Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 की तस्वीर साफ होने लगी है. बिहार में एनडीए की आंधी में महागठबंधन हांफता नजर आ रहा है. बिहार चुनाव के नतीजों में एनडीए की सरकार बन रही है. बिहार की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और अब नतीजे आने लगे हैं. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिल चुका है. रुझानों में एनडीए को 210 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महागठबंधन 30 सीटों के आसपास है. रुझानों में मोदी और नीतीश की जोड़ी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, बिहार में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव आयोग के डेटा से भी साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए के तूफान में महागठबंधन धड़ाम हो गया है. चुनाव आयोग के डेटा में भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. आज यानी 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ही सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है. चलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के हर अपडेट को जानते हैं.
November 14, 202515:30 IST
Bihar Chunav Result LIVE: अजय राय बोले, 'वोट खरीदे गए, लोकतंत्र से खिलवाड़ हुआ'
बिहार चुनाव में NDA के बहुमत के आंकड़े को पार करते ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो कमियां कांग्रेस से हुईं, उनकी समीक्षा जरूर होगी, लेकिन सत्ता पक्ष ने चुनाव को ईमानदारी से नहीं लड़ा. राय का दावा है कि SIR से 65 हजार नाम हटाए गए और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये डालकर वोट खरीदे गए. उन्होंने कहा कि समाज और देश देख रहा है कि किस तरह वोट चोरी हुए हैं. राय के मुताबिक कई एंगल से चुनाव को प्रभावित किया गया और जल्द ही इसका खुलासा होगा. कांग्रेस इन आरोपों को लेकर हमलावर है और NDA की भारी बढ़त पर सवाल खड़े कर रही है.
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार में NDA द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने पर कहा, “जो कमियां रह गईं, हम उनकी समीक्षा करेंगे, लेकिन जो सरकार सत्ता में है, उसने पूरी बेईमानी की है, चोरी की है, पहले SIR से 65 हज़ार नाम हटाए, और महिलाओं के खातों में 10,000… pic.twitter.com/T6TxwOXDut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
November 14, 202515:21 IST
बिहार में एनडीए की बढ़त देख सांसद पप्पू यादव बोले, ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार में वोट काउंटिंग के दौरान एनडीए को भारी बढ़त मिलने को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जो हो रहा है, उसे हमें स्वीकार करना होगा, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. मैं मतदाताओं से कुछ नहीं कह सकता और मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा, हालांकि यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
November 14, 202515:17 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE Updates: जीतन राम मांझी की हम 6 सीटों पर आगे
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम अभी शानदार प्रदर्शन कर रही है. हम पार्टी 6 में से 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी अभी 29 में से 20 सीटों पर आगे चल रही है.
November 14, 202515:12 IST
Bihar Election Result Live: नीतीश ही होंगे सीएम, मांझी के बाद अब कुशवाहा का भी ऐलान
Bihar Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025 Live: बिहार में मिली प्रचंड जीत पर RLM चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम के चेहरे पर सस्पेंस भी हटा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे, हैं और अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने जीत के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने गलत मुद्दा उठाया, SIR का मुद्दा राहुल गांधी ने गलत उठाया. राजद पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी अपने रवैए से बाज आने वाला नहीं है. आरजेडी ने अपराधिक छवि वाले लोगों को फिर उम्मीदवार बनाया. NDA ने सरकार की उपलब्धियों को पॉजिटिव तरीके से सामने रखा.
November 14, 202515:08 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बेगूसराय में भाजपा की शानदार जीत
Bihar Election Result Live Updates: बिहार चुनाव रिजल्ट में हार-जीत के नतीजे आने लगे हैं. बेगूसराय की तेघरा सीट से बीजेपी के रजनीश कुमार चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के रजनीश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सी पी आई के रामरतन सिंह को हरा दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है.
November 14, 202515:03 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार रिजल्ट पर RJD बोली- यह ईवीएम की सुनामी है
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट अब एनडीए के पक्ष में है. एनडीए 200 पार करता दिख रहा है. बिहार में यह तय हो गया है कि एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार चुनाव के नतीजों पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि आज की ये जीत EVM की सुनामी है. वहीं, बिहार चुनाव के नतीजों पर प्रशांत किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. जनसुराज की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम और जन सुराज की आगामी रणनीति पर प्रशांत किशोर 16 नवंबर को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
November 14, 202514:54 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: भागलपुर के सभी 7 सीटों पर NDA को बढ़त
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: भागलपुर के सभी 7 विधानसभा सीटों पर NDA की बढ़त है. भागलपुर सदर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार रोहित पांडेय 2351 वोट से आगे. 25वें राउंड की गिनती खत्म. नाथनगर से पुष्पा रामविलास की उम्मीदवार मिथुन कुमार 5 हजार वोट से आगे. 25वें राउंड की गिनती खत्म. कहलगांव सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार की जीत तय. 41हजार वोट आगे. पीरपैंती सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय. मुरारी पासवान 42 हजार वोट से आगे.
