जानेमाने विज्ञापन लेखक पीयूष पांडे अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनकी यादें और उनके लिखे हुए विज्ञापन दशकों तक उनकी याद दिलाती रहेगी. पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी याद में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शरीक हुए. पीयूष गोयल ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की विज्ञापन रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष पांडे के साथ लंबी बैठकें की थी. गोयल ने बताया कि उस चुनाव में 'अबकी बार मोदी सरकार' स्लोगन काफी हिट हुआ था. लेकिन, पीयूष पांडे ने एक और स्लोगन सुझाया था. वह स्लोगन था- ये देश की जरूरत है. हालांकि अंतिम तौर- अबकी बार मोदी सरकार स्लोगन को ही स्वीकार किया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

12 hours ago

