Last Updated:July 20, 2025, 05:01 IST
Learn English Guide: कॉर्पोरेट कल्चर में अपनी जगह बनाने के लिए अंग्रेजी भाषा की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है. जानिए कुछ टिप्स, जिनके जरिए आप इसमें मास्टरी कर सकते हैं.

English Learning: ऑफिस ईमेल्स के लिए अंग्रेजी लिखने की समझ जरूरी है
हाइलाइट्स
कॉर्पोरेट कल्चर में अंग्रेजी भाषा को काफी प्राथमिकता दी जाती है.अंग्रेजी में बोलने के साथ ही लिखना भी आना चाहिए.मेल लिखने के लिए आसान अंग्रेजी का इस्तेमाल करें.नई दिल्ली (Learn English Guide). कॉर्पोरेट जॉब में कम्युनिकेशन स्किल्स को सफलता की कुंजी माना जाता है. प्रोफेशनल सर्कल में अंग्रेजी भाषा को हिंदी या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं से ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है. अगर आप एक कॉर्पोरेट एंप्लॉई हैं और अंग्रेजी पर आपकी पकड़ कमजोर है तो यह आपके कॉन्फिडेंस और वर्कप्लेस पर प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. मीटिंग्स, ईमेल और सहकर्मियों के साथ बातचीत में अंग्रेजी का इस्तेमाल नकारा नहीं जा सकता है.
सही अप्रोच और रेगुलर प्रैक्टिस के जरिए इंग्लिश रीडिंग और इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स में सुधार कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ आसान और अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले वाक्यों की लिस्ट बना लें. फिर आईने में देखकर या दोस्तों/परिजनों से बातचीत के दौरान उनका इस्तेमाल करना शुरू कर दें. इससे ऑफिस में अंग्रेजी भाषा में बातचीत करने में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. कॉर्पोरेट कल्चर में मीटिंग्स, सामान्य बातचीत और ईमेल आदि में इंग्लिश का इस्तेमाल बहुत आम है.
ऑफिस में बोलने के लिए अंग्रेजी कैसे सीखें?
अंग्रेजी के कुछ वाक्य रोजमर्रा की मीटिंग्स, टीममेट्स से बातचीत और ईमेल राइटिंग के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनकी प्रैक्टिस करके न सिर्फ अंग्रेजी भाषा की नॉलेज में सुधार होगा, बल्कि ऑफिस में कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. ऑफिस में अंग्रेजी भाषा में बात करने के लिए जानिए कुछ टिप्स और 25 सरल वाक्य.
अंग्रेजी सुधारने के लिए टिप्स
1- रोजाना अभ्यास करें: हर दिन 10-15 मिनट अंग्रेजी में किताबें, न्यूज़ आर्टिकल्स या ब्लॉग पढ़ें. The Hindu या BBC News जैसे सोर्सेस से शुरुआत करें. Duolingo, BBC Learning English या Cake जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करें.
2- बुनियादी वाक्य सीखें: रोजमर्रा के कॉर्पोरेट वाक्य जैसे ‘Can you please clarify?’ या ‘I’ll follow up on this’ को याद करके उनकी प्रैक्टिस करें. इन वाक्यों को आईने के सामने या दोस्तों के साथ बोलकर अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाएं.
3- सुनकर सीखने की कला: अंग्रेजी पॉडकास्ट (जैसे ‘The English We Speak’ by BBC) या वेबिनार सुनें. कॉर्पोरेट लहजा और शब्दावली नोट करें. TED Talks या YouTube पर प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन देखकर उनकी बोलने की शैली फॉलो करें.
4- एआई टूल्स का इस्तेमाल: ईमेल और डॉक्यूमेंट्स में व्याकरण सुधारने के लिए Grammarly का इस्तेमाल करें. ChatGPT या Google Bard पर ‘Write simple professional sentences for meetings’ जैसे प्रॉम्प्ट के साथ सरल वाक्य सीखें. Speechling जैसे ऐप्स से उच्चारण सुधार सकते हैं.
5- टीममेट्स से लें मदद: ऑफिस में अंग्रेजी में छोटी बातचीत शुरू करें, जैसे ‘How’s the project going?’ इससे धीरे-धीरे कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. इस दौरान होने वाली गलतियों से न डरें. आमतौर पर टीममेट भी अंग्रेजी सीखने में मदद करते हैं.
6- प्रैक्टिस करें ईमेल राइटिंग: ईमेल लिखने की प्रैक्टिस करें. Grammarly या Hemingway App से राइटिंग स्टाइल को सरल और स्पष्ट बनाएं. Subject: Follow-up on [Project Name] जैसे टेम्पलेट का इस्तेमाल करें.
7- जॉइन करें इंग्लिश स्पीकिंग ग्रुप्स: Toastmasters या लोकर इंग्लिश स्पीकिंग क्लब में शामिल हो जाएं. Meetup जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश प्रैक्टिस ग्रुप्स ढूंढ सकते हैं.
8- वोकैबुलरी पर करें काम: रोजाना 5-10 नए कॉर्पोरेट शब्द सीखें, जैसे ‘deadline,’ ‘feedback,’ ‘collaborate’ आदि. Quizlet जैसे ऐप्स से फ्लैशकार्ड्स बनाकर शब्द याद करें.
9- जरूरी है कॉन्फिडेंस- छोटी शुरुआत करें और गलतियों को सीखने का हिस्सा मानें. पॉजिटिव माइंडसेट रखें और रोजाना प्रैक्टिस करें.
ऑफिस में बोलने के लिए 25 आसान वाक्य
ये वाक्य आसान, प्रोफेशनल और रोजमर्रा की कॉर्पोरेट स्थितियों के लिए बेस्ट हैं.
मीटिंग्स और चर्चा के लिए
टीममेट्स से बातचीत
ईमेल और लिखित कम्युनिकेशन
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें