Last Updated:December 07, 2025, 07:57 IST
इंडिगो संकट ने देश को झकझोर कर रख दिया. पांच दिनों में हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल होने और एयरपोर्ट पर मचे अफरा तफरी और चीख पुकार से पूरा देश हिल गया. फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से लोग बेहाल हो गए. एयरपोर्ट से ...और पढ़ें

इंडिगो फ्लाइट संकट का पांचवा दिन.
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और कोलकाता देशभर के तमाम एयरपोर्ट बस स्टैंड जैसी स्थिति बनी गई थी. एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किससे सवाल पूछे, क्या करें, कहां जाएं? कंफ्यूजन में लोग लाचार होकर एयरपोर्ट पर बैठ गए. कई वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों का कहना है कि वे घर भी जाना चाहते हैं, मगर एयरलाइंस ने उनके कीमती सामानों बैग ले लिया था. हालांकि, बीती रात डीजीसीए ने इंडिगो को सो-कॉज नोटिस जारी किया है, तो सरकार ने इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से बेतहाशा बढ़े किराये पर लगाम लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 07, 2025, 07:57 IST

2 hours ago
