Last Updated:December 02, 2025, 08:12 IST
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिल्ली सरकार मुफ्त फेशनल कोचिंग देने जा रही है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली के 2200 2200 मेधावी छात्रों को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के अंतर्गत मुफ्त प्रोफेशनल कोचिंग दी जा रही है. इनमें लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित हैं. इन बच्चों को दिल्ली के टॉप कोचिंग सेंटर क्लासेज देंगे.
NEET JEE Free Coaching: दिल्ली सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री नीट जेईई की कोचिंग दे रही है. JEE-NEET-CA-CUET free Coaching Delhi govt: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के सपनों की उड़ान में अब दिल्ली सरकार अहम रोल निभाने जा रही है. महंगे कोचिंग संस्थानों की फीस देने में असमर्थ बच्चे अब जेईई, नीट, क्लैट, सीए और सीयूईटी जैसे कोर्सेज की प्रोफेशनल कोचिंग ले सकेंगे. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने इन बच्चों के लिए न केवल क्लासरूम कोचिंग, बल्कि ऑनलाइन कोचिंग और पढ़ाई का सभी सामान देने का भी ऐलान किया है.इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी है.
दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2200 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत मुफ्त प्रोफेशनल कोचिंग देगी. शिक्षा मंत्री सूद ने कहा कहा कि इस मिशन का उद्धेश्य मेधावी बच्चों के बड़े-बड़े सपनों को उड़ान देना और भविष्य के लिए स्कूल तैयार करना है. इस दौरान इन बच्चों की मानसिक सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा. मंत्री सूद के मुताबिक इस योजना के लिए बजट में 21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
लड़कियों के लिए कितना आरक्षण
दिल्ली सरकार ने 2200 सीटों में से लड़कियों के लिए सीटें आरक्षित करने का फैसला किया है. JEE, NEET, सीए फाउंडेशन कोर्स, CLAT में से लड़कियों के लिए 50 सीटें हर कोर्स में आरक्षित करने का फैसला किया है. जबकि दिल्ली-यूनिवर्सिटी सहित देशभर की यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले CUET-UG कोर्स के लिए कुल 1,000 बच्चों को मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी. इनमें 150 सीटें लड़कियों के लिए पूरी तरह रिजर्व हैं.
कौन से संस्थान देंगे कोचिंग
दिल्ली सरकार ने इन बच्चों को कोचिंग देने के लिए दिल्ली के नामी टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ समझौता किया है. दिल्ली के चार संस्थान आकाश इंस्टिट्यूट, नारायणा एकेडमी, केडी कैंपस
और रविंद्र इंस्टिट्यूट मिलकर कोचिंग देंगे.
कब कराई जाएगी कोचिंग
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों को स्कूल के बाद और वीकेंड पर क्लासरूम कोचिंग और लाइव क्लासेस के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. इन छात्रों को सरकार की ओर से पढ़ाई का सामान, टेस्ट सीरीज आदि चीजें मुफ्त दी जाएंगी.
26 नवंबर से शुरू हुईं कक्षाएं
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह दिल्ली के सरकारी शिक्षा का टर्निंग पॉइंट है. अभी-अभी 30 अक्टूबर को CET-2025 परीक्षा हुई थी जिसमें 62,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसकी काउंसलिंग हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 से फिजिकल क्लासेस भी शुरू हो गई हैं. उन्होंने आगे कहा कि पढ़ाई सिर्फ नंबरों की नहीं होती, यह मानसिक सुकून, सम्मान और इंसानियत की भी होती है. ऐसे में दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले स्मार्ट क्लासरूम और बच्चों के दिल के करीब वाली शिक्षा व्यवस्था बना रही है ताकि हर बच्चे को बराबर का मौका मिले.
उन्होंने कहा कि विद्या शक्ति मिशन एक आंदोलन है जो दिल्ली में मौजूद प्रतिभा को आगे बढ़ाएगा, बच्चों की मेंटल हेल्थ की रक्षा करेगा और दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों का असली पोटेंशियल बाहर लाएगा.
About the Author
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 02, 2025, 08:12 IST

44 minutes ago
