Live: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी थी उमर की कार, CCS की बैठक आज

3 hours ago

Live now

Last Updated:November 12, 2025, 09:17 IST

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट में 13 लोगों की मौतें हुई है. अब तक 20 घायल हुए हैं. इसकी जांच एनआईए को मिली है. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ाव सामने आ...और पढ़ें

 अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी थी उमर की कार, CCS की बैठक आज

दिल्ली विस्फोट की अब तक की जांच से पता चला है कि डॉक्टर उमर ने ही इस विस्फोट को अंजाम दिया.

Delhi Lal Qila Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम में हुए एक कार विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस बीच मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. अब तक की जांच से यह पता चला है कि इस विस्फोट का संबंध सोमवार को ही पकड़े गए फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया है. इस मॉड्यूल में कई डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था. अब तक की जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस मॉड्यूल का सदस्य डॉक्टर उमर मोहम्मद ने पैनिक में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इस बीच पीएम मोदी ने कहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने भूटान से दुनिया के संदेश देते हुए स्पष्ट कहा कि इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी आज स्वदेश लौट आएंगे. इसके बाद ब्लास्ट के मसले को देखते हुए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक होगी. इस घटना से जुड़े तमाम अपडेट के लिए आप हमारे साथ इस ब्लॉग में बने रहिए. हम आपको पल-पल की जानकारी से अपडेट कराते रहेंगे.

November 12, 2025 09:17 IST

Delhi Car blast Live Update: अरुणा आसिफ अली मार्ग पर 30-40 मिनट खड़ी थी कार

Delhi Car blast Live Update: ब्लास्ट से पहले अरुणा आसिफ अली रोड पर भी करीब 30 से 40 मिनट तक i20 कार खड़ी नजर
आई है. उमर उस वक्त भी कार में बैठा हुआ था और अकेला था. उमर ने अपना फोन 31 अक्टूबर को स्विच ऑफ कर लिया था और उसकी लास्ट लोकेशन फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी में पाई गई है. अब तक के CCTV फुटेज और रूट की मैपिंग में उमर फोन इस्तेमाल करते हुए भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि क्या पहले से सब कुछ तय था कि बिना फोन के लाल किले तक विस्फोटक लेकर जाना है या फिर उमर कोई दूसरा सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था और ब्लास्ट में वो फोन भी नष्ट हो गया. हर एंगल पर जांच जारी है.

November 12, 2025 09:12 IST

Delhi Car blast Live Update: धमाके से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट से कई मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फट गई. कई की मौके पर मौत और कई गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ा. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शवगाह में अब तक आठ मृतकों की पहचान हुई है. सभी पहचान किए गए शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. कुछ की मौत का कारण विस्फोट में लगी गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहाना है.

November 12, 2025 08:55 IST

Delhi Car blast Live Update: 10 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी रही i20 कार

Delhi Car blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध डॉ. उमर की i20 कार पिछले 10 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी थी. यह कार डॉ. मुजम्मिल की स्विफ्ट के बगल में पार्क थी, जो डॉ. शाहीना के नाम पर रजिस्टर्ड है. शक है कि i20 कार 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक वहीं पार्क रही. कार 29 अक्टूबर को खरीदी गई थी और उसी दिन पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट के लिए बाहर ले जाई गई, सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग नजर आ रहे हैं,

November 12, 2025 08:53 IST

Delhi Car blast Live Update: वीडियो में दिखा उमर का साथी

Delhi Car blast Live Update: फरीदाबाद सेक्टर 37 का एक और CCTV सामने आया है जिसमें आतंकी उमर भागता नजर आ रहा है. फिर उसका एक साथी जिसके पीठ पर बैग है, वो भी उसके साथ जाते हुए नजर आ रहा है. बैग वाला शख्स तारिक बताया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और उमर का करीबी.

First Published :

November 12, 2025, 08:42 IST

homenation

Live: अल-फलाह यूनिवर्सिटी में 10 दिनों से खड़ी थी उमर की कार, CCS की बैठक आज

Read Full Article at Source