Gujarat Election Result 2022: राजकोट दक्षिण सीट बीजेपी का पुराना गढ़ है.
Rajkot South Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. राजकोट दक्षिण विधानसभा सीट (Rajkot South Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
राजकोट जिले के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट हैं. राजकोट दक्षिण बीजेपी के लिए एक अहम सीट है. इस सीट पर पिछले 22 सालों से बीजेपी लगातार जीतते आ रही है. इस सीट से बीजेपी के गोविन्द पटेल तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस बार बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा चुके अपने सीटिंग विधायक की टिकट काट दी है.
इस साल के चुनावों में इस सीट पर बीजेपी ने एक नए चेहरे को उतारा है. बीजेपी ने राजकोट दक्षिण की सीट पर रमेशभाई विरजीभाई टीलारा (Rameshbhai Virajibhai Tilara) पर बड़ा सियासी दांव लगाया है. दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से हितेश मगनभाई वोरा (Hitesh Maganbhai Vora)और आम आदमी पार्टी की तरफ से शिवलाल बरसिया (Shivlal Barasia) चुनावी दंगल में उतरे हैं. इस सीट से कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
बीजेपी लगा चुकी है हैट्रिक-
2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशी गोविंद पटेल ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. पटेल ने कुल 98,951 वोट हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के दिनेशभाई जीवराजभाई चोवटिया को 51,830 वोट ही प्राप्त हुए थे. गोविंद पटेल ने 47,121 वोटों की मार्जिन से कांग्रेस के चोवटिया को करारी शिकस्त दी थी. इस जीत के साथ ही पटेल ने राजकोट दक्षिण सीट पर जीत की हैट्रिक लगा दी थी.
इस सीट पर 2.5 लाख से अधिक मतदाता हैं-
राजकोट दक्षिण सीट पर कुल 258813 मतदाता है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 125799 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 133010 है. अन्य जेंडर के मतदाताओं की संख्या 4 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 05:41 IST