Last Updated:November 14, 2025, 06:42 IST
Patna Sahib Chunav Result 2025 live: पटना साहिब विधानसभा सीट का रिजल्ट आज आ रहा है. चुनाव परिणामों की मतगणना शुरू हो चुकी है. बीजेपी की अभेद किला कही जाने वाली इस सीट पर 7 बार के विधायक नंदकिशोर यादव का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को दिया गया है, ऐसे में देखना होगा कि क्या ये रणनीति काम आती है या सीट महागठबंधन के खाते में जाती है.
पटना साहिब विधानसभा सीट से कौन जीता कौन हारा.. Patna Sahib Assembly seat result 2025: आज बिहार विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आ रहा है. धार्मिक रूप से बेहद समृद्ध पटना साहिब सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि है. यह भव्य गुरुद्वारा सिख समुदाय के पांच तख्तों में से एक है और दुनियाभर के सिखों के लिए एक पवित्र तीर्थस्थल है. वहीं राजनीतिक रूप से भी उतनी ही महत्वपूर्ण पटना साहिब विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आज आ रहा है. इस विधानसभा को किसी पार्टी के बजाय नंदकिशोर के नाम से जाना जाए तो बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि बीजेपी के नेता और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर इस सीट से सात बार के विधायक हैं, लेकिन इस बार यह सीट दिलचस्प इसलिए है कि बीजेपी ने नंदकिशोर का टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को यहां से मैदान में उतारा है.
बीजेपी का अभेद किला बन चुकी इस सीट को 1957 से 2008 तक पटना ईस्ट विधानसभा क्षेत्र’ के नाम से जाना जाता था. नंद किशोर यादव ने इस सीट पर लगातार चार बार जीत दर्ज की. 2008 में परिसीमन के बाद सीट का नाम बदलकर ‘पटना साहिब’ हुआ और 2010 में पहला चुनाव हुआ. इसके बार भी जीत का सिलसिला टूटा नहीं और उन्होंने लगातार तीन बार विधायक के रूप में जीत हासिल की.
इस बार कौन हैं प्रत्याशी
इस बार भाजपा ने यहां से नंदकिशोर का टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उतारा है. जबकि महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के शशांत शेखर को टिकट दी गई है. इस सीट पर इन्हीं दो पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा, हालांकि बीजेपी का गढ़ और भाजपा उम्मीदवार को नंदकिशोर का समर्थन होने के चलते यहां जीतने की प्रबल संभावनाएं हैं.
पिछले चुनावों में क्या था रिजल्ट
यादव बहुल इस सीट पर पिछले चुनावों में भाजपा के नंद किशोर यादव ने 97,582 वोटों के साथ जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीन सिंह को 79,301 वोट मिले थे. पिछली बार इस सीट पर नोटा को भी काफी वोट मिले थे. नोटा को 3230 वोट मिले थे.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
November 14, 2025, 06:42 IST

1 hour ago
