PM ने भूटान से लौटते ही पहले पीड़ितों का हाल-चाल जान, अब बुलाई हाई-लेवल मीटिंग

1 hour ago

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था. अब तक की जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद ने पैनिक में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने भूटान से दुनिया के संदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी आज स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद ब्लास्ट के मसले को देखते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक होगी. इस घटना से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप हमारे साथ इस ब्लॉग में बने रहिए. हम आपको पल-पल की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे.

November 12, 202515:14 IST

दिल्‍ली लाल किला कार ब्‍लास्‍ट लाइव अपडेट्स: भूटान से दिल्ली आते ही LNJP अस्‍पताल पहुंचे PM मोदी, घायलों का जाना दर्द

Delhi Lal Qila Car Blast Live Updates: भूटान से लौटते ही पीएम मोदी सीधे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने धमाके में घायल हुए लोगों का हाल जाना. अस्पताल का दौरा देखकर स्वास्थ्यकर्मियों और घायलों के परिवारों से बातचीत की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. पीएम मोदी के इस दौरे से घायलों और उनके परिजनों को मनोबल मिला. यह कदम सुरक्षा और न्याय की गंभीरता को दर्शाता है, साथ ही देशवासियों को भरोसा देता है कि राज्य हर संभव प्रयास कर रहा है.

November 12, 202514:41 IST

Delhi Lal Qila Car Blast Live: अलकायदा के आतंकी जुबैर से हो सकती है पूछताछ

Delhi Lal Qila Car Blast Live: महाराष्ट्र ATS पुणे से पकड़े गए अलकायदा के आतंकवादी जुबेर से भी दिल्ली ब्लास्ट मामले में पूछताछ कर सकती है. जुबेर पुणे में एक बड़ी IT कंपनी में काम करता था. जुबैर पेशे से इंजीनियर है. उस पर अलकायदा आतंकी संगठन के लिए लोगों की भर्ती करने का आरोप है.

November 12, 202514:37 IST

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट में PAFF का नाम आया, कौन है ये संगठन?

Delhi Car Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए कार बम ब्लास्ट की जांच में परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं. इस घटना की जांच एनआईए को सौंपी जा चुकी है. अभी तक की जांच में इसमें फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की संलिप्तता सामने आई है. इस विस्फोट का मुख्य सरगना डॉक्टर उमर को बताया जा रहा है जो पेशे से डॉक्टर था और फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत था. इस बीच जांच एजेंसियों के और कई सुराग मिले हैं. इस घटना के PAFF कनेक्शन की जांच तेज कर दी गई है. PAFF का पूरा नाम पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट है. इसको आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का शैडो ऑर्गनाइजेशन बताया जाता है. यह जम्मू-कश्मीर में PAFF के नाम से उसी तरह ऑपरेट करता है, जैसे लश्कर-ए-तैयबा TRF के नाम से करता है.

November 12, 202514:22 IST

Delhi Car blast Live Update: LNJP हॉस्पिटल में दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदी 

Delhi Car blast Live Update: भूटान के दो दिवसीय दौरे से वापस दिल्ली लौटे पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से सीधे एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचे.  वहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

November 12, 202514:06 IST

Delhi Car blast Live Update: भूटान से दिल्ली पहुंचते ही LNJP हॉस्पिटल जा सकते हैं PM मोदी

Delhi Car blast Live Update: भूटान के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी बुधवार को एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल जा सकते हैं. वहां पर वह घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेंगे. इसके बाद आज शाम में पीएम सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

November 12, 202512:40 IST

Delhi Car blast Live Update: आतंकवादियों के पास अब भी 300KG अमेनियम नाइट्रेट, नहीं टला है खतरा

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है बचे हुए 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रटे को बरामद करना है. जिनके कब्जे में ये विस्फोटक है उन तक पहुंचना. सूत्रों की माने तो अलग-अलग स्रोत से 2900 किलोग्राम विस्फोटक अब तक एजेंसियों को बरामद हो चुका है. लेकिन अभी भी अलग-अलग जगहों पर 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट छिपा हुआ है.

November 12, 202512:26 IST

Delhi Car blast Live Update: आतंकियों के निशाने पर था अयोध्या, जांच एजेंसियों के हाथ लगा सबसे बड़ा सुराग

Delhi Car blast Live Update: गिरफ्तार आतंकवादियों के मॉड्यूल में यूपी के मंदिर और धार्मिक स्थल टार्गेट पर थे. खास तौर पर अयोध्या और वाराणसी उनके निशाने पर था. अयोध्या में भी आतंकी विस्फोट करना चाहते थे, इसके लिए गिरफ्तार हो चुकी शाहीना ने अयोध्या के स्लीपर मॉड्यूल को एक्टिवेट भी कर रखा था. अयोध्या में ये सारे घटनाक्रम को अंजाम तक पहुंचाते उससे पहले ये बड़ा घटनाक्रम हुआ. विस्फोटक बरामद हुआ. सूत्र बताते हैं कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट करने की योजना नहीं थी. ऐसा अभी तक कि जांच में लग रहा है. क्योंकि विस्फोटक में टाइमर या किसी दूसरी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया. हड़बड़ी और जल्दबाजी में यह ब्लास्ट हुआ. आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला है कि ये मॉड्यूल अस्पतालों को टारगेट करना चाहता था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान हो.

