Last Updated:November 14, 2025, 21:46 IST
Pakistan News Today: पाकिस्तान में श्रद्धालु बनकर गई पंजाब की सरबजीत कौर के लापता होने के बाद अब उसका कथित निकाहनामा सामने आने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरबजीत ने इस्लाम कबूल कर शेखूपुरा के नासिर हुसैन से निकाह कर लिया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरबजीत कौर के मिसिंग होने का मुद्दा उठाया है.
सरबजीत कौर पाकिस्तान में लापता हो गई. नई दिल्ली. पाकिस्तान से लौट रहे भारतीय सिख जत्थे के दौरान लापता हुई सरबजीत कौर को लेकर एक गंभीर और चिंताजनक दावा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक निकाहनामा सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि सरबजीत कौर ने इस्लाम कबूल कर लिया है. कहा गया कि पाकिस्तान के शेखुपुरा के नासिर हुसैन से सरबजीत कौर ने निकाह कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने पाकिस्तान से संपर्क कर इसपर जवाब मांगा है.
बार-बार उठने वाला वही दर्दनाक सवाल
सालों से कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के कथित तौर पर बहकाए जाने, दबाव डालकर धर्म परिवर्तन कराने या जबरन निकाह कराने के आरोप लगते रहे हैं. हरबार पाकिस्तान सरकार आश्वासन देती हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सम्मान की पूरी गारंटी दी जाएगी, पर जमीन पर तस्वीर इससे बिल्कुल उलट दिखाई देती है. नया मामला फिर उसी डरावनी हकीकत की ओर इशारा कर रहा है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव, प्रलोभन या जोर-जबरदस्ती के मामले रुक नहीं रहे.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का बुरा हाल
इस बार का जत्था अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के नेतृत्व में पाकिस्तान गया था. जत्थेदार की मौजूदगी को आमतौर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और गरिमा का मजबूत प्रतीक माना जाता है. बावजूद इसके खबरें आ रही हैं कि श्रद्धालुओं के साथ जबरन या दबाव में धर्म परिवर्तन कराने की घटनाएं हुईं. यह न सिर्फ सुरक्षा प्रोटोकॉल की भारी चूक है, बल्कि जत्थेदार के सम्मान और अधिकार का खुला अपमान भी माना जा रहा है. धार्मिक मामलों और अल्पसंख्यक अधिकारों पर काम करने वाले विशेषज्ञ साफ तौर पर कहते हैं कि यह घटनाएं किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं हैं. यह यात्रियों की आस्था के साथ धोखा है और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के प्रति असहिष्णु माहौल को फिर उजागर करता है.
सिख समुदाय में गहरा आक्रोश
मामला सामने आने के बाद दुनिया भर के सिखों में गहरी चिंता और आक्रोश है. समुदाय के नेताओं ने कहा है कि यदि यह निकाहनामा असली है, तो यह विश्वासघात और मानवाधिकार हनन का गंभीर उदाहरण है. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि मामले की तुरंत जांच कराई जाए और पाकिस्तान के साथ सख्त राजनयिक कदम उठाए जाएं. सिख संस्थाओं ने यह भी कहा कि पवित्र धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना दोनों देशों की जिम्मेदारी है, और इस तरह की घटनाएं यात्रा की पवित्रता को कलंकित करती हैं.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 14, 2025, 21:43 IST

2 hours ago
