बीजेपी से सीटिंग MLA जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड चार बार रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.
Shehra Assembly Election Result 2022: शेहरा विधानसभा सीट (Shehra Assembly Seat) पंचमहल जिला (Panchmahal District) के अंतर्गत आता है. शेहरा विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में बीजेपी (BJP) ने सीटिंग MLA जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) पर फिर से भरोसा जताया है. वही कांग्रेस (Congress) ने खटुभाइ गुलाबभाइ पगी (Khatubhai Gulabbhai Pagi) अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर तखतसिंह सोलंकी (Takhatsinh Solanki) चुनावी मैदान में है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.
BJP लगा चुकी है जीत की चौका
2017 में बीजेपी के जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) ने जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. बीजेपी के जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) को 100,383 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के दुष्यंतसिंह चौहाण(Dushyantsinh Chauhan) को मात्र 59,314 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 41,069 वोटों का रहा था.
शेहरा सीट पर 2 लाख 65 हजार वोटर्स
चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार शेहरा विधानसभा सीट (Shehra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,60,675 है. इनमें 1,33,741 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 1,26,934 है. इस सीट पर ट्रांजेंडर्स वोटर्स नहीं है.
दिलचस्प बातें
शेहरा विधानसभा सीट के सीटिंग विधायक और बीजेपी के प्रत्याशी रिकॉर्ड चार बार यहां से जीत दर्ज की है. कांग्रेस यहां से आखिरी बार 1990 में जीत दर्ज की थी. वहीं समाजवादी पार्टी ने 1998 में जीत दर्ज की थी..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 06:16 IST