November 12, 202512:17 IST

Car blast Live Update: गांदरबल पुलिस ने बड़े स्तर पर नाका चेकिंग अभियान चलाया

Car blast Live Update: दिल्ली हमले के बाद गांदरबल पुलिस ने आज बड़े स्तर पर नाका चेकिंग अभियान चलाया. डॉग स्क्वॉड की टीमें भी खंगाल रही गाड़ियां. जिले के करीब दो घंटों में 50 से ज्यादा जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 2,973 वाहनों की जांच की गई और 40 वाहनों को जब्त किया गया. दिल्ली हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस अलर्ट मोड पर. अभियान का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत और कड़ा बनाना और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना था.

November 12, 202512:12 IST

Delhi Car blast Live Update: मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP पर भी i20 गाड़ी के साथ नजर आया डॉक्टर उमर

Delhi Car blast Live Update: मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP पर भी i20 गाड़ी के साथ नजर आया डॉक्टर उमर. जांच एजेंसियां गाड़ी की मूवमेंट को खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में i20 गाड़ी के साथ नजर आया था. लेकिन जब जांच एजेंसियां उसकी गाड़ी की मूवमेंट की टाइम लाइन चेक करने लगी तो वो एक बार मुंबई एक्सप्रेस वे पर भी गाड़ी के साथ वो नजर आया. जांच एजेंसियों को मुंबई एक्सप्रेस वे और KMP में कुछ सीसीटीवी फुटेज में i20 गाड़ी दिखाई दी है. गाड़ी का फुटेज KMP में भी दिखाई दिया है जिसके बाद वो दिल्ली की तरफ आता दिखाई दिया है. ये सब गाड़ी की टाइम लाइन पर फुटेज चेक करने के बाद अलग अलग लोकेशन से उसकी गाड़ी को फुटेज सामने आ रही है. एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसकी गाड़ी के साथ कोई दूसरा वाहन भी था या नहीं.

November 12, 202511:12 IST

Delhi Car blast Live Update: एनआईए ने 10 अधिकारियों की जांच टीम गठित की, ADG विजय सखारे करेंगे लीड

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े मामले में जांच एजेंसी NIA ने टीम का गठन कर दिया है. तफ्तीश के लिए 10 अधिकारियों की टीम बनाई गई है. ये विशेष टीम इनके नेतृत्व में आगे की जांच करेगी. ADG विजय सखारे के नेतृत्व में टीम जांच करेगी. इस टीम में एक IG स्तर के अधिकारी समेत दो DIG, 3 SP और DSP रैंक के अधिकारी मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी जांच एजेंसी NIA के अधिकारियों को तफ्तीश में मदद कर रहे हैं.

November 12, 202510:50 IST

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली विस्फोट पर NIA के DG और आईबी चीफ की मीटिंग

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली विस्फोट को लेकर NIA के DG और आईबी चीफ की मीटिंग चल रही है. कुछ देर में गृह मंत्री अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय में अहम मीटिंग शुरू होगी. अमित शाह गृह मंत्रालय पहुंच चुके हैं.

November 12, 202510:46 IST

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट का एक और वीडियो आया सामने

Delhi Car blast Live Update: जैश के संदिग्ध आतंकी उमर की कार में ब्लास्ट का एक और CCTV वीडियो सामने आया है. न्यूज18 इंडिया के पास यह सुपर एक्सक्लूसिव वीडियो मौजूद है. लाल किला चांदनी चौक की निगरानी में मौजूद इस CCTV कंट्रोल रूम में धमाके का एकदम लाल गुब्बारे जैसा नजारा दिख रहा है. रेड फोर्ट चौक बकायदा CCTV में नजर आ रहा है, जिस CCTV कैमरे में ब्लास्ट होता कैद हुआ. बकायदा वही टाइम ब्लास्ट का इस CCTV फुटेज में नजर आ रहा है जो टाइम लाइन कल न्यूज18 इंडिया ने दिखाई थी. ब्लास्ट 6 बजकर 50 मिनट के करीब हुआ था.

