Kumhrar ECI Result: कांग्रेस, जेएसपी को धूल चटा, कुम्हरार सीट पर BJP के....

2 hours ago

Last Updated:November 14, 2025, 19:19 IST

kumhrar Chunav Result live: कुम्हरार विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आज आ रहा है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. यहां BJP ने मौजूदा व‍िधायक अरुण कुमार सिन्हा की जगह संजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जबक‍ि कांग्रेस से इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी और BSP से डॉ. उमाकांत पाठक मैदान में हैं. वहीं जनसुराज पार्टी ने केसी स‍िन्‍हा को ट‍िकट दी है. बॉलीवुड अभि‍नेता और सांसद शत्रुघ्‍न सि‍न्‍हा ने भी केसी को ज‍िताने की अपील की है.

 कांग्रेस, जेएसपी को धूल चटा, कुम्हरार सीट पर BJP के....Kumhrar ECI result: कुम्‍हरार सीट पर एक बार फ‍िर बीजेपी की जीत तय द‍िखाई दे रही है.

Kumhrar ECI result: बिहार की राजधानी पटना साहिब की 7 विधानसभाओं में से एक कुम्हरार में आज चुनाव नतीजों में बीजेपी ने बाजी मार ली. एनडीए की ओर से भाजपा के संजय कुमार स‍िन्‍हा ने 100485 वोट हास‍िल क‍िए, जबक‍ि कांग्रेस के इंद्रदीप कुमार को बस 52961 वोट म‍िले. इस तरह करीब 47524 वोटों के अंतर से बीजेपी की जीत हुई. बता दें क‍ि माहौल को देखते हुए बीजेपी ने इस बार रणनीत‍ि में बदलाव करते हुए मौजूदा व‍ि‍धायक को ट‍िकट नहीं दी थी और संजय को उतारा था, जो काम कर गया.

एत‍िहास‍िक द्रष्टि से खास होने के साथ ही यह राजनीतिक लिहाज से भी कुम्‍हरार सीट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी के अरुण कुमार सिन्हा मौजूदा विधायक हैं और केंद्रीय मंत्री रह चुके बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद यहां के सांसद हैं. इस विधानसभा सीट पर कायस्थ जाति का वर्चस्व है. ब‍िहार चुनाव र‍िजल्‍ट की लाइव अपडेट देखें यहां….

2008 से पहले कुम्हरार विधानसभा को पटना मध्य विधानसभा के नाम से जाना जाता था लेकिन परिसीमन के बाद इसका नाम बदलकर कुम्हरार विधानसभा रख दिया गया. यह वही जगह है जो कभी मगध राज्‍य की राजधानी पाटल‍िपुत्र बनी थी इस सीट पर पिछले 3 चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार जीत हासिल की है. हालांकि बीजेपी ने मौजूदा विधायक को टिकट न देकर इस बार दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

इस सीट पर बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी भी तीन बार चुनाव जीत का परचम लहरा चुके हैं.

यहां से कौन हैं उम्मीदवार
भाजपा ने इस बार पांच बार के अपने विधायक अरुण कुमार सिन्हा के बजाय संजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है. जबकि महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी हैं. बहुजन समाज पार्टी ने यहां से डॉ. उमाकांत पाठक को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने भी यहां अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. जनसुराज ने प्रत्याशी डॉक्टर केसी सिन्हा को मैदान में उतारा है. इन्हें बॉलीवुड अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी समर्थन दिया है.

साल 2020 के चुनावों में ये था नतीजा
2020 के विधानसभा चुनावों में कुम्हरार सीट पर भाजपा के उम्‍मीदवार अरुण कुमार सिन्हा ने बड़े मतों से जीत दर्ज की थी. अरुण को 81,400 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी के धर्मेंद्र कुमार को हराया था, इन्हें 54,937
वोट मिले थे.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 07:58 IST

homebihar

Kumhrar ECI Result: कांग्रेस, जेएसपी को धूल चटा, कुम्हरार सीट पर BJP के....

Read Full Article at Source