीय मंथन के बाद ही लिया जा सकता है.
December 2, 202512:39 IST
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में भी SIR पर भारी बवाल, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही आज लगातार हंगामे के बीच चलती रही और आखिरकार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की शुरुआत होते ही विपक्षी सांसदों ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर नारेबाज़ी शुरू कर दी. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हुई हैं, लाखों नाम हटाए गए हैं और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया जा रहा है.
December 2, 202512:22 IST
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में SIR पर जोरदार टकराव, खरगे ने तुरंत चर्चा की मांग उठाई, सभापति ने दिया जवाब
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में विशेष निर्वाचन सूची संशोधन (SIR) को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने SIR को ‘अति-जरूरी विषय’ बताते हुए तत्काल चर्चा की मांग दोहराई. उन्होंने सभापति से आग्रह किया कि इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत नोटिस स्वीकार कर तुरंत बहस कराई जाए, क्योंकि यह नागरिकों के मतदान अधिकार से जुड़ा संवेदनशील विषय है.
खरगे ने शुरुआत में ही नियमों के पालन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नियम 267 के तहत दिए गए नोटिस में सदस्यों के नाम और विषय पढ़े जाना संसदीय परंपरा रही है, लेकिन आज नोटिस देने वाले सांसदों के नाम भी नहीं पढ़े गए और न ही विषय बताया गया. उन्होंने कहा कि यह परंपराओं के खिलाफ है और उच्च सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं. खरगे ने आगे यह भी तंज कसा कि ‘आज आपका पहला कार्यदिवस है, आप बस नड्डा साहब की ओर देखते हैं, इधर भी देख लिया कीजिए,’ जिस पर सदन में हल्की हलचल दिखाई दी.
सभापति ने खरगे की बात का जवाब देते हुए कहा कि जब सदन व्यवस्थित नहीं होता, हंगामा होता है, तो चेयर किसी की बात सुन ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि हाउस को ऑर्डर में लाना जरूरी है, तभी सभी पक्षों को सुना जा सकता है.
December 2, 202511:30 IST
Parliament Winter Session Live: विपक्षी सांसदों का SIR पर फिर बवाल, लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
विपक्षी सांसदों के SIR पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में आने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
December 2, 202511:08 IST
Parliament Winter Session Live: 'विपक्ष को ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की जरूरत नहीं' SIR को लेकर हंगामे पर बोले रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “विपक्ष को ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की आवश्यकता नहीं है… शीतकालीन सत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं और कई मुद्दे विपक्ष ने भी उठाए हैं, हम उसपर आगे क्या करना है बातचीत करके विचार करेंगे. नए-नए मुद्दे ढूंढकर संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं है. हर मुद्दा अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है लेकिन मुद्दे को हथियार बनाकर संसद में गतिरोध करना ठीक नहीं है… आज हम विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे…’
December 2, 202510:56 IST
Parliament Winter Session Live: यह एक जासूसी ऐप है... संचार साथी ऐप पर बोलीं प्रियंका गांधी
मोबाइल हैंडसेट पर संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉल करने के DoT के निर्देशों पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘यह एक जासूसी ऐप है… नागरिकों को प्राइवेसी का अधिकार है. हर किसी को परिवार, दोस्तों को मैसेज भेजने की प्राइवेसी का अधिकार होना चाहिए…वे इस देश को हर तरह से तानाशाही में बदल रहे हैं. संसद इसलिए काम नहीं कर रही है, क्योंकि सरकार किसी भी चीज़ पर बात करने से मना कर रही है. विपक्ष पर इल्ज़ाम लगाना बहुत आसान है. वे किसी भी चीज़ पर चर्चा नहीं होने दे रहे हैं… एक स्वस्थ लोकतंत्र चर्चा की मांग करता है…’
December 2, 202510:54 IST
Parliament Winter Session Live: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पर SIR पर विपक्ष का बवाल
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया.
December 2, 202510:32 IST
SIR की खामिया हटाकर सुधार करवाना चाहिए... विपक्ष के हंगामे बोले बीजेपी के गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने SIR पर कहा, ‘ SIR कोई पहली बार नहीं हो रहा है. SIR पर पता नहीं क्यों लोग इतना बवाल मचा दिए हैं ये व्यावहारिक संवैधानिक व्यवस्था में होते रहा है. शुद्धिकरण ही SIR है क्या शुद्धिकरण नहीं होना चाहिए… इसे सकारात्मक रूप में लेना चाहिए और जो खामिया हो उसे हटाकर सुधार करवाना चाहिए न कि SIR का विरोध करना चाहिए.’
December 2, 202510:19 IST
Parliament Winter Session Live: 'लोगों के वोट काटे जा रहे', SIR पर बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘कल से शीतकालीन सत्र शुरु हुआ है… देश के लोकतंत्र में संसद से बड़ा कोई मंच नहीं है… SIR एक ज्वलंत मुद्दा है… बहुत बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. एक सोची-समझी रणनीति के तहत लोगों के वोट काटे जा रहे हैं…’
December 2, 202510:18 IST
'संचार साथी’ एप्लिकेशन बड़ा अहम... स्मार्टफोन को लेकर सरकार के आदेश पर बोले बीजेपी सांसद
भाजपा सांसद शशांक मणि ने केंद्र सरकार की तरफ से स्मार्टफोन निर्माताओं को सभी मोबाइल फोन में ‘संचार साथी’ एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल करने के निर्देश देने पर कहा, ‘ये बहुत महत्वपूर्ण कदम है मैं IIT का हूं तो मैं समझता हूं कि किस प्रकार का साइबर अटैक हो रहे हैं… मैं समझता हूं कि इस संचार ऐप से लोगों में सिक्योरिटी की भावना बढ़ेगी और हमारे डेटा सुरक्षित रहेंगे तथा डिजिटल माध्यम से नागरिक का हर तरह से रक्षा होगा. मैं इसका स्वागत करता हूं…प्राइवेसी का कोई खतरा नहीं है.’
December 2, 202510:06 IST
Parliament Winter Session Live: संसद सत्र का आज दूसरा दिन, SIR पर फिर होगा बवाल
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज शुरू है. सोमवार को सत्र के पहले ही दिन वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे, नारेबाज़ी और लगातार मांगों के बीच लोकसभा और राज्यसभा कई बार स्थगित करनी पड़ीं. विपक्ष SIR पर तत्काल बहस की ज़िद पर अड़ा रहा.
विपक्षी INDIA गठबंधन ने एलान किया है कि वह आज से संसद परिसर के ‘मकर द्वार’ पर विरोध-प्रदर्शन शुरू करेगा. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने साफ कहा है कि SIR चुनावी सुधारों से जुड़ा बेहद अहम मुद्दा है और इस पर संसद में विस्तृत चर्चा तुरंत होनी चाहिए.
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि चुनावी नामावली के इस नए पुनरीक्षण ने नागरिकों के वोटर अधिकारों को प्रभावित किया है. कांग्रेस का दावा है कि बिहार में 62 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए, और अब यह प्रक्रिया 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जा रही है.

45 minutes ago