November 14, 202514:52 IST
Bihar Chunav Seat wise Result Live: बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी जीतीं
Bihar Chunav Seat wise Result Live: बेतिया से बीजेपी की रेणु देवी चुनाव जीत चुकी हैं. रेणु देवी ने करीब 22000 वोटों से कांग्रेस के वसी अहमद को हरा दिया है. चुनाव आयोग की ओर से अभी आधिकारिक ऐलान बाकी है.
November 14, 202514:47 IST
Bihar Election Result Live: और तेज हुई 'चिराग' की लौ, 20 सीटों पर लोजपा आगे
Bihar Chunav Result Live: बिहार में मतगणना जारी है. सुबह से ही एनडीए में शामिल दल रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. इसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू दूसरे नंबर पर है इसके अलावा एनडीए की सहयोगी पार्टियां भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रही हैं, जिसमें चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) प्रमुख है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार विधानसभा चुनावों में भारी जीत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे तक पार्टी ने 20 सीटों पर बढ़त बनाकर रखी. चिराग की पार्टी ने इस चुनाव में 29 सीटों पर भाग्य आजमाया है.
November 14, 202514:42 IST
Bihar Election Result Live: मुजफ्फरपुर में साहेबगंज से राजू सिंह ने जीता चुनाव
Bihar Chunav Result Live Updates: मुजफ्फरपुर में साहेबगंज विधानसभा से बीजेपी के राजू सिंह चुनाव जीत चुके हैं. वहीं बेतिया के लौरिया से बीजेपी के विनय बिहारी जीत का परचम लहरा चुके हैं. विनय बिहारी ने करीब 24000 वोटों से VIP के रणकौशल सिंह को हरा दिया है. अभी चुनाव आयोग की ओर से जीत का आधिकारिक ऐलान बाकी है.
November 14, 202514:38 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: समस्तीपुर की 10 सीटों का जानिए रिजल्ट
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: जानिए बिहार में समस्तीपुर की सभी 10 सीटों पर क्या है रिजल्ट.
-समस्तीपुर से जदयू की अश्वमेघ देवी 14 वां राउंड में 15587 वोट से आगे.
-सरायरंजन से जदयू के विजय कुमार चौधरी 10 वें राउंड में 7078 वोट से आगे.
-उजियारपुर से राजद के आलोक कुमार मेहता 17 वां राउंड में 9906 वोट से आगे.
-विभूतिपुर से सीपीआईएम के अजय कुमार 12 वां राउंड में 2329 वोट से आगे.
-कल्याणपुर से जदयू के महेश्वर हजारी 21 वां राउंड में 25316 वोट से आगे.
-वारिसनगर से जदयू के मांजरिक मृणाल 10 वां राउंड में 8446 वोट से आगे.
-मोरवा से राजद के रण विजय साहू 10 वां राउंड में 5318 वोट से आगे.
-मोहिउद्दीननगर से राजद की डॉ. एज्या यादव 13 वां राउंड में 7490 वोट से आगे.
-हसनपुर से जदयू के राज कुमार राय 12 वां राउंड में 12272 वोट से आगे.
-रोसड़ा से बीजेपी के बीरेंद्र कुमार 13 वां राउंड में 28472 वोट से आगे.
November 14, 202514:34 IST
Mahua Chunav Result Live: लालू के दो लाल फंसे, तेजप्रताप भी हार के करीब
Mahua Chunav Result Live: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल चुनाव में फंस चुके हैं. तेजस्वी यादव के साथ-साथ तेजप्रताप यादव भी पीछे चल रहे हैं. महुआ सीट से तेजप्रताप यादव करीब 26563 वोटों से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. महुआ सीट पर लोजपा रामविलास के संजय कुमार सिंह आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर राजद के मुकेश रोशन हैं.
November 14, 202514:31 IST
Raghopur Election Result 2025 LIVE: राघोपुर में फंस गए तेजस्वी, BJP 4829 वोट से आगे
Raghopur Election Result 2025 LIVE: बिहार की राघोपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जहां ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी सतीश कुमार से पीछे हैं.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 30 दौर में से 11 दौर की मतगणना के बाद सतीश कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव से 4829 मतों से आगे हैं. जन सुराज पार्टी के चंचल कुमार 1,264 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. तेजस्वी यादव पिछले 10 साल से इस सीट पर काबिज हैं और उन्होंने 2015 एवं 2020 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के कुमार को हराया था.
