Porbandar Assembly Election Result 2022: पोरबंदर सीट पर 2012 और 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की थी.
Porbandar, Gujarat Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022(Gujarat Assembly Election 2022) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पोरबंदर विधानसभा सीट (Porbandar Assembly Seat) काफी अहम है. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से लड़ रही है. पोरबंदर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से चुनाव जीतते रहे हैं. लेकिन पिछले 10 वर्षों से इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व कायम है. हालांकि इस बार गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने राजनीतिक समीकरण बदल कर रख दिए हैं.
पोरबंदर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने पुराने उम्मीदवारों को उतारा है. बीजेपी ने इस सीट से दो बार जीत हासिल कर चुके बाबुभाई भीमाभाई बोखिरिया (Babubhai Bhima bhai Bokhiria) को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर अर्जुन भाई देवा भाई मोढवाडिया (Arjun Bhai Deva Bhai Modhwadia) पर चुनावी दांव खेला है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीवन जुंगी (Jivan Jungi) को उतारा है तो सपा ने रमेशभाई राजाभाई डाकी पर भरोसा जताया है.
एक दशक से जीत रही है बीजेपी-
पोरबंदर संसदीय क्षेत्र की इस विधानसभा सीट पर साल 2017 और 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बाबुभाई भीमाभाई बोखिरिया ने जीत का परचम लहराया था. 2017 के चुनाव में बोखिरिया को कुल 72,430 वोट हासिल हुए थे. उन्होंने मात्र 1855 वोट से जीत दर्ज की थी.
पोरबंदर विधानसभा सीट पर 50 प्रतिशत मतदाता महिलाएं हैं-
पोरबंदर विधानसभा सीट पर 2022 में कुल मतदाताओं की संख्या 266061 है. कुल मतदाताओं में महिलाओं मतदाता की संख्या 130550 है जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 135505 है. वहीं इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgenders Voters) की संख्या 6 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 05:51 IST