Live: संसद में SIR पर आज फिर होगा बवाल, वित्तमंत्री पेश करेंगी नया एक्साइज बिल

53 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 10:06 IST

Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की कार्यवाही जहां SIR को लेकर विपक्षी इंडिया ब्लॉक के हंगामे की भेंट चढ़ गई. वहीं आज भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार है...और पढ़ें

 संसद में SIR पर आज फिर होगा बवाल, वित्तमंत्री पेश करेंगी नया एक्साइज बिल

संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी आज SIR पर भारी बवाल के आसार हैं. (फाइल फोटो)

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामा और बार-बार स्थगन देखने को मिला. विपक्ष ने वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर भारी विरोध दर्ज कराया और राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. वहीं सरकार की ओर से साफ किया गया कि SIR पर चर्चा से परहेज़ नहीं है, लेकिन इसके लिए समयसीमा तय नहीं की जा सकती.

वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन के सांसद आज भी SIR के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे. विपक्षी सांसद आज सुबह 10:30 बजे संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन करने वाले हैं. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बताया कि INDIA गठबंधन ने सोमवार को फैसला किया कि SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा की मांग को और तेज किया जाएगा.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्र सरकार लोकसभा में केंद्रीय एक्साइज (संसोधन) विधेयक 2025 पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बिल के जरिये तंबाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगी. पहले दिन ही वित्त मंत्री दो बिल पेश कर चुकी हैं, जिनका मकसद तंबाकू, पान मसाला जैसे ‘sin goods’ पर लगने वाले सेस को दोबारा संगठित करना है, क्योंकि GST क्षतिपूर्ति उपकर जल्द खत्म होने वाला है.

December 2, 202510:06 IST

Parliament Winter Session Live: संसद सत्र का आज दूसरा दिन, SIR पर फिर होगा बवाल

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज शुरू है. सोमवार को सत्र के पहले ही दिन वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे, नारेबाज़ी और लगातार मांगों के बीच लोकसभा और राज्यसभा कई बार स्थगित करनी पड़ीं. विपक्ष SIR पर तत्काल बहस की ज़िद पर अड़ा रहा.

विपक्षी INDIA गठबंधन ने एलान किया है कि वह आज से संसद परिसर के ‘मकर द्वार’ पर विरोध-प्रदर्शन शुरू करेगा. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने साफ कहा है कि SIR चुनावी सुधारों से जुड़ा बेहद अहम मुद्दा है और इस पर संसद में विस्तृत चर्चा तुरंत होनी चाहिए.

विपक्षी सांसदों का आरोप है कि चुनावी नामावली के इस नए पुनरीक्षण ने नागरिकों के वोटर अधिकारों को प्रभावित किया है. कांग्रेस का दावा है कि बिहार में 62 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए, और अब यह प्रक्रिया 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जा रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 02, 2025, 09:59 IST

homenation

Live: संसद में SIR पर आज फिर होगा बवाल, वित्तमंत्री पेश करेंगी नया एक्साइज बिल

Read Full Article at Source