November 14, 202514:24 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव में एनडीए 200 पार, राजद में हाहाकार
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे अब आने लगे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने कमाल कर दिया है. बिहार में एनडीए 200 पार करता दिख रहा है. महागठबंधन में इससे हाहाकार मचने के आसार है. वीआईपी हो या प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी, सब फीके नजर आए हैं. कांग्रेस तो अपना पंजा भी फैलाने में संघर्ष कर रही है. चलिए जानते हैं चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट का अपडेट.
भाजपा- 90
भाजपा- 82
राजद- 28
लोजपा (रामविलास)- 20
कांग्रेस-5
एआईएमआईएम-5
हम- 5
November 14, 202514:12 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम, BJP आलाकमान से हुई बात
Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत होती दिख रही है. अभी वाले रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो बिहार में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. अब सवाल है कि क्या नीतीश कुमार को एनडीए सीएम बनाएगा? इसका जवाब अब मिल गया है. जी हां, सूत्रों की मानें तो बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इसे लेकर बीजेपी आलाकमान से बात हो चुकी है.
November 14, 202514:10 IST
Mokama Chunav Result Live: मोकामा सीट का आ गया रिजल्ट, अनंत सिंह की जीत
Anant Singh Mokama Chunav Result: मोकामा विधानसभा सीट पर हार और जीत का रिजल्ट आ गया है. मोकामा सीट पर अनंत सिंह का दबदबा कायम रहा है. JDU के अनंत सिंह 29710 वोटों से जीत चुते हैं. सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनाव हार गई हैं. राजद ने उन्हें मोकामा सीट से अनंत सिंह के खिलाफ उतारा था. चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.
November 14, 202514:06 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट में महागठबंधन धड़ाम, राजद 27 पर सिमटी
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव की राजद की करारी हार होती दिख रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, राजद अभी 27 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. दूसरी ओर भाजपा 91 और जदयू 79 सीटें जीतती नजर आ रही हैं. एनडीए की लहर में महागठबंधन धड़ाम हो गया है. एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा ली है. अगर नतीजे ऐसे ही रहते हैं तो फिर बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत होगी.
November 14, 202514:00 IST
ECI Results Bihar Election 2025 Live Updates: राघोपुर में 10 राउंड के बाद तेजस्वी 3,230 वोटों से पीछे
ECI Results Bihar Election 2025 Live Updates: राघोपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला लगातार कड़ा और कभी-कभी तिरछा होता जा रहा है. राघोपुर में 10वें राउंड की मतगणना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पारिवारिक गढ़ में 36,950 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके भाजपा प्रतिद्वंद्वी सतीश कुमार 40,180 वोटों से आगे चल रहे हैं, जिससे उन्हें 3,230 वोटों की बढ़त मिल गई है, जैसा कि चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों में बताया गया है.
November 14, 202513:57 IST
Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में एनडीए ने किया कमाल, 201 सीटों पर चल रही आगे
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार चुनाव रिजल्ट के रुझानों में एनडीए ने डबल सेंचुरी लगा दी है. एनडीए अब 200 से अधिक सीटों पर जीतत नजर आ रहा है. रुझानों में एनडीए 201 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन 37 सीटों पर धड़ाम हो गया है. यह अपने आप में बड़ी बात है कि एनडीए 200 पार कर चुका है. अगर यह नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह बिहार में एनडीए की आंधी मानी जाएगी.
November 14, 202513:46 IST
Bihar Chunav Result 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर की सभी 11 साीटों पर क्या है रिजल्ट?
Bihar Election Result Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे अब आने लगे हैं. बिहार में मुजफ्फरपुर की 11 सीटों में से ज्यादातर पर एनडीए का दबदबा दिख रहा है. कई ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए की लीड है. चलिए जानते हैं मुजफ्फरपुर की किस सीट पर कौन आगे है.
गायघाट: 13 राउंड की गिनती के बाद JDU की कोमल सिंह 14765 से आगे.
औराई : 17 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की रमा निषाद 34016 वोटों से आगे.
मीनापुर : 14 राउंड के गिनती के बाद JDU के अजय कुशवाहा 24357 से आगे.
बोचहां : 14 राउंड की गिनती के बाद LJPR की बेबी कुमारी 14561 वोटों से आगे.
सकरा : 11 राउंड की गिनती के बाद जदयू के आदित्य 8953 वोटों से आगे.
कुढ़नी : 11 राउंड की गिनती के बाद RJD के सुनील सुमन 2169 से आगे.
मुजफ्फरपुर : 13 राउंड के बाद बीजेपी के रंजन कुमार 15173 वोटों से आगे.
कांटी : 12 राउंड के बाद जदयू के अजीत कुमार 14637 वोटों से आगे.
बरुराज :18 राउंड के बाद बीजेपी के अरुण सिंह 21081 से आगे.
पारु : 13 राउंड के बाद राजद के शंकर यादव 17807 से आगे.
साहेबगंज : 23 राउंड के बाद बीजेपी के राजू सिंह 6829 वोटों से आगे.

1 hour ago