November 12, 202510:29 IST

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद में डॉ. मुजम्मिल के कमरे का मालिक कश्मीर पुलिस के हवाले

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद पुलिस ने मंगलवार को अलफलाह यूनिवर्सिटी के स्टाफ और उसके आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछताछ की थी. ये पूछताछ तकरीबन 60 लोगों से की गई थी. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि वो लगातार इस मामले में नजर रख रही है. जिस मौलवी के घर में डॉ. मुजम्मिल ने कमरे को किराए में लिया था उस मौलवी को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपा जा चुका है.

November 12, 202510:26 IST

Delhi Car blast Live Update: लाल किला पार्किंग में करीब 3 घंटे तक रहा उमर

Delhi Car blast Live Update: जैश का आतंकी लाल किला कार ब्लास्ट में मारा गया उमर 10 तारीख को सफेद रंग की i20 कार के साथ लाल किले की पार्किंग में नजर आ रहा है. लाल किला पार्किंग के नजदीक करीब 3 घण्टे तक उमर कार में मौजूद था. दोपहर के 3 बजकर 19 मिनिट पर यह कार लाल किला पार्किंग में आई CCTV में यह साफ नजर आ रहा है. न्यूज18 इंडिया ने कल ही उमर और इस गाड़ी की टाइम लाइन में बताया था की ठीक 3 बजकर 19 मिनट पर उमर इस कार के साथ लाल किले की पार्किंग में आया था.

November 12, 202509:53 IST

Delhi Car blast Live Update: उमर को कार दिलावाने वाला डीलर अमित पुलिस हिरासत में

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद से रॉयल कार प्लाजा कार डीलर के अमित को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. डीलर को सेक्टर-37 के उसके ऑफिस से फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया है. इसने इस i20 कार को उमर और तारिक को दिलवाया था. उस अमित नाम के कार डीलर को हिरासत में लिया गया है. उससे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस कार डीलर से पूछताछ कर रही है कि i20 कार उनके पास किसके जरिए आई थी. उमर कार डीलर के संपर्क में किसके जरिए आया था. कार की पूरी डिटेल डीलर से खंगाली जा रही है.

November 12, 202509:50 IST

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और डॉक्टर गिरफ्तार

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में कश्मीर के कुलगाम जिले से एक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम डॉक्टर तजमुल है. उसे जिले के खुल इलाके से गिरफ्तार किया गया.

November 12, 202509:37 IST

Delhi Car blast Live Update: PETN केमिकल का इस्तेमाल होने का शक

Delhi Car blast Live Update: ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट के साथ-साथ पेंटाएरिथ्रिटोल (Pentaerythritol) (PETN) केमिकल का इस्तेमाल होने का शक है. PETN काफी शक्तिशाली केमिकल है जो बहुत जल्दी आग पकड़ता है और इसके चपेट में आने से बड़ा नुकसान होता है. शुरुआती जांच में बम में अमोनियम नाइट्रेट, PETN, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर्स का इस्तेमाल होने का शक है.

November 12, 202509:30 IST

Delhi Car blast Live Update: अरुणा आसफ अली मार्ग पर 30-40 मिनट खड़ी थी कार

Delhi Car blast Live Update: ब्लास्ट से पहले अरुणा आसफ अली रोड पर भी करीब 30 से 40 मिनट तक i20 कार खड़ी नजर
आई है. उमर उस वक्त भी कार में बैठा हुआ था और अकेला था. उमर ने अपना फोन 31 अक्टूबर को स्विच ऑफ कर लिया था और उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी में पाई गई है. अब तक के CCTV फुटेज और रूट की मैपिंग में उमर फोन इस्तेमाल करते हुए भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पहले से सब कुछ तय था कि बिना फोन के लाल किले तक विस्फोटक लेकर जाना है या फिर उमर कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था और ब्लास्ट में वो फोन भी नष्ट हो गया. हर एंगल पर जांच जारी है.

November 12, 202509:27 IST

Delhi Car blast Live Update: दिवाली और 26 जनवरी पर थी ब्लास्ट की प्लानिंग, दिल्ली विस्फोट मामले में सबसे बड़ा खुलासा

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस ब्लास्ट के दोनों संदिग्धों डॉ. मुजम्मिल और डॉ. उमर ने लाल किले की रेकी की थी. डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में यह बड़ा खुलासा हुआ है. डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर दोनों ने इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में यह रेकी की थी. डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डाटा से यह जानकारी मिली है. पूछताछ में ये भी जांच एजेंसी को पता चला है कि 26 जनवरी पर लाल किले को टारगेट करना इनकी प्लानिंग का हिस्सा था. ये दिवाली पर भी भीड़भाड़ वाली जगहों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे थे.

November 12, 202509:12 IST

Delhi Car blast Live Update: धमाके से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फट गई. कई की मौके पर मौत और कई गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ा. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगाह में अब तक आठ मृतकों की पहचान हुई है. सभी पहचान किए गए शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. कुछ की मौत का कारण विस्फोट में लगी गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहाना है.

Read Full Article at Source