Last Updated:November 14, 2025, 06:55 IST
Narkatia Chunav Result 2025: नरकटिया (चौरदानो) बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. नरकटिया विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण में है, 2025 चुनाव में शमीम अहमद RJD, विशाल कुमार JDU, लाल बाबू प्रसाद जन सुराज प्रमुख उम्मीदवार हैं, मतदान 11 नवंबर को हुआ था.
नरकटिया विधानसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार. (News18)Narkatia Chunav Result 2025: नरकटिया (चौरदानो) बिहार के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है. यह पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और इसमें बनजारिया, छौड़ादानो (नरकटिया) और बंकेठा जैसे समुदायिक विकास खंड शामिल हैं. बता दें कि, नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 300158 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 160853 पुरुष, 139302 महिलाएं और 3 थर्ड जेंडर के मतदाता थे. वहीं, 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 287950 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 152774 पुरुष, 135172 महिलाएं और 4 थर्ड जेंडर के मतदाता थे.
नरकटिया बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है. नरकटिया की सीमा पांच अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से लगती है.यह निर्वाचन क्षेत्र लगभग 346.88 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि, नरकटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 63.4% मतदान हुआ था.
नरकटिया में 2020 में ये था जीत का अंतर
2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, इस सीट पर RJD के शमीम अहमद ने JDU के श्याम बिहारी प्रसाद को 27791 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 15.17% वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर RJD के शमीम अहमद को 46.69% वोट शेयर मिला था.
2025 के प्रमुख उम्मीदवार (नरकटिया सीट से)
शमीम अहमद (आरजेडी) वर्तमान विधायक
विशाल कुमार (जेडी (यू))
लाल बाबू प्रसाद (जन सुराज)
बता दें कि इनके अलावा, नरकटिया सीट से कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. बता दें कि, रक्सौल एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आती है. यहां पिछले चुनाव में आरजेडी और जेडीयू प्रत्याशी में सीधी टक्कर देखने को मिली थी. फिलहाल रक्सौल सीट पर आरजेडी से शमीम अहमद विधायक हैं, जो 2025 के चुनाव में फिर से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...और पढ़ें
ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क...
और पढ़ें
First Published :
November 14, 2025, 06:55 IST

1 hour ago
