Gujarat Election Result 2022: राजकोट ईस्ट सीट पर कोई वर्चस्व नहीं बना पाया है.
Rajkot East Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. राजकोट ईस्ट विधानसभा सीट (Rajkot East Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
राजकोट जिले के अंतर्गत आने वाली राजकोट ईस्ट, गुजरात विधानसभा की काफी अहम सीट होने के साथ-साथ काफी खास सीट भी है. इस सीट पर कोई एक पार्टी वर्चस्व कायम नहीं कर पाई है. इस साल के चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से राजनीतिक समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. इस सीट पर कड़े मुकाबले के लिए सभी पार्टी जी-जान से चुनावी मैदान में उतरी हैं.
इस सीट पर बीजेपी ने उदयकुमार कांगड (Uday Kangad) पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) और आम आदमी पार्टी ने राहुल भुवा (Rahul Bhuva) पर चुनावी दांव खेला है. वहीं सीपीआई (CPI) की तरफ से सुरेश कुमार सगाठिया चुनावी मैदान में उतरे हैं.
2017 में बीजेपी ने मारी बाजी-
2017 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के अरविंद रैयाणी ने बड़ी जीत हासिल की थी. अरविंद रैयाणी को कुल 93,087 वोट हासिल हुए थे. जबकि कांग्रेस के मितुलकुमार हिम्मतलाल डोंगा को महज 70,305 वोट ही प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच 22,782 वोटो का बड़ा अंतर था. वहीं 2012 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था.
राजकोट ईस्ट विधानसभा सीट पर 2022 में कुल 297585 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 141064 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 156519 है. अन्य जेंडर के मतदाताओं की संख्या केवल 2 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Election, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 05:40 IST