खंभात विधानसभा सीट पर 27 सालों से बीजेपी कोई भी चुनाव नहीं हारी है.
Khambhat Assembly Election Result 2022: खंभात विधानसभा सीट (Khambhat Assembly Seat) आणंद जिला के अंतर्गत आती है. खंभात विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट पर भाजपा वर्चस्व रहा है. 2022 के चुनाव में बीजेपी ने सीटिंग विधायक महेशभाई कन्हैयालाल रावल (Maheshbhai Kanhaiyalal Raval) पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने अरविंद चिराग पटेल (Arvind Chirag Patel) और आम आदमी पार्टी ने अरुण गोहिल (Arun Gohil) को बीजेपी का किला भेदने का मौका दिया है. इस सीट पर किसे जीत और किसे हार मिलेगा ये अब से कुछ ही देर में मालूम हो जायेगा.
27 सालों से बीजेपी का रहा है एकक्षत्र अधिकार
2017 खंभात विधानसभा चुनाव में बीजेपी से विजयी रहे महेशकुमार कन्हैयालाल रावल (मयूर रावल) को 71,459 वोट मिले थे. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस के उम्मीदवार पटेल खूशमनभाई शांतिलाल को 69,141 वोट प्राप्त हुए थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 2,318 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 के चुनाव में भाजपा के संजय कुमार रमनभाई पटेल को 74,761 मत पड़े थे जबकि कांग्रेस के चुदासमा सैंडिपीस वजूभा को दूसरे स्थान पर 59,375 मत मिले थे. दोनों के बीच जीत हार 15,386 मतों के अंतराल से हुई थी.
2 लाख से ज्यादा हैं कुल मतदाता
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार खंभात विधानसभा सीट (Khambhat Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 233420 है. इनमें 120697 पुरूष और 112722 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या कुल 1 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Elections
FIRST PUBLISHED :
December 08, 2022, 06:06 IST