Video: 'ये देश की जरूरत है'... पीयूष पांडे देना चाहते थे ये स्लोगन!

12 hours ago

X

title=

Video: 'ये देश की जरूरत है'... पीयूष पांडे देना चाहते थे ये स्लोगन!

arw img

जानेमाने विज्ञापन लेखक पीयूष पांडे अब हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन, उनकी यादें और उनके लिखे हुए विज्ञापन दशकों तक उनकी याद दिलाती रहेगी. पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ. उनकी याद में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शरीक हुए. पीयूष गोयल ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की विज्ञापन रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए पीयूष पांडे के साथ लंबी बैठकें की थी. गोयल ने बताया कि उस चुनाव में 'अबकी बार मोदी सरकार' स्लोगन काफी हिट हुआ था. लेकिन, पीयूष पांडे ने एक और स्लोगन सुझाया था. वह स्लोगन था- ये देश की जरूरत है. हालांकि अंतिम तौर- अबकी बार मोदी सरकार स्लोगन को ही स्वीकार किया गया.

Last Updated:November 02, 2025, 12:36 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

Video: 'ये देश की जरूरत है'... पीयूष पांडे देना चाहते थे ये स्लोगन!

Read Full Article at Source