Gujarat Elections Result 2022: लाठी विधानसभा सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का राज है.
Lathi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. लाठी विधानसभा सीट (Lathi Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
अमरेली जिले और अमरेली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लाठी विधानसभा सीट पर सालों तक बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी के हाथों से ये सीट झटक ली थी. 2017 के चुनावों में भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत कायम रखी थी. अब आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनावों में एंट्री के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये सीट किसके खाते में जाती है.
इस सीट पर कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक वीरजीभाई थुम्मर (Virjibhai Thummar) पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने जनकभाई पुनाभाई तलावीया (Janakbhai Punabhai Talaviya) और आम आदमी पार्टी ने जयसुखभाई डेतरोजा (Jaysukhbhai Detroja) पर सियासी दांव खेला है.
2017 में भी कांग्रेस ने मारी बाजी-
2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस ने इस सीट पर दूसरी बार विजय पताका लहराया था. 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वीरजीभाई थुम्मर को कुल 64,743 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि बीजेपी प्रत्याशी गोपालभाई को केवल 55,400 वोट ही मिले थे. दोनों के बीच हार-जीत का अंतराल 9343 वोटों का रहा था.
लाठी सीट पर 2.23 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं-
लाठी विधानसभा सीट पर कुल 223663 वोटर्स हैं. कुल वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या 107510 है. जबकि पुरुष वोटर्स की संख्या 116153 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 06:00 IST